Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
सात व्यक्ति सात विभिन्न महीनों (समान वर्ष) अर्थात जनवरी, फरवरी, अप्रैल, मई, जुलाई, सितंबर और दिसंबर में परीक्षा के लिए उपस्थित होते हैं. उनमें से प्रत्येक को विभिन्न खेल पसंद हैं. A को तीरंदाजी पसंद नहीं है. D उस महीने में परीक्षा में उपस्थित होगा जिसमें केवल 30 दिन होते हैं. फुटबॉल पसंद करने वाले और D के मध्य केवल एक व्यक्ति परीक्षा के लिए उपस्थित होगा. वह व्यक्ति जिसे टेन्नसी पसंद है वह फुटबॉल पसंद करने वाले व्यक्ति के ठीक पहले परीक्षा के लिए उपस्थित होगा. वह व्यक्ति जिसे वॉलीबॉल पसंद है वह न तो 31 दिन वाले महीने में और न ही 30 दिन वाले महीने में परीक्षा के लिए उपस्थित होगा. वॉलीबॉल पसंद करने वाले व्यक्ति और F के मध्य केवल दो व्यक्ति परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे. G, C से ठीक पहले परीक्षा के लिए उपस्थित होगा. E को हॉकी पसंद है और वह दिसम्बर में परीक्षा के लिए उपस्थित होगा. वह व्यक्ति जिसे क्रिकेट पसंद है वह उस महीने में परीक्षा के लिए उपस्थित होगा जिसमें 31 दिन हैं. D को बॉक्सिंग पसंद नहीं है. B, F के ठीक बाद परीक्षा के लिए उपस्थित होगा और उसे टेनिस पसंद नहीं है.
Q1. A को निम्नलिखित में से कौन सा खेल पसंद है?
(a) हॉकी
(b) क्रिकेट
(c) टेनिस
(d) बॉक्सिंग
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति सितम्बर में परीक्षा के लिए उपस्थित होता है?
(a) वह व्यक्ति जिसे टेनिस पसंद है
(b) F
(c) D
(d) वह व्यक्ति जिसे बॉक्सिंग पसंद है
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति को तीरंदाजी पसंद है?
(a) D
(b) B
(c) E
(d) G
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. G के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(a) G, D के बाद परीक्षा के लिए उपस्थित होता है
(b) G को टेनिस पसंद है
(c) E और G के मध्य केवल दो व्यक्ति परीक्षा के लिए उपस्थित होते हैं
(d) G जनवरी में परीक्षा के लिए उपस्थित होता है
(e) कोई सत्य नहीं है
Q5. D निम्नलिखित में से किस महीने में परीक्षा के लिए उपस्थित होता है?
(a) जनवरी
(b) अप्रैल
(c) मई
(d) जुलाई
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): नीचे दिए गये प्रश्नों में विभिन्न तत्वों के मध्य संबंधों को दर्शाया गया है. इन कथनों के नीचे दो निषकर्ष दिए गये हैं. उत्तर दीजिये –
(a) यदि केवल निषकर्ष I अनुसरण करता है.
(b) यदि केवल निषकर्ष II अनुसरण करता है.
(c) यदि या तो निषकर्ष I या निष्कर्ष II अनुसरण करता है.
(d) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है.
(e) यदि दोनों निषकर्ष I और II अनुसरण करते हैं.
Q6. कथन: G≤F=L≤J; J≤K=H
निष्कर्ष: I. H=G II. G<H
Q7. कथन: P<R≤S<T>U≥Q>W
निष्कर्ष: I. W>S II. T>P
Q8. कथन: T>U≥V≥W; X<Y=W>Z
निष्कर्ष: I. Z>U II. W<T
Q9. कथन: K<L<M<N; M<O<P
निष्कर्ष: I. P>K II. N>O
Q10. कथन: B<A<C; A>D≤E
निष्कर्ष: I. B≤E II. C>E
Solutions (6-10):
S6. Ans.(c)
Sol. I. H=G (False) II. G<H (False)
S7. Ans.(b)
Sol. I. W>S (False) II. T>P (True)
S8. Ans.(b)
Sol. I. Z>U (False) II. W<T (True)
S9. Ans.(a)
Sol. I. P>K (True) II. N>O (False)
S10. Ans.(d)
Sol. I. B≤E (False) II. C>E (False)
Q11. दिए गये शब्द ‘NATIONWIDE’ में वर्णों के ऐसे कितने समय हैं जिनके मध्य उतने ही वर्ण हैं जितने उनके मध्य अंग्रेजी वर्णमाला में आते हैं?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
Q12.यदि समीकरण ‘A = B > C ≤ F < G ≥ E’ सत्य है, तो निम्नलिखित में से कौन सा कभी सत्य नहीं हो सकता?
(a) A > C
(b) A > B
(c) G > F
(d) C < G
(e) B > C
S12. Ans. (b)
Q13. एक व्यक्ति ऑफिस से शुरू करता है, वह उत्तर की ओर 5कि.मी चलता है वहां से वह बाएं मुड़ता है और 7कि.मी चलता है. फिर वह दायें मुड़ता है और दोबारा दायें मुड़ने से पहले वह 6कि.मी चलता है और फिर 7कि.मी चलता है अंत में वह बाएं मुड़ता है और घर पहुचने से पहले 3कि.मी चलता है. वह ऑफिस से कितनी दूर और किस दिशा में है?
(a) 14 कि.मी उत्तर की ओर
(b) 10 कि.मी पूर्व की ओर
(c) 12 कि.मी दक्षिण की ओर
(d) 10 कि.मी पश्चिम की ओर
(e) 11 कि.मी उत्तर की ओर
Q14. लड़कियों की एक पंक्ति में, D और S क्रमश: दायें छोर से नौवें स्थान पर और बाएं छोर से दसवें स्थान पर बैठे हैं. यदि वे अपने स्थान आपस में बदलते हैं, तो अब D और S का स्थान क्रमश: दायें छोर से सत्रहवां और बाएं छोर से अठारहवां है. पंक्ति में कितनी लडकियां हैं?
(a) 22
(b) 24
(c) 26
(d) 28
(e) 29
S14. Ans. (c)
Q15. एक परिवार में छ: सदस्य हैं -A, M, Q, J, K और S. इस परिवार में केवल दो पुरुष सदस्य हैं. M, Q से विवाहित है. M, k की डॉटर इन लॉ है. A, J का सहोदर है और K, A का दादा है. K, S का भाई है. S, Q से किस प्रकार संबंधित है?
(a)आंटी
(b)अंकल
(c)माँ
(d)पुत्री
(e)इनमें से कोई नहीं
- Quantitative Aptitude Study Notes for Bank Exams
- 100 MCQs Data Interpretation | Download Free PDF’s of DI
- Quantitative Aptitude Questions for all Competitive Exams