Latest Hindi Banking jobs   »   Daily GK Update 31 January 2020:...

Daily GK Update 31 January 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi

Daily GK Update 31 January 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1

सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 31 जनवरी की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं !




अर्थव्यवस्था 

1. आर्थिक सर्वेक्षण 2020: Economic Survey के मुख्य बिंदु

Daily GK Update 31 January 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज (31 जनवरी 2020) संसद में आर्थिक सर्वेक्षण 2019-20 पेश किया। इस वर्ष का आर्थिक सर्वेक्षण मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णमूर्ति वी सुब्रमण्यन द्वारा तैयार किया गया है।

इस रिपोर्ट के बाद एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी जिसमें मुख्य आर्थिक सलाहकार और उनकी टीम अगले वित्तीय वर्ष के आर्थिक रोडमैप पर चर्चा करेगी। ये सर्वेक्षण पिछले वर्ष देश की अर्थव्यवस्था में हुए विकास की समीक्षा है। इस सर्वेक्षण में पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान सरकार द्वारा किए गए प्रमुख विकास कार्यक्रमों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया जाता है। साथ ही इसमें सरकार की मुख्य नीतिगत पहलों का भी विवरण दिया जाता है।

आर्थिक सर्वेक्षण 2019-20 की अधिक जानकारी के लिए: Click here 

अंतरराष्ट्रीय समाचार 

2. डोनाल्ड ट्रम्प ने USMCA नॉर्थ अमेरिकी व्यापार समझौते पर किए हस्ताक्षर

Daily GK Update 31 January 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कनाडा और मेक्सिको के साथ नए संयुक्त राज्य अमेरिका-मेक्सिको-कनाडा समझौते (USMCA) नॉर्थ अमेरिकी व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

उपरोक्त समाचार से सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति: डोनाल्ड ट्रम्प; राजधानी: वाशिंगटन, डी.सी.

नियुक्तियां

3. आरबीआई ने कार्यकारी निदेशक जनक राज को बनाया MPC का सदस्य 

Daily GK Update 31 January 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1
Tभारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने अपने कार्यकारी निदेशक जनक राज को मौद्रिक नीति समिति (Monetary Policy Committee) का सदस्य नियुक्त किया है। इनकी नियुक्ति एम डी पात्रा के स्थान पर गई हैं, जिन्हें हाल ही में आरबीआई का उप-गवर्नर पदोन्नत किया गया हैं।

पुरस्कार

4. थियेटर कलाकार संजना कपूर को मिला फ्रांस का विशेष सम्मान   
Daily GK Update 31 January 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1
थिएटर जानी-मानी हस्ती संजना कपूर को थिएटर के क्षेत्र में दिए उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रतिष्ठित फ्रांसीसी सम्मान शेवेलियर डन्स लोर्रे देस आर्ट्स एट देस लेट्रेस (नाइट ऑफ द ऑर्डर ऑफ आर्ट्स एंड लेटर्स) Chevalier dans lOrdre des Arts et des Lettres (Knight of the Order of Arts and Letters) से सम्मानित किया गया।

रक्षा समाचार

5. भारत-बांग्लादेश संयुक्त अभ्यास SAMPRITI-IX:  मेघालय में किया जाएगा आयोजित
Daily GK Update 31 January 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1
भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाला संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास SAMPRITI-IX का 9 वां संस्करण मेघालय के उमरोई में आयोजित किया जाएगा।

उपरोक्त समाचार से सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • बांग्लादेश की प्रधान मंत्री: शेख हसीना; राजधानी: ढाका; मुद्रा: टका

व्यापार समाचार

6. Google भारतीयों की समाचार साक्षरता को बढ़ाने के लिए देगा एक मिलियन डॉलर का अनुदान

Daily GK Update 31 January 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1
गूगल ने भारत के नागरिकों में समाचार साक्षरता (news literacy among Indians) बढ़ाने के लिए एक मिलियन अमरीकी डॉलर की अनुदान राशि देने की घोषणा की हैं। अनुदान राशि से वरिष्ठ रिपोर्टर्स और पत्रकारों का एक मजबूत नेटवर्क तैयार किया जाएगा, जो भारत में जाली समाचारों (fake news) को बंद करने की दिशा में कार्य करेगा।

उपरोक्त समाचार से सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • Google CEO: सुंदर पिचाई; स्थापित: 4 सितंबर 1998

खेल समाचार

7. रानी रामपाल ‘वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर’ का खिताब जीतने वाली बनी पहली खिलाड़ी

Daily GK Update 31 January 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1
भारतीय महिला टीम की कप्तान रानी रामपाल प्रतिष्ठित ‘वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर’ पुरस्कार 2019  जीतने वाली विश्व की पहली हॉकी खिलाड़ी बन गईं।


निधन

8. पद्म श्री से सम्मानित लेखक तुषार कांजीलाल का निधन

Daily GK Update 31 January 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1
जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता, पर्यावरणविद्, शिक्षाविद् और लेखक तुषार कांजीलाल का निधन। तुषार कांजीलाल को भारत सरकार द्वारा वर्ष 1986 में देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म श्री से सम्मानित किया गया था। 


महत्वपूर्ण दिन

9. World Leprosy Day: विश्व कुष्ठ दिवस, कुष्ठ रोग जैसा आप सोचते हैं वैसा नहीं

Daily GK Update 31 January 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1
भारत में प्रत्येक वर्ष महात्मा गांधी की पुण्यतिथि 30 जनवरी को विश्व कुष्ठ दिवस (World Leprosy Day) मनाया जाता है, जिनकी हत्या आज के ही दिन 1948 में कर की गई थी। जबकि World Leprosy Day विश्व कुष्ठ दिवस, कुष्ठ रोगों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हर साल जनवरी के अंतिम रविवार को मनाया जाता है। वर्ष 2020 के World Leprosy Day का विषय Leprosy isn’t what you think” है।

विविध

10. आइमर नून ऑस्कर गेस्ट-सेगमेंट में ऑर्केस्ट्रा की अगुवाई करने वाली होंगी पहली महिला

Daily GK Update 31 January 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1
आयरिश संगीतकार (composer) आइमर नून (Eimear Noone) ऑस्कर गेस्ट-सेगमेंट (अतिथि-भाग) में ऑर्केस्ट्रा दल की अगुवाई करने वाली पहली महिला होंगी।
Watch Current Affairs Headlines-

 

All the Best BA’ians for RBI Assistant Prelims!

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *