प्रिय उम्मीदवारों,
आप सभी जानते हैं कि आईबीपीएस आरआरबी परीक्षा 2019 की मेंस परीक्षा की तैयारी कर रहे होंगे. परीक्षा के पाठ्यक्रम के आधार पर आपकी सफलता सुनिश्चित करने के लिए ADDA247 आपके लिए हिंदी की प्रश्नोतरी लेकर आया है. यह प्रश्नावली मुख्य परीक्षा की तैयारी को और मजबूत करने के लिए अब से दैनिक स्तर पर आयोजित की जा रही है. सभी जानते हैं कि बैंकिंग परिक्षाओं में केवल आरआरबी ही एकमात्र ऐसी परीक्षा है, जो आपको अपनी भाषा का चयन का विकल्प देता है जिसमें आप अंग्रेजी के स्थान पर हिंदी भाषा चुन सकते हैं. यह हिंदी भाषा क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए सफलता पाने का एक सुनहरा मौक़ा है, क्योंकि हम अपनी भाषा में अधिक से अधिक अंक स्कोर करने में सक्षम होते हैं. यदि आपका लक्ष्य इस वर्ष आईबीपीएस आरआरबी में सफलता पाना है, तो अभी से मेंस की तैयारी में जुट जाएँ. अपनी तैयारी को और बेहतर बनाते हुए अपनी सफलता सुनिश्चित कीजिये. आज की इस हिंदी भाषा प्रश्नावली 21 सितम्बर 2019 में हम आपको विविध प्रकार के प्रश्न प्रदान कर रहे हैं.
Directions(1-7) नीचे दिए गए प्रत्येक परिच्छेद में कुछ रिक्त स्थान छोड़ दिए गए हैं तथा उन्हें प्रश्न संख्या से दर्शाया गया है। ये संख्याएँ परिच्छेद के नीचे मुद्रित हैं, और प्रत्येक के सामने (a), (b), (c), (d) और (e) विकल्प दिए गए हैं। इन पाँचों में से कोई एक इस रिक्त स्थान को पूरे परिच्छेद के संदर्भ में उपयुक्त ढंग से पूरा कर देता है। आपको वह विकल्प ज्ञात करना है और उसका क्रमांक ही उत्तर के रूप में दर्शाना है। आपको दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त का चयन करना है।
डॉ कलाम को उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए समय-समय पर भारत सरकार द्वारा ..(1).. किया जाता रहा है। 25 नवम्बर 1997 को भारतीय रक्षा और विज्ञान के क्षेत्र में विशेष योगदान देने के लिए डॉ कलाम को सबसे बड़े सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया। इसी प्रकार 1998 में राष्ट्रीय एकता के लिए उन्हें इंदिरा गांधी अवार्ड से सम्मानित किया गया। 25 नवम्बर 1999 को उन्हें भारत सरकार का वैज्ञानिक ..(2).. नियुक्त किया गया। सन 2001 तक वे इसी पद पर रहे। 25 जुलाई 2002 को उन्हें भारत का 12वां राष्ट्रपति नियुक्त किया गया। डॉ कलाम का कभी विवाह नहीं हुआ। वे एक अच्छे कवि भी थे। अब्दुल कलाम का नाम भारत के शीर्ष वैज्ञानिकों के साथ लिया जाता है। प्रक्षेपास्त्र और अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत का नाम रौशन करने का श्रेय डॉ कलाम को ही जाता है। उन्हें भारत का मिसाइल मैन भी कहा जाता है। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम दिखने एवं व्यवहार में ..(3).. और धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति थे। सच्चे मुसलमान होने के नाते वह नियमित रूप से नमाज़ अदा करते थे। 27 जुलाई 2015 को शिलांग में भारत के इस महान पुरुष और हम सब के चाचा कलाम की मृत्यु हो गई। डॉ. कलाम सामान्तया एक शांति प्रिय व्यक्ति थे। उन्हें शास्त्रीय संगीत से ..(4).. था साथ ही वह तमिल भाषा में कवितायें भी लिखा करते थे। उन्हें वीणा बजाना एवं किताबें पढ़ने का शौक भी था। वह बड़ा ही सख्त जीवन व्यतीत करते थे। सन 2002 में वह स्वतंत्र भारत के राष्ट्रपति ..(5).. किए गए। डॉ. अब्दुल कलाम एक ऐसे शांति प्रिय नेता और वैज्ञानिक हैं जिनका सभी सम्मान करते हैं। देश के राष्ट्रपति पद पर भी उनकी सादगी में कोई भी परिवर्तन नहीं आया। वह मानवता और विनम्रता का ..(6).. उदाहरण हैं। उन्हें बच्चो से अत्यधिक लगाव था तथा वह हमेशा उन्हें सच्चे पथ पर बढ़ने की सलाह देते हैं। उनका व्यक्तित्व अत्यंत प्रभावशाली था परन्तु इसके बावजूद भी वह संविधान की मर्यादाओं और अराजनीतिक छवि के कारण वह राजनीति में कुछ ख़ास सफल नहीं हुए। राष्ट्रपति के रूप में उन्होंने जो कुछ किया उससे कहीं अधिक उन्होंने एक ..(7).. के रूप में किया, जिसका लाभ पूरे देश को मिला।
