Latest Hindi Banking jobs   »   RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स रीजनिंग डेली मॉक...

RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स रीजनिंग डेली मॉक : 9 जनवरी 2020 ; पजल और बैठक व्यवस्था

RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स रीजनिंग डेली मॉक : 9 जनवरी 2020 ; पजल और बैठक व्यवस्था | Latest Hindi Banking jobs_3.1

तार्किक क्षमता बैंकिंग परीक्षा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जो अच्छी तरह से स्कोरिंग के लिए महत्वपूर्ण है।यह खंड प्रश्नों को हल करते समय किसी व्यक्ति के तर्क का परीक्षण करता है। प्रश्न के पैटर्न को क्रैक करने की आपकी तार्किक क्षमता की स्पष्टता पर एक अच्छा अंक निर्भर करता है। यह केवल तभी प्राप्त किया जा सकता है जब आप बिना असफल हुए रोजाना अभ्यास करें। और यह आप  Bankersadda  पर रोजाना प्रदान की जाने वाली रीजनिंग क्विज से और RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा के लिए  बेहतर स्टडी प्लान एवं एक सही स्ट्रेटजी से संभव है। आज (9 जनवरी 2020) की क्विज RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा 2019 में पूछे जाने वाले महत्त्वपूर्ण विषयों पर आधारित है। यह प्रश्नोत्तरी पजल और बैठक व्यवस्था के प्रश्नों पर आधारित है



Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.

सात व्यक्ति एक इमारत की सात विभिन्न मंजिलों पर रहते हैं. सबसे नीचे वाली मंजिल की संख्या 1  है और सबसे शीर्ष वाली मंजिल की संख्या 7 है. उनमें से प्रत्येक को विभिन्न रंग पसंद हैं अर्थात काला, पीला, गुलाबी, हरा, नारंगी, सफ़ेद और लाल लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों.  
गुलाबी रंग पसंद करने वाले व्यक्ति और Q के म्ध्य दो व्यक्ति रहते हैं. N एक सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है. P, M के ठीक नीचे रहता है. वह व्यक्ति जिसे पीला रंग पसंद है वह काले रंग को पसंद करने वाले के ऊपर रहता है लेकिन ठीक ऊपर नहीं. N को गुलाबी रंग पसंद है. Q और R के मध्य एक व्यक्ति रहता है. Q, R के ऊपर रहता है. वह व्यक्ति जिसे हरा रंग पसंद है वह दूसरी मंजिल पर रहता है. P को हरा रंग पसंद नहीं है. S, N के ऊपर रहता है और उसे लाल और पीला रंग पसंद नहीं है. सफ़ेद और काला पसंद करने वाले व्यक्तियों के मध्य एक व्यक्ति रहता है. S को सफ़ेद रंग पसंद नहीं है. वह व्यक्ति जिसे पीला रंग पसंद है वह सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है. O को लाल रंग पसंद नहीं है.

Q1. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति को लाल रंग पसंद है?
(a) N
(b) S
(c) M
(d) P
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. M को निम्नलिखित में से कौन सा रंग पसंद है?
(a) सफ़ेद
(b) गुलाबी
(c) पीला
(d) हरा
(e)नारंगी
Q3. N और O के मध्य कितने व्यक्ति रहते हैं?
(a) पांच
(b) तीन
(c) चार
(d) एक
(e) कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से एक जैसे हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं, आपको उस विकल्प का चयन करना है जो इस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) R
(b) Q
(c) P
(d) S
(e) M
Q5. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति को काला रंग पसंद है?
(a) Q
(b) M
(c) O
(d) R
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
आठ व्यक्ति एक वर्गकार मेज के चारो ओर इस प्रकार बैठे हैं जिस से चार व्यक्ति चारो कोनो पर बैठे हैं और एक व्यक्ति प्रत्येक भुजा पर बैठा है. उनमें से कुछ केंद्र की ओर और कुछ केंद्र से बाहर की ओर उन्मुख हैं. एक दिशा की ओर उन्मुख दो से अधिक व्यक्ति साथ नहीं बैठे हैं.
R, X के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है, जो केंद्र से बाहर की ओर उन्मुख है. V, R के विपरीत बैठा है. U, T के विपरीत बैठा है और T मेज के कोने पर नहीं बैठा है. Y, W के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. Y, R का निकटतम पडोसी नहीं है. Z उस व्यक्ति के ठीक दायें बैठा है जो U के दायें से चौथे स्थान पर बैठा है.
Q6. निम्नलिखित में से कौन Y के ठीक दायें बैठा है?
(a) T
(b) U
(c) V
(d) R
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. कितने व्यक्ति केंद्र की ओर उन्मुख हैं?
(a) तीन
(b) चार
(c) दो
(d) चार से अधिक
(e) कोई नहीं 
Q8. निम्नलिखित में से कौन R के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) U
(b) W
(c) Z
(d) X
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. X के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(a) X, V के ठीक दायें बैठा है
(b) X, W के विपरीत बैठा है
(c) T, X के ठीक बाएं बैठा है
(d) X और Z के मध्य तीन व्यक्ति बैठे हैं
(e) कोई सत्य नहीं है
Q10. R, Y से किस प्रकार संबंधित है?
(a) दायें से तीसरा 
(b) दायें से चौथा
(c) दायें से पांचवां
(d) दायें से दूसरा
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक रैखिक पंक्ति में एक निश्चित संख्या में व्यक्ति बैठे हैं. उनमें से प्रत्येक उत्तर की ओर उन्मुख है. G, F के दायें दूसरे स्थान पर बैठा है. G और P के मध्य चार व्यक्ति बैठे हैं. P और H के म्ध्य तीन व्यक्ति बैठे हैं. Y, G का निकटतम पडोसी है. H और M के मध्य उतने ही व्यक्ति बैठे हैं जितने M और Y के मध्य बैठे हैं. H पंक्ति के किसी एक अंतिम छोर पर बैठा है. L, M के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. L पंक्ति के किसी एक अंतिम छोर से चौथे स्थान पर बैठा है.
Q11. पंक्ति में कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) 11
(b) 13
(c) 12
(d) 14
(e) इनमें से कोई नहीं
L1Difficulty1
QTags Linear seating arrangement
Q12. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति G के ठीक बाएं बैठा है?
(a) Y
(b) F
(c) L
(d) Y
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. H और F के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) चार
(b) दो
(c) चार से अधिक
(d) तीन
(e) कोई नहीं
Q14. निम्नलिखित में से कौन दायें छोर से नौवें स्थान पर बैठे व्यक्ति के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) Y
(b) F
(c) L
(d) G
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. यदि O, M के बाएं से चौथे स्थान पर बैठा है तो O, Y से किस प्रकार संबंधित है?
(a) बाएं से तीसरा
(b) बाएं से सातवाँ
(c) दायें से छठा
(d) दायें से दूसरा 
(e) इनमें से कोई नहीं
solution:

Solution(1-5):
RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स रीजनिंग डेली मॉक : 9 जनवरी 2020 ; पजल और बैठक व्यवस्था | Latest Hindi Banking jobs_4.1

S1.Ans(d)
S2.Ans(c)
S3.Ans(b)
S4.Ans(e)
S5.Ans(d)

Solution(6-10):

RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स रीजनिंग डेली मॉक : 9 जनवरी 2020 ; पजल और बैठक व्यवस्था | Latest Hindi Banking jobs_5.1

S6.Ans(b)
S7.Ans(b)
S8.Ans(e)
S9.Ans(b)
S10.Ans(a)

Solution(11-15):
RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स रीजनिंग डेली मॉक : 9 जनवरी 2020 ; पजल और बैठक व्यवस्था | Latest Hindi Banking jobs_6.1

S11.Ans(c)
S12.Ans(c)
S13.Ans(c)
S14.Ans(e)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *