Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS क्लर्क प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज़ :...

IBPS क्लर्क प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज़ : 01 दिसम्बर 2019

IBPS क्लर्क प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज़ : 01 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_3.1IBPS CLERK REASONING ABILITY QUIZ  
तार्किक क्षमता से आप परीक्षा में अपने प्रदर्शन को और बेहतर बना सकते हैं, यह एक स्कोरिंग सेक्शन है। आप सभी को अपने बेसिक्स स्पष्ट करने की जरूरत है और साथ ही परीक्षा की तैयारी के लिए सिलेबस की जानकारी रखना भी महत्त्वपूर्ण है। आपको दैनिक रूप से मॉक और प्रश्नोत्तरी प्रदान की जा रही है ताकि आप उचित स्ट्रेटेजी अपना सकें। इसके अलावा, आगामी महीनों में होने वाली परीक्षा की तैयारियों के लिए स्टडी प्लान बेहद जरूरी है। दिसम्बर महीने में होने वाली IBPS क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा के लिए स्टडी प्लान हमने पहले ही जारी कर दिया है। उसी प्लान के तहत, यहाँ आपको 01 दिसम्बर 2019 की तार्किक क्षमता की प्रश्नोत्तरी दी जा रही है। सुनिश्चित करें कि कोई भी महत्त्वपूर्ण विषय न चूकें। 



Direction (1-5):निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये –
आठ व्यत्की एक वृताकार मेज के चारो ओर बैठे हैं. उनमें से कुछ अंदर की ओर जबकि कुछ बाहर की ओर उन्मुख हैं. V, W के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. S, P के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है. T, S के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. दोनों T और Q, V के समान दिशा की ओर उन्मुख हैं. U, Q के विपरीत बैठा है और Q, S का निकटतम पडोसी नहीं है जो P के विपरीत दिशा की ओर उन्मुख है. V, U का निकटतम पडोसी नहीं है. R न तो T के न ही P के विपरीत बैठा है. दोनों V और W समान दिशा की ओर उन्मुख हैं. W केंद्र की ओर उन्मुख है. जबकि दोनों R और U एक दूसरे  की समान दिशा की ओर उन्मुख हैं लेकिन S के विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं.
Q1. निम्नलिखित में से कौन S के ठीक दायें बैठा है?
(a) R
(b) V
(c) U
(d) P
(e) Q

Q2. U के संदर्भ में घडी की सुई की दिशा में गिनने पर Q और के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) एक
(b) तीन
(c) दो
(d) चार
(e) कोई नहीं

Q3. निम्नलिखित में से कौन V की ओर उन्मुख है?
(a) P
(b) Rs
(c) S
(d) T
(e) W

Q4. निम्नलिखित में से कौन R के विपरीत बैठा है?
(a) W
(b) T
(c) S
(d) P
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. निम्नलिखित में से कौन R के दायें से दूसरे स्थान पर बैठे व्यक्ति एक विपरीत बैठा है?
(a) V
(b) P
(c) Q
(d) S
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-10): यह प्रश्न निम्नलिखित श्रंखला पर आधरित हैं. दी गई श्रंखला का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये. 
B I @ R 1 Q L E 2 K $ U 5 9 H % 3 7 T A 4 # 6
Q6. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व दायें छोर से पंद्रहवें के दायें से पांचवां है?
(a) Q
(b) 9
(c) L
(d) 1
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से एक जैसे हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं आपको दिए गए विकल्पों में से उस विकल्प का चयन करना है जो इस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) 3T7
(b) 6IB
(c) EK2
(d) 2$K
(e) U95

Q8. दी गई व्यवस्था में ऐसे कितने प्रतीक हैं जिनके ठीक बाद एक संख्या लेकिन ठीक पहले अन्य संख्या नहीं है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) चार

Q9. यदि उपरोक्त व्यवस्था में से सभी प्रतीकों को हटा दिया जाए तो कौन सा तत्व बाएं छोर से नौवा तत्व होगा?
(a) B
(b) 6
(c) 4
(d) K
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. उपरोक्त व्यवस्था के आधार पर नीचे दी गई श्रंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह के स्थान पर क्या आएगा?
B@I QL KU$ ?
(a) H%3
(b) H3%
(c) R1@
(d) QI
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में कुछ कथन दिए गए हैं जिनके नीचे दो निष्कर्ष दिए गये हैं. आपको दिए गये कथनों को सत्य मन्ना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों. सभी निष्कर्षों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और निर्धारित कीजिये की कौन सा निष्कर्ष दिए गये कथनों का अनुसरण करता है
Q11. कथन:
कुछ ब्रीज थंडर हैं
कुछ रेन क्लाउड हैं
कोई रेन थंडर नहीं है
निष्कर्ष:
I. कोई थंडर क्लाउड नहीं है.
II. कुछ ब्रीज के क्लाउड होने की संभावना है.
(a) दोनों I और II अनुसरण करते हैं
(b) या तो I या II अनुसरण करता है
(c) केवल II अनुसरण करता है.
(d) केवल I अनुसरण करता है.
(e) न तो I न ही II अनुसरण करता है

Q12. कथन:
सभी नीले काले हैं
कुछ काले सफ़ेद नहीं हैं
कोई सफ़ेद ग्रे नहीं है.
निष्कर्ष:
I. कुछ काले के नीले होने की संभावना है
II. कुछ ब्लैक ग्रे हैं.
(a) दोनों I और II अनुसरण करते हैं
(b) या तो I या II अनुसरण करता है
(c) केवल II अनुसरण करता है.
(d) केवल I अनुसरण करता है.
(e) न तो I न ही II अनुसरण करता है

Q13. कथन:
कुछ ट्री साइल हैं
सभी साइल प्लांट हैं
 सभी प्लांट वाटर हैं
निष्कर्ष:
I. कुछ ट्री प्लांट हैं. 
II.  कुछ ट्री प्लांट नहीं हैं.
(a) दोनों I और II अनुसरण करते हैं
(b) या तो I या II अनुसरण करता है
(c) केवल II अनुसरण करता है.
(d) केवल I अनुसरण करता है.
(e) न तो I न ही II अनुसरण करता है

Q14. कथन:
सभी यूनिवर्स स्टार हैं
कुछ स्टार अर्थ हैं
कोई अर्थ गैलेक्सी नहीं है
निष्कर्ष:
I. कुछ गैलेक्सी यूनिवर्स हैं
II. कुछ गैलेक्सी यूनिवर्स नहीं है.
(a) दोनों I और II अनुसरण करते हैं
(b) या तो I या II अनुसरण करता है
(c) केवल II अनुसरण करता है.
(d) केवल I अनुसरण करता है.
(e) न तो I न ही II अनुसरण करता है

Q15. कथन:
कुछ कॉफ़ी मिल्क है
कोई मिल्क चाय नहीं है
कुछ चाय पानी है
निष्कर्ष:
I. कुछ पानी मिल्क हो सकते हैं.
II. कुछ कॉफ़ी चाय हो सकते हैं.
(a) दोनों I और II अनुसरण करते हैं
(b) या तो I या II अनुसरण करता है
(c) केवल II अनुसरण करता है.
(d) केवल I अनुसरण करता है.
(e) न तो I न ही II अनुसरण करता है


IBPS क्लर्क प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज़ : 01 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *