Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO/Clerk Mains तार्किक क्षमता...

IBPS RRB PO/Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नोत्तरी : 5 सितम्बर, 2019

प्रिय उम्मीदवारों ,

IBPS RRB PO/Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नोत्तरी : 5 सितम्बर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

IBPS RRB PO/Clerk Reasoning Quiz

क्या आप IBPS RRB प्रीलिम्स के लिए एक सही प्लान या स्ट्रेटेजी को फॉलो कर रहे है? क्या इस बार आपका लक्ष्य IBPS RRB 2019  है? यदि हाँ,  तार्किक क्षमता बैंकिंग परीक्षा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जो अच्छी तरह से स्कोरिंग के लिए महत्वपूर्ण है। यह खंड प्रश्नों को हल करते समय किसी व्यक्ति के तर्क का परीक्षण करता है। प्रश्न के पैटर्न को क्रैक करने की आपकी तार्किक क्षमता की स्पष्टता पर एक अच्छा अंक निर्भर करता है। यह केवल तभी प्राप्त किया जा सकता है जब आप बिना असफल हुए रोजाना अभ्यास करें। इसलिए रीजनिंग एबिलिटी क्विज का अभ्यास करना न भूलें जो आपको bankersadda पर प्रदान की जा रही है




Directions (1-5):  दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दी गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

आठ व्यक्ति P, Q, R, S, T, U, V और  W चार महीने (जनवरी, फरवरी, मार्च, अप्रैल) की दो विभिन्न दिनांक 12 और 21 को छुट्टी पर जाते हैं।  उन सभी की मासिक आय भिन्न अर्थात्  10000, 14000, 25000, 17000, 19000, 22000, 30000 और 26000 हैं। सभी जानकारी समान क्रम में हो यह आवश्यक नहीं है। फरवरी को लीप वर्ष नहीं माना जाता है।

V सम संख्या वाली दिनांक और सम संख्या के दिनों वाले महीने में जाता है।V और जिसकी आय 30000 है, के मध्य दो व्यक्ति जाते हैं। T, जो10,000 कमाता है, के पहले और Q के बाद समान संख्या मेंव्यक्ति जाते हैं।न तो T और न ही Q मार्च महीने में जाते हैं। U, P के ठीक बाद में जाता है लेकिन समान महीने में नहीं जाता है। V और U की आय के मध्य का अन्तर 5000 है। न तो U और न ही V की आय 30000 है। T, Q के पहले जाता है। V, U से अधिक कमाता है। 25000 कमाने वाले व्यक्ति और 17000 कमाने वाले व्यक्ति के मध्य दो व्यक्ति जाते हैं। S, 22000 कमाता है। R, S से पहले जाता है और 30000 नहीं कमाता है। P, Q से 8000 अधिक कमाता है। R और S एक ही महीने में नहीं जाते हैं। W से 4000 कम कमाने वाला व्यक्ति सम संख्या वाली दिनांक पर जाता है।

Q1. निम्न में से कौन-सा व्यक्ति  W के ठीक बाद जाता है ? 

(a) 19000 कमाने वाला व्यक्ति 

(b) S

(c) 22000 कमाने वाला व्यक्ति 

(d) P

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q2.निम्न में से कौन-सा व्यक्ति 21 फरवरी को जाता है?
(a) R
(b) U
(c) P
(d) V
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q3 W और Q की आय के मध्य कितना अंतर है?
(a) 8000
(b) 13000
(c) 4000
(d) 5000
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q4. V और 22000 कमाने वाले व्यक्ति के मध्य कितने व्यक्ति जाते हैं?
(a) एक
(b) तीन
(c) दो
(d) कोई नहीं
(e) तीन से अधिक

Q5 निम्न में से कौन-सा व्यक्ति 14000 कमाता है?
(a) P
(b) U
(c) V
(d) R
(e) इनमें से कोई नहीं 


Solution(1-5):



IBPS RRB PO/Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नोत्तरी : 5 सितम्बर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
S1.Ans(e)
S2.Ans(c)
S3.Ans(b)
S4.Ans(e)
S5.Ans(b)
Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, एक प्रश्न और उसके बाद दो कथन I और II दिए गए है। आपको निर्णय लेना है कि कथन में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं। दोनों कथनों का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उत्तर दीजिए-

(a) यदि कथन I का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि या तो कथन I या कथन II उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) यदि कथन I और IIदोनों में डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) यदि कथन I और IIदोनों में डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।

Q6. सात व्यक्ति एक सात मंजिला इमारत (भूतल संख्या 1 और शीर्ष तल संख्या 7) में रहते हैं, निम्न में से कौन पांचवी मंजिल पर रहता है?  
I. P, R के ठीक ऊपर रहता है, जो J के ऊपर रहता है। P एक विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है।
II. Q, J के ठीक ऊपर रहता है। J और F के मध्य तीन व्यक्ति रहते हैं। S, M के ठीक ऊपर रहता है।

(a) यदि कथन I का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि या तो कथन I या कथन II उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) यदि कथन I और IIदोनों में डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) यदि कथन I और IIदोनों में डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।

S6. Ans(e)

Sol.
  Combine equation I and II:
IBPS RRB PO/Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नोत्तरी : 5 सितम्बर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Q7. सात व्यक्ति अर्थात् A, B, C, D, E, F और G एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर बैठे हैं, उनमें से कुछ केंद्र की ओर और कुछ बाहर की ओर उन्मुख हैं। निम्न में से कौन G के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है?


I. A, C के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। B, A के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है और C का पड़ोसी नहीं है। D और E के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है।
II. G, B के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। A और B विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं। E, A का निकटतम पड़ोसी नहीं है। D, G के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है।

(a) यदि कथन I का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि या तो कथन I या कथन II उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) यदि कथन I और IIदोनों में डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) यदि कथन I और IIदोनों में डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
S7. Ans(e)
Sol.
Combine I and II
From both case, we get E sits second to the left of G
IBPS RRB PO/Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नोत्तरी : 5 सितम्बर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_6.1
Q8.P, Q, R, S, T और U में से प्रत्येक की भिन्न लम्बाई हैं, सबसे लम्बा व्यक्ति कौन है?
 I.Q, S से लम्बा है। T,Q से छोटा है, जो सबसे लम्बा नहीं है।
II. U, P से लम्बा है। P, Q से छोटा है। R सबसे छोटा नहीं है। 

(a) यदि कथन I का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि या तो कथन I या कथन II उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) यदि कथन I और IIदोनों में डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) यदि कथन I और IIदोनों में डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
S8. Ans(d)

Q9. छह व्यक्ति अर्थात्A, B, C, D, E और F का जन्म विभिन्न माह अर्थात् जनवरी, मार्च, अप्रैल, जुलाई, अगस्त और सितम्बर में हुआ लेकिन आवश्यक नहीं कि सभी समान क्रम में हों। निम्न में से किस व्यक्ति का जन्मदिन E जन्म माह के ठीक बाद आता है?
I. C का जन्म, F के जन्म के ठीक पहले हुआ। C और A के मध्य केवल तीन व्यक्तियों का जन्म हुआ। D का जन्म E से पहले हुआ। B का जन्म D के बाद हुआ।
II. A और B, जिसका जन्म उस महीने में हुआ जिसमें 30 दिन होते हैं, के मध्य केवल दो व्यक्तियों का जन्म हुआ। F का जन्म B से ठीक पहले हुआ। D और E के मध्य एक से अधिक व्यक्ति का जन्म नहीं हुआ। 

(a) यदि कथन I का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि या तो कथन I या कथन II उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) यदि कथन I और IIदोनों में डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) यदि कथन I और IIदोनों में डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
S9. Ans(d)
Q10. P, Q, R, S, T और U में से कौन दूसरे स्थान पर स्कूल पंहुचता है?
I.T से पहले केवल दो व्यक्ति पहुँचते हैं। Q, R के बाद और T से पहले पहुँचता है।
II. R, P से पहले और T के बाद पहुँचता है। S, U के बाद पहुँचता है।

(a) यदि कथन I का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि या तो कथन I या कथन II उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) यदि कथन I और IIदोनों में डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) यदि कथन I और IIदोनों में डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
S10. Ans(a)
Sol.
R>Q>T>_>_>_

Directions (11-13): प्रत्येक प्रश्न निम्नलिखित जानकारी पर आधारित हैं –
(i) A * B अर्थात् A, B के 4 मी पश्चिम में है।
(ii) A & B अर्थात् A, B के 5 मी पूर्व में है।
(iii) A % B अर्थात् A, B के 7 मी उत्तर में है।
(iv) A # B अर्थात्A, B के 6 मी दक्षिण में है।

Q11. यदि व्यंजक ‘Q*Y&U#S&X%C’ सत्य है, तो Q और C के मध्य न्युनत्तम दूरी कितनी है?
(a) 6 मी
(b)√37 मी
(c) √39 मी
(d) 8 मी
(e) इनमें से कोई नहीं 

S11.Ans(b)
Sol.
IBPS RRB PO/Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नोत्तरी : 5 सितम्बर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_7.1


Q12. यदि व्यंजक ’W*L%S&M#N&V*D’ सत्य है, तो L के सन्दर्भ में D किस दिशा में हैं?
(a) दक्षिण
(b) पूर्व
(c) दक्षिण पूर्व
(d) उत्तर पूर्व
(e) इनमें से कोई नहीं 
S12.Ans(e)
Sol.
IBPS RRB PO/Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नोत्तरी : 5 सितम्बर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_8.1
Q13. यदि व्यंजक ‘Q*I#P%O&V%D*G’ सत्य है, तो G के सन्दर्भ में I किस दिशा में हैं? 
(a) उत्तर
(b) दक्षिण-पश्चिम
(c) दक्षिण
(d) उत्तर-पूर्व
(e) पूर्व

S13.Ans(d)
Sol.
IBPS RRB PO/Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नोत्तरी : 5 सितम्बर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_9.1
Directions (14-15): प्रत्येक प्रश्न निम्नलिखित जानकारी पर आधारित हैं –
(i) A % B अर्थात् A, B की पुत्री है
(ii) A @ B अर्थात् A, B की माता है
(iii) A $ B अर्थात् A, B के पिता है
(iv) A * B अर्थात् A, B का पुत्र है
(v) A © B अर्थात् A, B का भाई है


Q14. यदि व्यंजक ‘Q%E*Y@U©X$V’ सत्य है, तो V, E से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) नेफ्यू
(b) अंकल
(c)  पुत्र
(d) नीस
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

S14.Ans(e)
Sol.
IBPS RRB PO/Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नोत्तरी : 5 सितम्बर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_10.1


Q15. यदि व्यंजक ‘A*J©U%O*I©D’ सत्य है, तो A, O से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) पिता
(b) माता
(c) ग्रैंडडॉटर
(d) ग्रैंडसन
(e) इनमें से कोई नहीं
S15.Ans(d)
Sol.
IBPS RRB PO/Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नोत्तरी : 5 सितम्बर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_11.1

If you are preparing for Bank exams, then you can also check out a video for Reasoning below:





You may also like to Read:


Print Friendly and PDF

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *