Directions (1-5): नीचे दी गई संख्या श्रंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह के स्थान पर क्या आना चाहिए?
Q1. 110, 55, 55, 110, 653 , 3520
(a) 110
(b) 55
(c) 653
(d) series is right
(e) 3520
Q2. 8, 5, 7, 18, 80, 754
(a) 754
(b) 8
(c) 5
(d) 7
(e) 80
Q3. 11, 12, 17, 30, 59, 125
(a) 17
(b) 12
(c) 125
(d) 17
(e) 59
Q4. 1680, 1168, 1119, 903, 868, 814
(a) 1680
(b) 1119
(c) 903
(d) 868
(e) 814
Q5. 105 , 237, 366, 473, 547, 577
(a) 237
(b) 366
(c) 547
(d) 105
(e) 577
Q6. एक सिलिंडर की त्रिज्या और ऊंचाई में 20% वृद्धि करने से उसके कुल सतह क्षेत्रफल में 677.6 से.मी2 से वृद्धि होती है, यदि त्रिज्या का ऊंचाई से 1:4 का अनुपात है, तो सिलिंडर की त्रिज्या ज्ञात कीजिये?
(a) 21 से.मी
(b) 10.5 से.मी
(c) 3.5 से.मी
(d) 14 से.मी
(e) 7 से.मी
Q7. दो बस स्टैंड A और B के मध्य की दूरी 300कि.मी है. एक बस स्टैंड A से शुरू होती है और B की ओर 15कि.मी/घंटा की गति से चलती है. 2 महीने बाद, अन्य बस स्टैंड B से चलना शुरू करती है और बस स्टैंड A की ओर 30कि.मी/घंटा की गति से चलती है. स्टैंड A से कितनी दूरी पर वे दोनों मिलेंगे?
(a) 120 कि.मी
(b) 90 कि.मी
(c) 30 कि.मी
(d) 150 कि.मी
(e) 110 कि.मी
Q8. 120 मशीन पार्ट वाली एक मोटर में, 5% पार्ट्स दोषपूर्ण हैं. 80 मशीन पार्ट्स वाली एक अन्य मोटर में 10% पार्ट दोषपूर्ण है. दोनों मोटर को एकसाथ रखते हुए, दोषपूर्ण मशीन के पार्ट का प्रतिशत ज्ञात कीजिये?
(a) 7%
(b) 6.5%
(c) 7.5%
(d) 8%
(e) 10%
Q9. एक टैंक को तीन पाइप द्वारा स्थिर दर से भरा जाता है. एक साथ काम करने वाले पहले दो पाइप समान समय में टैंक को भरते हैं, जिस दौरान टैंक को तीसरा पाइप अकेले भर देता है। दूसरा पाइप टैंक को पहले पाइप की तुलना में 5 घंटे जल्दी भर देता है तथा यह तीसरे पाइप की तुलना में 4 घंटे धीरे है। पहले पाइप द्वारा लिया गया समय कितना है?
(a) 6 hrs
(b) 10 hrs
(c) 15 hrs
(d) 30 hrs
(e) 24 hrs
Q10. एक क्रिकेट मैच में सचिन, विराट और सौरव द्वारा बनाए गए कुल रनों की संख्या 285 है। सचिन और सौरव द्वारा बनाए गए रनों की संख्या का अनुपात 3: 2 है और सौरव और विराट द्वारा बनाए गए रनों का अनुपात भी 3: 2 है। उस मैच में सचिन ने कितने रन बनाए?
(a) 135
(b) 90
(c) 60
(d) 140
(e) 120
Directions (11-15): निम्नलिखित बार ग्राफ सप्ताह में 5 दिनों पर दो रेस्टोरेंट A और B के ग्राहकों की संख्या को दर्शाता है। ग्राफ का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और संबंधित प्रश्नों के उत्तर दें।
Q11. बुधवार और गुरुवार को एक साथ रेस्टोरेंट A के ग्राहकों तथा गुरुवार और शुक्रवार को एक साथ रेस्टोरेंट B के ग्राहकों का अनुपात क्या है?
(a) 11 : 12
(b) 13 : 10
(c) 12 : 11
(d) 11 : 13
(e) 13 : 11
Q13. दिए गये पाँचों दिनों में रेस्टोरेंट A के ग्राहकों की औसत संख्या से रेस्टोरेंट B के ग्राहकों की औसत संख्या के मध्य के अनुपात क्या है?
(a) 45
(b) 32
(c) 23
(d) 29
(e) 52
Q14. यदि गुरुवार को रेस्टोरेंट A और B के पुरुषों से महिला ग्राहकों का अनुपात क्रमशः 11 : 1 और 5 : 1 है, तो गुरुवार को रेस्टोरेंट A से महिला ग्राहकों का रेस्टोरेंट B से महिला ग्राहकों से क्या अनुपात है?
(a) 3 : 5
(b) 4 : 3
(c) 7 : 6
(d) 13 : 15
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. यदि मंगलवार को रेस्टोरेंट A और B के ग्राहक, सोमवार की तुलना में क्रमशः 50/3% और 20% घट जाते हैं, तो रेस्टोरेंट A और B में सोमवार को कुल कितने ग्राहक आये?
(a) 800
(b) 680
(c) 840
(d) 700
(e) 720