परीक्षा के बढ़ते स्तर के साथ, संख्यात्मक अभियोग्यता का कठिनाई स्टार भी चुका है अब इसमें पूछे जाने वाले प्रश्न लम्बे और अधिक गणना करने वाले होते हैं जिसमें आपको अधिक समय लग सकता है. यदि आप इस विषय पर अच्छी पकड़ बनाने में कामियाब होते हैं तो इस विषय में पूर्ण अंक प्राप्त कर सकते हैं. इस विषय में सबसे महत्वपूर्ण चीज सटीकता है. इस संख्यात्मक अभियोग्यता क्विज का अभ्यास कीजिये और आगामी परीक्षा के लिए खुद को तैयार कीजिये. आपको नीचे 28 नवम्बर 2019 की क्विज प्रदान की जा रही है जो एक प्रैक्टिस सेट है.
(b) 45 घंटे
(c) 35 घंटे
(d) 30 घंटे
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. एक वृत्त और एक आयात का कुल क्षेत्रफल 1166 वर्ग से.मी है. वृत्त की व्यास 28से.मी है. यदि आयात की लंबाई 25से.मी है तो वृत्त की परिधि और आयात के परिमाप का योग क्या है
(a) 186 से.मी
(b) 182 से.मी
(c) 184 से.मी
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. रवि 1200 रूपये की राशि ऋण पर देता है जिसमें से वह कुछ राशि 4% प्रति वर्ष साधारण ब्याज पर और शेष राशि 5% साधारण ब्याज पर देता है. दो वर्ष बाद, उसे ब्याज के रूप में 110 रूपये प्राप्त होते हैं. तो 4% और 5% प्रतिवर्ष पर दी गई क्रमश: कितनी हैं?
(a) 500 रूपये, 700 रूपये
(b) 400 रूपये, 800 रूपये
(c) 800 रूपये, 400 रूपये
(d) 700 रूपये, 500 रूपये
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. A और B जिनकी आयु क्रमश: 18 और 19 वर्ष है उनके मध्य 8448 रूपये की राशि को इस प्रकार बाटा जाना है जिस से यदि उनकी राशियों को 6.25% प्रतिवर्ष चक्रवृद्धि ब्याज पर निवेश किया जाता है तो दोनों को 21 वर्ष की आयु में समान राशि प्राप्त हो. वर्तमान में A का हिस्सा ज्ञात कीजिये:
(a) 4225 रूपये
(b) 4352 रूपये
(c) 4096 रूपये
(d) 4000 रूपये
(e) 4520 रूपये
Q5. यदि दो पाइप एकसाथ कार्य करते हैं, तो एक टैंक को भरने में 12 घंटे का समय लगता है. एक पाइप टैंक को दूसरे पाइप से 10 घंटे तेज़ी से भरता है. तेज़ पाइप को टैंक को अकेले भरने में कितना समय लगेगा?
(a) 15 घंटे
(b) 18 घंटे
(c) 20 घंटे
(d) 12 घंटे
(e) 14 घंटे
Q6. एक टैंक से तीन पाइप जुड़े हुए हैं. पहला पाइप 1 घंटे में टैंक का भाग भर सकता है, दूसरा पाइप एक घंटे में टैंक का भाग भर सकता है. तीसरा पाइप टैंक को खाली करने के लिए जुड़ा हुआ है. सभी तीनों पाइप खोलने के बाद एक घंटे में टैंक का भाग भरा जा सकता है, तो तीसरा पाइप को टैंक को खाली करने में कितना समय लगेगा?
(a) 3 घंटे
(b) 4 घंटे
(c) 5 घंटे
(d) 6 घंटे
(e) 8 घंटे
Q7. 1500 रूपये को दो भागों में इस प्रकार निवेश किया जाता है जिस से यदि एक को 6% पर और दूसरे को 5% पर निवेश किया जाता है तो एक वर्ष में दोनों से प्राप्त ब्याज 85 रूपये है. 5% पर कितनी राशि निवेश की गई थी?
(a) 500 रूपये
(b) 1000 रूपये
(c) 400 रूपये
(d) 800 रूपये
(e) 900 रूपये
Q8. तीन पाइप A, B और C एक घंटे में खाली टैंक को क्रमश: 30 मिनट, 20 मिनट और 10 मिनट में भर सकते हैं. जब टैंक खाली है, तो तीनों पाइप खोले जाते हैं. A, B और C से क्रमश: P, Q और R केमिकल निकलता है. 3 मिनट बाद टैंक में केमिकल R का समानुपात क्या है?
Q9. तीन पाइप A, B और C एक पानी के टैंक से जुड़े हुए हैं और उनसे आने वाले पानी के बहाव का दर 42 लीटर/घंटा, 56 लीटर/घंटा और 48लीटर/घंटा है. नल A और B टैंक को भरते हैं और नल C इसे खाली करता है. यदि टैंक पूरी तरह से 16 घंटे में भर जाता है, तो टैंक की क्षमता क्या है?
(a) 146 लीटर
(b) 960 लीटर
(c) 800 लीटर
(d) 1200 लीटर
(e) 500 लीटर
Q10. एक 54से.मी की आंतरिक व्यास वाले अर्धगोलाकार बाउल में तरल प्रदार्थ है, इस तरल को 3से.मी की त्रिज्या और 6से.मी की ऊंचाई वाली बेलनाकार बोतलों में भरा जाना है. बाउल को खाली करने के लिए कितनी बोतलों की आवश्यकता है?
(a) 221
(b) 343
(c) 81
(d) 243
(e) इनमें से कोई नहीं
Q11. एक कमरे की लंबाई इसकी चौड़ाई के गुना है. 150 रूपये प्रति वर्ग मीटर की दर से इसमें कालीन लगाने की लागत 14400 रूपये है और 5 रूपये प्रति वर्ग मीटर की दर से चारों दीवारों पर सफेदी करने की लागत 625मी है. कमरे की लंबाई, चौड़ाई और ऊँचाई ज्ञात कीजिये.
Q12. मेरी पूँजी का 4 प्रतिशत पर, 6 प्रतिशत पर और शेष 8 प्रतिशत पर निवेश किया जाता है. यदि मेरी वार्षिक आय 270 रूपये है, तो पूँजी ज्ञात कीजिये.
(a) 5000 रूपये
(b) 4000 रूपये
(c) 4400 रूपये
(d) 3800 रूपये
(e) 4200 रूपये
Q13. एक गोले को एक सम वृताकार सिलिंडर के अंदर इस प्रकार रखा जाता है जिस से वह इसके शीर्ष, आधार और प्रष्ठ सतह को छूता है. यदि गोले की त्रिज्या R है, तो सिलिंडर का आयतन है:
Q14. एक निश्चित राशि पर एक निश्चित दर से दो वर्ष के लिए चक्रवृद्धि ब्याज 2,050 रूपये है, और सामन दर से 3 वर्ष के लिए समान राशि पर साधारण ब्याज 3000 रूपये है. तो धन का योग है:
(a) 20,000 रूपये
(b) 18,000 रूपये
(c) 21,000 रूपये
(d) 25,000 रूपये
(e) 22000 रूपये
Q15. एक आयातकार ब्लैकबोर्ड की लंबाई इसकी चौड़ाई से 10से.मी अधिक है. यदि इसकी लंबाई को 8से.मी से बढ़ाया जाता है और इसकी चौड़ाई को 5से.मी से घटाया जाता है, तो इसके क्षेत्रफल में कोई बदलाव नहीं आता है. ब्लैकबोर्ड का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिये?
(a) 1200 वर्ग से.मी
(b) 1250 वर्ग से.मी
(c) 320 वर्ग से.मी
(d) आंकड़े अपर्याप्त
(e) 960 वर्ग से.मी
- Quantitative Aptitude Study Notes for Bank Exams
- 100 MCQs Data Interpretation | Download Free PDF’s of DI
- Quantitative Aptitude Questions for all Competitive Exams