Q1. (a) स्थानांतरित (b) प्रोत्साहित (c) शोषित
(d) सम्मानित (e) इनमें से कोई नहीं
Q2. (a) प्रेषक (b) अधिवक्ता (c) सलाहकार
(d) अध्यक्ष (e) इनमें से कोई नहीं
Q3. (a) उदात्त (b) आकर्षक (c) कटु
(d) साधारण (e) इनमें से कोई नहीं
Q4. (a) अलगाव (b) घृणा (c) पृथकत्व
(d) इनमें से कोई नहीं (e) लगाव
Q5. (a) प्रयुक्त (b) नियुक्त (c) आयुक्त
(d) संयुक्त (e) इनमें से कोई नहीं
Q6. (a) अप्रत्यक्ष (b) परोक्ष (c) प्रत्यक्ष
(d) वियुक्त (e) इनमें से कोई नहीं
Q7. (a) देशभक्त (b) वैज्ञानिक (c) कवि
(d) व्यक्तित्व (e) इनमें से कोई नहीं
Directions(8-15) नीचे दिए गए प्रत्येक परिच्छेद में कुछ रिक्त स्थान छोड़ दिए गए हैं तथा उन्हें प्रश्न संख्या से दर्शाया गया है। ये संख्याएँ परिच्छेद के नीचे मुद्रित हैं, और प्रत्येक के सामने (a), (b), (c), (d) और (e) विकल्प दिए गए हैं। इन पाँचों में से कोई एक इस रिक्त स्थान को पूरे परिच्छेद के संदर्भ में उपयुक्त ढंग से पूरा कर देता है। आपको वह विकल्प ज्ञात करना है और उसका क्रमांक ही उत्तर के रूप में दर्शाना है। आपको दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त का चयन करना है।
जैव विविधता मुख्य रूप से एक ..(8).. है जिसमें अलग-अलग तरह के पेड़-पौधे और पशु-पक्षी एक साथ रहते हैं। हर किस्म की वनस्पति और पशुवर्ग पृथ्वी के वातावरण को बेहतर बनाने में अपना अमूल्य योगदान देते है जिससे आख़िरकार पृथ्वी पर जीवन ..(9).. बनता है। ये सभी प्रजातियां एक दूसरे की मूलभूत जरूरतों को पूरा करती हैं जिससे एक समृद्धशाली जैव विविधिता का निर्माण होता है। हालाँकि पिछले कई सालों से जैव विविधता को ..(10).. बनाये रखने पर जोर दिया जा रहा है परंतु फिर भी कुछ समय से इसकी गरिमा में ..(11).. देखी गयी है जिसकी आने वाले समय में और भी ज्यादा गिरने की आंशका जताई जा रही है। इसके पीछे मुख्य कारण है औद्योगिक फैक्टरियों से लगातार निकलता प्रदूषणक। इस प्रदूषण के कारण ही कई वनस्पतियों की और जानवरों की प्रजातियां ..(12).. हो गयी हैं और कई होने की कग़ार पर हैं। इस बदलाव का एक संकेत तो साफ़ है की आने वाले समय में हमारे गृह पृथ्वी पर बहुत ही भयंकर संकट खड़ा हो जायेगा। इससे जैव विविधता का संतुलन तो निश्चित रूप से बिगड़ेगा ही तथा मनुष्य के साथ साथ जीवजंतुओं के जीवन पर भी ..(13).. खड़ा हो जायेगा। सबसे पहले यह जरुरी है की हम वातावरण संबंधी मुसीबतों के प्रति अत्यंत ..(14).. हो। कई देशों की सरकार लोगों के बीच जैव विविधता के बिगड़ते संतुलन को लेकर जागरूकता फैला रही है और कोशिश कर रही है की इस पर जल्दी काबू पाया जाये। यह आम आदमी की भी जिम्मेदारी है की वह इस नेक कार्य में हिस्सा ले और वातावरण को शुद्ध बनाने में सरकार का..(15)…करें।
Q8. (a) मापदंड (b) प्रयोग (c) परंपरा
(d) कल्पना (e) इनमें से कोई नहीं
Q9. (a) प्रतिकूल (b) चुनौतीपूर्ण (c) तुलनात्मक
(d) समृद्धशाली (e) इनमें से कोई नहीं
Q10. (a) अल्प (b) अव्यवस्थित (c) ऐतिहासिक
(d) समृद्ध (e) इनमें से कोई नहीं
Q11. (a) उन्नति (b) वृदि (c) परिवर्तन
(d) इनमें से कोई नहीं (e) गिरावट
Q12. (a) प्रकट (b) विलुप्त (c) संयोजन
(d) परिष्कृत (e) इनमें से कोई नहीं
Q13. (a) प्रश्नचिन्ह (b) अकाल (c) अन्याय
(d) विपन्न (e) इनमें से कोई नहीं
Q14. (a) संवेदनशील (b) संकुचित (c) असंवेदनशील
(d) प्रवाहित (e) इनमें से कोई नहीं
Q15. (a) सहयोग (b) अभियोग (c) सहभोग
(d) तिरस्कार (e) इनमें से कोई नहीं