Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS क्लर्क मेंस क्वांट क्विज़ 17...

IBPS क्लर्क मेंस क्वांट क्विज़ 17 जनवरी 2020 : Caselet, Data Sufficiency and Word Problems

IBPS क्लर्क मेंस क्वांट क्विज़ 17 जनवरी 2020 : Caselet, Data Sufficiency and Word Problems | Latest Hindi Banking jobs_2.1

आप IBPS क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा के विश्लेषण आप यहाँ देख सकते हैं। विश्लेषण करने के पश्चात उम्मीदवार अपने प्रयास का मूल्यांकन करना चाहिए कि वह प्रीलिम्स में सफल होगा या नहीं, अगर आपने विश्लेषण किया है और आपको उम्मीद है की आप इस परीक्षा में सफलता  प्राप्त कर सकते हैं तो आपको मेंस की तैयारी अभी से शुरू कर देना चाहिए। यहाँ (17 जनवरी 2020) IBPS क्लर्क मेंस के संख्यात्मक डेली मॉक में Caselet, Data Sufficiency and Word Problems आदि विषय की जानकारी प्रदान की जा रही है:


Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

 अनुराग (x + y) घंटों के लिए कार्य करता है और कुल 12000 की राशि अर्जित करता है. उसने इस राशि का 20% सरकारी दिनांकित प्रतिभूतियों पर निवेश किया और शेष 10 से अधिक महीनों के लिए किसी अन्य व्यक्ति वीर के साथ व्यापार में निवेश किया (वीर ने महीनों के समेकित मान के लिए निवेश किया). व्यापारिक साझेदारी में अनुराग का वीर से निवेश का अनुपात 3: 4 है.
अनुराग व्यापारिक निवेश के बाद हॉलिडे ट्रिप की योजना बनाता है और जब वह 30 किमी/घंटा की गति से यात्रा करता है तो उसे गंतव्य तक पहुंचने में x घंटे लगते हैं लेकिन जब वह 40 किमी/घंटा की गति से यात्रा करता है, तो उसे समान दूरी तय करने में y घंटे लगते हैं. 
आरम्भ से अंत तक 480 किमी की कुल दूरी तय की जाती है.
छुट्टियों के गंतव्य पर पहुंचने पर उन्होंने ताश का खेल (पोकर) खेला. उसने 52 कार्ड के पैक से एक के बाद एक दो कार्ड निकाले और यदि वह एक बादशाह निकालता है, तो वह लॉटरी जीत जाता है.
Q1. वर्ष के अंत में अनुराग के लाभांश का वीर के लाभांश से अनुपात कितना है?
(a) 4 : 3
(b) 3 : 4
(c) 16 : 11
(d) 11 : 16
(e) b और d दोनों
Q2. x का मान कितना है?
(a) 8
(b) 4
(c) 6
(d) 10
(e) 5
IBPS क्लर्क मेंस क्वांट क्विज़ 17 जनवरी 2020 : Caselet, Data Sufficiency and Word Problems | Latest Hindi Banking jobs_3.1
IBPS क्लर्क मेंस क्वांट क्विज़ 17 जनवरी 2020 : Caselet, Data Sufficiency and Word Problems | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q6. शब्द AMERICAN के वर्णों को ऐसे कितने तरीकों से व्यवस्थित किया जा सकता है जिसमें शब्द स्वर से आरम्भ हो और व्यंजन पर समाप्त हो?
(a) 2880
(b) 8640
(c) 11520
(d) 7560
(e) 5760
Q7. एक वृत्त-A की परिधि, एक वर्ग के परिमाप का 11/7 गुना है. वर्ग का क्षेत्रफल 784 वर्ग सेमी है. एक अन्य वृत्त-B का क्षेत्रफल क्या है, जिसका व्यास, वृत्त-A की त्रिज्या का आधा है?
(a) 38.5 वर्ग सेमी
(b) 156 वर्ग सेमी 
(c) 35.8 वर्ग सेमी 
(d) 616 वर्ग सेमी 
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q8. साक्षी और निधि की वर्तमान आयु का गुणनफल 320 है. अब से 8 वर्ष बाद, साक्षी की आयु, निधि की आयु की तीन गुना होगी. निधि के जन्म के समय साक्षी की आयु कितनी थी?
(a) 40 वर्ष
(b) 32 वर्ष
(c) 48 वर्ष
(d) 36 वर्ष
(e) 26 वर्ष
Q9. एक ट्रेन निरंतर गति से 600 किमी की दूरी तय करती है. यदि ट्रेन की गति में 5 किमी/घंटे की वृद्धि की जाती है, तो यात्रा में 4 घंटे कम लगेंगें. ट्रेन की गति ज्ञात कीजिये.
(a) 100 किमी/घंटा
(b) 25 किमी/घंटा 
(c) 50 किमी/घंटा
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता 
