परीक्षा के बढ़ते स्तर के साथ, संख्यात्मक अभियोग्यता का कठिनाई स्टार भी चुका है अब इसमें पूछे जाने वाले प्रश्न लम्बे और अधिक गणना करने वाले होते हैं जिसमें आपको अधिक समय लग सकता है. यदि आप इस विषय पर अच्छी पकड़ बनाने में कामियाब होते हैं तो इस विषय में पूर्ण अंक प्राप्त कर सकते हैं. इस विषय में सबसे महत्वपूर्ण चीज सटीकता है. इस संख्यात्मक अभियोग्यता क्विज का अभ्यास कीजिये और आगामी परीक्षा के लिए खुद को तैयार कीजिये. आपको नीचे 17 नवम्बर , 2019 की क्विज प्रदान की जा रही है जो एक प्रैक्टिस सेट है.
Directions (1-5): नीचे दी गई संख्या श्रंखला में केवल एक संख्या गलत है. गलत संख्या ज्ञात कीजिये.
Q1. 157, 164, 175, 188, 203, 224
(a) 157
(b) 164
(c) 188
(d) 203
(e) 224
Q2. 301, 308, 628, 1899, 7610, 38075
(a) 308
(b) 628
(c) 7610
(d) 301
(e) 38075
Q3. 21, 26, 62, 201, 842, 4145
(a) 26
(b) 201
(c) 842
(d) 4145
(e) 62
Q4. 63, 67, 78, 92, 117, 153
(a) 78
(b) 67
(c) 117
(d) 153
(e) 92
Q5. 6, 7, 15, 51, 208, 1045
(a) 7
(b) 15
(c) 51
(d) 208
(e) 1045
Q6. एक ट्रेन 30 सेकंड में एक प्लेटफॉर्म और 18 सेकंड में एक पोल को पार करती है। यदि ट्रेन की गति 45किमी/घंटा है, तो प्लेटफार्म की लम्बाई ज्ञात कीजिए।
(a) 200 मी
(b) 100 मी
(c) 150 मी
(d) 125 मी
(e) 135 मी
Q7. एक ट्रेन और एक हवाईजहाज की गति का अनुपात 5:54 है. प्लेन 3 घंटे में 1620कि.मी की दूरी तय करता है. 7 घंटे में ट्रेन कितनी दूरी तय करेगी?
(a) 340 कि.मी
(b) 345 कि.मी
(c) 360 कि.मी
(d) 350 कि.मी
(e) 450 कि.मी
Q8. एक नाव धारा के अनुकूल 16 किमी की दूरी 2 घंटे में तय करती है, जबकि उसे समान दूरी को धारा के प्रतिकूल तय करने में 4 घंटे का समय लगता हैं. शांत जल में नाव की गति कितनी है?
(a) 4 कि.मी/घंटा
(b) 6 कि.मी/घंटा
(c) 8 कि.मी/घंटा
(d)12 कि.मी/घंटा
(e)10 कि.मी/घंटा
Q9. एक व्यक्ति शांत जल में 5 किमी प्रति घंटे की गति से तैरता है. यदि धारा की गति 1 किमी प्रति घंटा है और उसे एक स्थान तक जाने और वापस आने में एक घंटे का समय लगता है, तो वह स्थान की कितनी दूरी पर है?
(a) 2.4 कि.मी
(b) 2.5 कि.मी
(c) 3 कि.मी
(d) 3.6 कि.मी
(e) 4.6 कि.मी
Q10. सीमा 9,600 रूपये पर एक वस्तु खरीदती है और उसे 5% की हानि पर बेच देती है. उस धन से वह अन्य वस्तु खरीती है और उसे 5% के लाभ पर बेच देती है. उसका संपूर्ण लाभ/हानि कितना है?
(a) 36 रूपये की हानि
(b) 24 रूपये का लाभ
(c) 54 रूपये की हानि
(d) 36 रूपये का लाभ
(e) इनमें से कोई नहीं
Q11. एक टैंक, जब पूर्ण भरा होता है,तो एक निकासी पाइप द्वारा इसे 30 मिनट में खाली किया जाता है, लेकिन यदि एक नल (भरने का स्रोत) खोला जाता है, तो टंकी को खाली करने में 40 मिनट लगते हैं. जब केवल भरन पाइप कार्य कर हो रहा हो तो टंकी को पूरा भरने में कितना समय लगेगा?
(a) 140 मिनट
(b) 120 मिनट
(c) 160 मिनट
(d) 180 मिनट
(e) 150 मिनट
Q12. दो पाइप एक टैंक को क्रमशः 16 घंटे और 14 घंटे में भर सकते हैं. दोनों पाइप एक साथ खोले जाते हैं लेकिन यह पाया जाता है कि टैंक के तल में एक रिसाव के कारण टैंक को भरने में 32 मिनट अतिरिक्त लगते हैं. यदि टैंक टैंक भरा हुआ है और दोनों पाइप बंद हैं तो टैंक को खाली होने में कितना समय लगेगा?
(a) 114 घंटे
(b) 90 घंटे
(c) 100 घंटे
(d) 112 घंटे
(e) 105 घंटे
Q13. एक कक्षा में 80 लड़कों की औसत आयु 15 वर्ष है। कक्षा में 15 लड़कों के समूह की औसत आयु 16 वर्ष है और कक्षा के ही 25 अन्य लड़कों की औसत आयु 14 वर्ष है। कक्षा के शेष लड़कों की औसत आयु ज्ञात कीजिए।
(a) 15.25 वर्ष
(b) 14 वर्ष
(c) 14.75 वर्ष
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. A और B क्रमश: 52,500 रु. और 75,000 रु. की राशि से एक व्यापार आरम्भ करते हैं। वर्ष के अंत में, वे 50% लाभ को बराबर और शेष को पूंजी के अनुपात में विभाजित निर्णय लेते हैं। यदि वे संपूर्ण लाभ को पूंजी के अनुपात में विभाजित करते हैं तो A को 2,250रु. कम प्राप्त होगा। लाभ की कुल राशि ज्ञात कीजिए.
(a) 46,000 रूपये
(b) 51,000 रूपये
(c) 49000 रूपये
(d) 51650 रूपये
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. पहली 26 संख्याओं की औसत 14 है. पहली 13 संख्याओं की औसत 12 है और अगली 12 संख्याओं की औसत 16 है, तो अंतिम संख्या ज्ञात कीजिये?
(a) 26
(b) 10
(c) 19
(d) 16
(e)23