जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा बहुत जरुरी है, जीवन संघर्ष का संचित रूप है, जीवन भर बाधाओं को पार करके जीवन में आगे बढ़ना, एक बुद्धिमान व्यक्ति का कर्त्तव्य है. जीवन में कई बार ऐसा होता है जब आपको लगता है कि जीवन में आप सभी जगह असफल हो रहे हैं। जैसे सफलता कोसों दूर नजर आने लगाती है. ऐसे में जीवन का हौसला टूटने लगता है कई बार तो लोग गलत कदम भी उठा लेते हैं. ऐसे में उचित मार्गदर्शन की जरूरत होती है. ताकि आप जीवन के मार्ग में हार न मानें और आगे संघर्ष करते रहें. कई बार नाविक को नदी की धार के विपरीत नाव खेनी पड़ती है, जब उसका जीवन नदी की भंवर में फंस कर गोल-गोल चक्कर खाने लगता तो जीवन से जार न मान कर वह नाविका संघर्ष करता हैं और अन्तोगत सफलता प्राप्त करता हैं. ऐसे ही आपको भी ऐसे वक्त में जब जीवन का प्रवाह आपके विपरीत हो तो संघर्ष करना चाहिए.
“मनुष्य का संघर्ष, उसे अपूर्ण से पूर्ण की तरफ ले जाता है”
आप जब किसी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आगे बढ़ते हैं तो खुद को प्रोत्साहित रखना बहुत आवश्यक हो जाता हैं. आज के समय में आप के आसपास उपस्थित ज्यादातर लोग चाहेंगे की आप असफल हों क्योंकि लोग दूसरों की सफलता से जलते हैं. आप जब कोई बड़ा लक्ष्य चुनते हैं तो आसपास के बहुत से लोग नकारात्मक बातें करके आपका आत्मविश्वास तोड़ने का प्रयास करते हैं. ऐसे में जरुरी हैं कि आप खुद ही अपने आप को प्रोत्साहित रखें. आप खुद को प्रोत्साहित रखने के लिए उन लोगों की जीवनी पढ़ सकते हैं जिन्होंने अपने हौसले के दम पर बुलंदियों को छुआ है. दिमाग को नकारात्मक ऊर्जा से दूर रखने के लिए प्रतिदिन मैडिटेशन करें, योग करें. नकारात्मक लोगों से दूर रहें या उनकी बातों को अनसुना करें. हम अपने भविष्य का निर्माण खुद ही करते है इस लिए खुद ही फैसला करें कि आप क्या करना चाहते हैं और उस सफलता के मार्ग में अपना सौ प्रतिशत दें. आपको सफलता अवश्य मिलेगी.
यह भी पढ़ें :
यह भी पढ़ें :