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q10. एक पेन को 5% की हानि पर और एक पुस्तक को 15% के लाभ पर बेचने पर, करीम 7 रूपए का लाभ अर्जित करता है. यदि वह पेन को 5% लाभ पर और पुस्तक को 10% के लाभ पर बेचता है, तो वह 13 रूपए का लाभ अर्जित करता है. पुस्तक की वास्तविक कीमत कितनी है?
(a) Rs. 100 
(b) Rs. 80 
(c) Rs. 10 
(d) Rs. 400 
(e) Rs. 180
Directions (11-15): प्रत्येक प्रश्न के तीन कथन हैं. आपको दिए गए प्रश्न और दिए गए तीनों कथनों का अध्ययन करना है और निर्णय करना है कि किस कथन/कथनों में दी गई जानकारी निरर्थक है/हैं तथा प्रश्नों का उत्तर देते समय उसे/उन्हें हटाया जा सकता है/हैं.
Q11. रविवार, सोमवार और मंगलवार के तापमान का औसत 30 ° C है. बुधवार का तापमान ज्ञात कीजिए.
A. सोमवार और मंगलवार के तापमान का योग 61 ° C है.
B. रविवार, सोमवार, मंगलवार और बुधवार के तापमान का योग 122 ° C है. 
C. बुधवार का तापमान, रविवार की तुलना में 3 ° C अधिक है.
(a) केवल A 
(b) केवल B 
(c) केवल A और C 
(d) या तो  B अकेले या A और C एक साथ 
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q12. एक व्यक्ति एक दुकान से 11640 रुपये में एक वस्तु खरीदता है और दुकानदार को उस पर कुछ हानि होती है. यदि थोक विक्रेता ने सीधा दुकानदार को वस्तु बेचता है, तो वस्तु खरीदने के लिए थोकविक्रेता के लिए आवश्यक राशि ज्ञात कीजिए.
A. दुकानदार के क्रय मूल्य और उस व्यक्ति के क्रय मूल्य के मध्य अंतर 360 रूपए है.
B. दुकानदार का क्रय मूल्य, थोक विक्रेता के क्रय मूल्य से 50/2% कम है.
C. थोक विक्रेता 20% का लाभ अर्जित करता है.
(a) इनमें से कोई भी 
(b) इनमें से कोई दो 
(c) या तो B या  C
(d) A और या तो B या C
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q13. एक राशि पर चक्रवृद्धि ब्याज कितना है?
A. एक राशि, 18 महीनों में 5% की चक्रवृद्धि दर पर 4410 रुपये हो जाती है.
B. एक राशि, 3 वर्षों में 5324 रुपये हो जाती है.
C. ब्याज की चक्रवृद्धि दर 10% है
(a) या तो  A अकेले या B और C एक साथ
(b) B और C एक साथ 
(c) या तो  B या C
(d) केवल C
(e) कोई नहीं 
Q14. एक कार्य को 6 पुरुष और 9 महिलाएं 14 दिनों में पूरा कर सकते हैं. समान कार्य को 12 पुरुष और 3 महिलाएं कितने दिनों में पूरा कर सकते हैं?
A. समान कार्य को 20 पुरुष और 33 महिलाएं 4 दिनों में पूरा कर सकते हैं.
B. दो पुरुषों द्वारा किया गया कार्य, 3 महिलाओं द्वारा किए गए कार्य के बराबर है.
C. समान कार्य का दो-तिहाई 6 महिलाएं 28 दिनों में कर सकती हैं.
(a) इनमें से कोई नहीं 
(b) केवल C
(c) केवल C और या तो A या B
(d) इनमें से कोई दो 
(e) केवल या तो A या B
Q15. आयत का क्षेत्रफल क्या है?
A. आयत का परिमाप 80 मीटर है.
B. दो रूपए प्रति वर्ग मीटर की दर से एक आयत की फ्लोरिंग की कुल लागत 750 रूपए है.
C. आयत की चौड़ाई 15 मीटर है.
(a) केवल B
(b) A और B एक साथ
(c) या तो B अकेले या A और C एक साथ 
(d) कोई नहीं 
(e) A और C एक साथ
Soluton:
IBPS क्लर्क मेंस क्वांट क्विज़ 17 जनवरी 2020 : Caselet, Data Sufficiency and Word Problems | Latest Hindi Banking jobs_5.1

IBPS क्लर्क मेंस क्वांट क्विज़ 17 जनवरी 2020 : Caselet, Data Sufficiency and Word Problems | Latest Hindi Banking jobs_6.1

IBPS क्लर्क मेंस क्वांट क्विज़ 17 जनवरी 2020 : Caselet, Data Sufficiency and Word Problems | Latest Hindi Banking jobs_7.1

IBPS क्लर्क मेंस क्वांट क्विज़ 17 जनवरी 2020 : Caselet, Data Sufficiency and Word Problems | Latest Hindi Banking jobs_8.1

IBPS क्लर्क मेंस क्वांट क्विज़ 17 जनवरी 2020 : Caselet, Data Sufficiency and Word Problems | Latest Hindi Banking jobs_9.1

IBPS क्लर्क मेंस क्वांट क्विज़ 17 जनवरी 2020 : Caselet, Data Sufficiency and Word Problems | Latest Hindi Banking jobs_10.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *