Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO/Clerk Mains तार्किक क्षमता...

IBPS RRB PO/Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नोत्तरी : 6 अक्तूबर 2019

IBPS RRB PO/Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नोत्तरी : 6 अक्तूबर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

क्या आप IBPS RRB प्रीलिम्स के लिए एक सही प्लान या स्ट्रेटेजी को फॉलो कर रहे है? क्या इस बार आपका लक्ष्य IBPS RRB 2019  है? यदि हाँ,  तार्किक क्षमता बैंकिंग परीक्षा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जो अच्छी तरह से स्कोरिंग के लिए महत्वपूर्ण है। यह खंड प्रश्नों को हल करते समय किसी व्यक्ति के तर्क का परीक्षण करता है। प्रश्न के पैटर्न को क्रैक करने की आपकी तार्किक क्षमता की स्पष्टता पर एक अच्छा अंक निर्भर करता है। यह केवल तभी प्राप्त किया जा सकता है जब आप बिना असफल हुए रोजाना अभ्यास करें। इसलिए रीजनिंग एबिलिटी क्विज का अभ्यास करना न भूलें जो आपको bankersadda पर प्रदान की जा रही है

Direction (1-5): दी गयी जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये: 
आठ व्यक्ति P, Q, R, S, T, U, V और W एक वर्गाकार मेज के चारों ओर इस प्रकार बैठे हैं कि इनमें से चार चारों कोनों पर बैठे हुए हैं, जिनका मुख केंद्र की ओर है तथा शेष भुजाओं के मध्य बैठे हैं, जिनका मुख केंद्र से बाहर की ओर है.वे तीन भिन्न रंग – सफ़ेद, नीला और पीला रंग पसंद करते हैं.कम से कम दो व्यक्ति समान रंगों को पसंद करते हैं, लेकिन तीन से अधिक व्यक्ति नहीं.       
R, नीला रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. R और V जिसे नीला रंग पसंद है, के मध्य केवल दो व्यक्ति बैठते हैं. Q या तो सफ़ेद या पीला रंग पसंद करता है, और वह Wके बाएं से दूसरे स्थान पर बैठे व्यक्ति के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. R, सफ़ेद रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है. T और W एक दूसरे के सामने बैठे हैं तथा उन दोनों को समान रंग पसंद हैं. U, सफ़ेद रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है तथा नीला रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के ठीक दायें बैठा है. T को या तो सफ़ेद या पीला रंग पसंद है. P को पीला रंग पसंद है और वह R का निकटतम पडोसी नहीं है. U नीला रंग पसंद करता है.

Q1. निम्न में से कौन P और T के ठीक बाएं बैठे व्यक्ति के ठीक मध्य में बैठा है ?
(a) P
(b) V
(c) S
(d) W
(e) R

Q2. W के दायें से गिनना आरम्भ किया जाए, तो कितने व्यक्ति R और W के मध्य में बैठे हैं? 
(a) कोई नहीं
(b) तीन
(c) दो
(d) एक
(e) तीन से अधिक

Q3. P के दायें से तीसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) R
(b) T
(c) S
(d) U
(e) Q

Q4. निम्न में से चार एक निश्चित प्रकार से समान है और एक समूह का निर्माण करते हैं, इनमें से कौन उस समूह से सम्बंधित नहीं है ?
(a) S
(b) Q
(c) T
(d) R
(e) P

Q5. T के बाएं से तीसरे स्थान पर कौन बैठता है?
(a) R
(b) T
(c) P
(d) U
(e) S    

Solutions (1-5):
IBPS RRB PO/Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नोत्तरी : 6 अक्तूबर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
S1. Ans.(b)
S2. Ans.(e)
S3. Ans.(d)
S4. Ans.(c)
S5. Ans.(c)


Directions (6-10):निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए प्रश्नों के उत्तर दीजिए। 


एक संख्या व्यवस्था मशीन को जब संख्याओं की एक इनपुट पंक्ति दी जाती है, तो वह प्रत्येक चरण में एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदहारण है:

 इनपुट:  75  16  56  25  48  31  64  97  22  57
चरण I: 52  75  56   48  31  64  97  22  57  17
चरण II: 13  52  75  56  48  64  97  57  17  23
चरण III: 75  13  52  75  56  64  97  17  23  49
चरण IV: 57  75  13  52  64  97  17  23  49  57
चरण V: 79  57  75  13  52  17  23  49  57  65
चरण  V उपर्युक्त व्यवस्था का अंतिम चरण  है।
उपर्युक्त दिए गए चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार दिए गए इनपुट के लिए निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में उपयुक्त चरण  ज्ञात कीजिये। 
इनपुट : 86  14  53  24  45  17  32  27  74  93 


Q6. निम्न में से कौन सा उपरोक्त इनपुट का अंतिम चरण होगा? 
(a) III
(b) VI
(c) IV
(d) V
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. दिया गया चरण कौन सा है? 
चरण: 54  72  71  86  53  74  93  15  25  33
(a) VI
(b) III
(c) IV
(d) V
(e) ऐसा कोई चरण नहीं है

Q8. चरण IV में दायें सिरे से चौथा तत्व कौन सा है? 
(a) 15
(b) 71
(c) 86
(d) 93
(e) 54

Q9. चरण II में निम्न में से कौन सा तत्व 71 और 32 के ठीक मध्य में है ?
(a) 15
(b) 86
(c) 53
(d) 25
(e) 74

Q10. निम्न में से कौन सा इनपुट के लिए पांचवां चरण होगा? 
(a) 39 15  25  33  75  87  35  54  72  71
(b) 39  35  25  33  75  87 54  72  71  15
(c) 39  72  71  15  25  33  35  54  75  87
(d) 71  15  25  33  75  87 39  35  54  72
(e) 39  35  54  72  71  15  25  33  75  87 

Solution (6-10):
In this input output question two numbers are arranged in each step following a certain pattern. Let us understand the logic behind it-
* Even numbers are arranged at the right end, from left to right in ascending order after adding one in each number.
* Odd numbers are arranged at the left end, from right to left in ascending order after the digits are interchanged within the number.
Input: 86 14 53 24 45 17 32 27 74 93
Step I: 71 86 53 24 45 32 27 74 93 15
Step II: 72 71 86 53 45 32 74 93 15 25
Step III: 54 72 71 86 53 74 93 15 25 33
Step IV: 35 54 72 71 86 93 15 25 33 75
Step V: 39 35 54 72 71 15 25 33 75 87
S6. Ans.(d)
S7. Ans.(b)
S8. Ans.(a)
S9. Ans.(c)
S10. Ans.(e)


Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये: 
 11 व्यक्ति एक वृताकार मेज के चारों ओर बैठे हैं। उनमें से कुछ व्यक्ति मेज के केंद्र की ओर उन्मुख हैं तथा कुछ व्यक्ति केंद्र से बाहर की ओर उन्मुख हैं। J के दोनों पड़ोसी, J की विपरीत दिशा में उन्मुख हैं। H, B का एक निकटतम पड़ोसी है, जो A का पड़ोसी नहीं है। I और D एक-दूसरे के ठीक बायीं ओर बैठे हैं तथा उनमें से कोई भी A, E और J के अगले स्थान पर नहीं बैठा है। J और H के बीच दो से अधिक व्यक्ति नहीं बैठे हैं (बाएं या दाएं दोनों ओर से)। A, J के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। E ओ A, F की समान दिशा में उन्मुख हैं। I और F, H की विपरीत दिशा में उन्मुख हैं। F और G एक-दूसरे के दायें से दूसरे स्थान पर बैठे हैं। K, D का एक पड़ोसी है। E और C के बीच केवल एक व्यक्ति बैठा है जो J के अगले स्थान पर नहीं बैठा है (बाएं या दाएं दोनों ओर से)। C और K, D की समान दिशा में उन्मुख हैं। E और A के बीच तीन व्यक्ति बैठे हैं। (बाएं या दाएं दोनों ओर से)


Q11. A के सन्दर्भ में G किस स्थान पर है? 
(a) बाएं से तीसरा
(b) दाएं से तीसरा
(c) बाएं से चौथा
(d) दाएं से पाँचवा
(e) इनमें से कोई नहीं


Q12. F के दाईं ओर से गिने जाने पर, D और F के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं? 
(a) दो
(b) एक
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. निम्न पाँच में से चार एक समूह का निर्माण करते हैं, कौन उस समूह से सम्बन्धित नहीं है? 
(a) E
(b) I
(c) A
(d) B
(e) K

Q14.  B के सन्दर्भ में C किस स्थान पर है? 
(a) बाएं से तीसरा
(b) दाएं से तीसरा
(c) बाएं से चौथा
(d) दाएं से पाँचवा
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. I के बाएं ओर से गिने जाने पर E और I के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) दो
(b) एक
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं

Solutions (11-15):
IBPS RRB PO/Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नोत्तरी : 6 अक्तूबर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
S11.Ans(e)
S12.Ans(e)
S13.Ans(e)
S14.Ans(c)
S15.Ans(e)

How to Prepare for RRB PO Mains 2019 | Exam pattern | Last Year analysis:

&t=15s

You may also like to Read: