Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS SO PRE रीजनिंग क्विज :...

IBPS SO PRE रीजनिंग क्विज : 22 दिसम्बर, 2019

IBPS SO PRE रीजनिंग क्विज : 22 दिसम्बर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_3.1 
तार्किक क्षमता (रीजनिंग) एक बड़ा अनुभाग है। प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है। और, आपको नवीनतम पैटर्न के सर्वोत्तम प्रश्नों के साथ अभ्यास करने के लिए हम IBPS SO 2019 परीक्षा स्टडी प्लान प्रदान कर दिया गया है। Bankeradda अभ्यास के लिए रीज़निंग एबिलिटी की दैनिक क्विज़ भी प्रदान करता है क्योंकि IBPS SO प्रारंभिक 28 और 29 दिसंबर 2019 के लिए निर्धारित है। इसलिए IBPS SO परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए निरंतर अभ्यास करें। रीजनिंग की 22 दिसम्बर 2019 की क्विज नीचे दी गई है:-


Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए तथा निम्न प्रश्नों के
उत्तर दीजिये।
आठ व्यक्ति दो समानांतर पंक्तियों में बैठे हैं, जिनमें प्रत्येक में चार
व्यक्ति इस प्रकार बैठे हैं कि आसन्न व्यक्तियों के मध्य बराबर दूरी है। पंक्ति-
I में A, B, C और D बैठे हैं और उन सभी का
मुख दक्षिण दिशा की ओर हैं जबकि वे विभिन्न शहरों आगरा
, दिल्ली, सूरत और नोएडा से हैं। पंक्ति-II में P, Q, R और S बैठे हैं और उन सभी का मुख उत्तर दिशा की ओर हैं जबकि वे विभिन्न शहरों पुणे, कटरा, जयपुर और जम्मू से हैं।
इस प्रकार दी गई बैठने की व्यवस्था में एक पंक्ति में बैठा प्रत्येक सदस्य
, दूसरी पंक्ति में बैठे
अन्य सदस्य की ओर उन्मुख है।
B, उस व्यक्ति के दाएं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है जो दिल्ली से है। C, उस व्यक्ति के विपरीत
में बैठा है जो कटरा से है
, जो S के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है, Q उस व्यक्ति के ठीक बाएं ओर बैठा है जो जयपुर से है। A उस व्यक्ति के ठीक दाएं
ओर बैठा है जो नोएडा से है। वह व्यक्ति जो पुणे से है
, वह B के विपरीत में बैठा है। P, उस व्यक्ति के विपरीत बैठा है जो आगरा से है, लेकिन अंत में नहीं बैठा है।
Q1.
A
और वह व्यक्ति जो सूरत से है, उनके मध्य कौन बैठा है?
(a)
B   
(b)
C
(c)
D   
(d)
वह व्यक्ति जो जयपुर से है       
(e)
वह व्यक्ति जो नोएडा से है
Q2.
निम्नलिखित में कौन पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठा है?
(a)
Q
और वह व्यक्ति जो पुणे से है
(b)
R
और वह व्यक्ति जो जम्मू से है
(c)
S
और वह व्यक्ति जो कतरा से है          
(d)
D
और वह व्यक्ति जो सूरत से है
(e)
A
और वह व्यक्ति जो आगरा से है
Q3.
निम्नलिखित में किसका मुख उस व्यक्ति की ओर है जो जम्मू से है?
(a)
वह व्यक्ति जो आगरा से है        
(b)
वह व्यक्ति को सूरत से है
(c)
वह व्यक्ति जो नोएडा से है         
(d)
वह व्यक्ति को दिल्ली से है
(e)
D
Q4.
निम्नलिखित में से कौन सूरत से है?
(a)
B   
(b)
C   
(c)
D   
(d)
A  
(e)
निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q5.
निम्नलिखित में से कौन पुणे से है?
(a)
R   
(b)
C   
(c)
D   
(d)
A  
(e)
निर्धारित नहीं किया जा सकता
Directions (6-8): निम्नलिखित जानकारी का
ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
कुछ
व्यक्ति एक पंक्ति में इस प्रकार से बैठे हैं कि सभी का मुख उत्तर दिशा की ओर है।
C और M के मध्य केवल दो
व्यक्ति बैठे हैं।
R और M के मध्य केवल सात व्यक्ति बैठे हैं। M और W के मध्य चार से अधिक
व्यक्ति बैठे हैं।
R और W के मध्य केवल तीन व्यक्ति बैठे हैं। C और W निकटतम पड़ोसी नहीं हैं।
W, M के बाएं बैठा है। केवल 14 व्यक्ति, M के बाएं बैठे हैं। N, M के दायें तीसरे स्थान
पर बैठा है और पंक्ति के एक सिरे पर बैठा है
.

Q6.
C
और R के मध्य कितने
व्यक्ति बैठे हैं
?
(a)
तीन
(b)
चार
(c)
पांच
(d)
दो
(e)
इनमें से कोई नहीं
Q7.
R
के बाएं कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a)
चार
(b)
पांच
(c)
सात
(d)
छः
(e)
इनमें से कोई नहीं
Q8.
पंक्ति में कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a)
20
(b)
17
(c)
18
(d)
19
(e)
इनमें से कोई नहीं
Direction (9-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के
उत्तर दीजिए।
प्लेट F और B का आकार प्लेट A से बड़ा है। प्लेट C, A से बड़ी है लेकिन F और B से छोटी है। D सबसे छोटी नहीं है लेकिन C से छोटी है। प्लेट F का आकार प्लेट E से छोटा है लेकिन प्लेट B से बड़ा है। यह दिया गया है कि तीसरी सबसे बड़ी प्लेट 132 सेमी है। सबसे छोटी
प्लेट
69 सेमी है.



Q9. प्लेट C का मान क्या हो सकता
है
?
(a) 117 cm
(b)
135 cm
(c)
169 cm
(d)
158 cm
(e)
इनमें से कोई नहीं
Q10.
कौन सी सबसे बड़ी प्लेट है (आकार के अनुसार)?
(a)
F
(b)
B
(c)
D
(d)
E
(e)
इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन
कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
आठ व्यक्ति
एक वर्गाकार मेज़ के चारों ओर इस प्रकार बैठे हैं कि उनमें से चार कोनों पर बैठे
हैं और शेष भुजाओं के मध्य में बैठे हैं।
C भुजाओं के मध्य में नहीं बैठा
है।  कोने में बैठे व्यक्ति समान दिशा की
ओर उन्मुख है लेकिन भुजाओं के मध्य में बैठे व्यक्तियों के विपरीत हैं।
A,
E
की ओर
उन्मुख है। जब
F के बाएं ओर से गिना जाए,
तो D
और F
के मध्य एक
से अधिक व्यक्ति नहीं बैठे हैं।
D, A का पड़ोसी नहीं है। H,
G
के बाएं से
दूसरे स्थान पर बैठा है
, जो E के पड़ोसियों में से एक है। H,
B
के विपरीत
बैठा है।
C, A के दाएं से दूसरे स्थान पर नहीं बैठा है।
Q11. C के संदर्भ में H का स्थान क्या है?
(a) बाएं से तीसरा
(b) दाएं से तीसरा
(c) बाएं से चौथा
(d) दाएं से पांचवां
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. निम्न में से चार एक समूह का निर्माण करते हैं, निम्न में से कौन सा उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) E
(b) F
(c) C
(d) D
(e) A
Q13. D के विपरीत कौन बैठा है?
(a) E
(b) F
(c) C
(d) B
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. B के संदर्भ में G का स्थान क्या है?
(a) बाएं से तीसरा
(b) दाएं से तीसरा
(c) बाएं से चौथा
(d) दाएं से पांचवां
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. C के दाएं ओर से गिनने पर, कितने व्यक्ति C और E के मध्य बैठे हैं?
(a) दो
(b) एक
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं
IBPS SO PRE रीजनिंग क्विज : 22 दिसम्बर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
IBPS SO PRE रीजनिंग क्विज : 22 दिसम्बर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Solutions
(9-10):
E>F>B(132)>C>D>A(69)

S9.
Ans.(a)

S10.
Ans.(d)
IBPS SO PRE रीजनिंग क्विज : 22 दिसम्बर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_6.1
IBPS SO PRE रीजनिंग क्विज : 22 दिसम्बर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_7.1