IBPS RRB PO/Clerk Reasoning Quiz
Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दी गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
आठ व्यक्ति P, Q, R, S, T, U, V और W चार महीने (जनवरी, फरवरी, मार्च, अप्रैल) की दो विभिन्न दिनांक 12 और 21 को छुट्टी पर जाते हैं। उन सभी की मासिक आय भिन्न अर्थात् 10000, 14000, 25000, 17000, 19000, 22000, 30000 और 26000 हैं। सभी जानकारी समान क्रम में हो यह आवश्यक नहीं है। फरवरी को लीप वर्ष नहीं माना जाता है।
V सम संख्या वाली दिनांक और सम संख्या के दिनों वाले महीने में जाता है।V और जिसकी आय 30000 है, के मध्य दो व्यक्ति जाते हैं। T, जो10,000 कमाता है, के पहले और Q के बाद समान संख्या मेंव्यक्ति जाते हैं।न तो T और न ही Q मार्च महीने में जाते हैं। U, P के ठीक बाद में जाता है लेकिन समान महीने में नहीं जाता है। V और U की आय के मध्य का अन्तर 5000 है। न तो U और न ही V की आय 30000 है। T, Q के पहले जाता है। V, U से अधिक कमाता है। 25000 कमाने वाले व्यक्ति और 17000 कमाने वाले व्यक्ति के मध्य दो व्यक्ति जाते हैं। S, 22000 कमाता है। R, S से पहले जाता है और 30000 नहीं कमाता है। P, Q से 8000 अधिक कमाता है। R और S एक ही महीने में नहीं जाते हैं। W से 4000 कम कमाने वाला व्यक्ति सम संख्या वाली दिनांक पर जाता है।
Q1. निम्न में से कौन-सा व्यक्ति W के ठीक बाद जाता है ?
(a) 19000 कमाने वाला व्यक्ति
(b) S
(c) 22000 कमाने वाला व्यक्ति
(d) P
(e) इनमें से कोई नहीं
(a) R
(b) U
(c) P
(d) V
(e) इनमें से कोई नहीं
(a) 8000
(b) 13000
(c) 4000
(d) 5000
(e) इनमें से कोई नहीं
(a) एक
(b) तीन
(c) दो
(d) कोई नहीं
(e) तीन से अधिक
(a) P
(b) U
(c) V
(d) R
(e) इनमें से कोई नहीं
(a) यदि कथन I का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि या तो कथन I या कथन II उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) यदि कथन I और IIदोनों में डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) यदि कथन I और IIदोनों में डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
I. P, R के ठीक ऊपर रहता है, जो J के ऊपर रहता है। P एक विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है।
II. Q, J के ठीक ऊपर रहता है। J और F के मध्य तीन व्यक्ति रहते हैं। S, M के ठीक ऊपर रहता है।
(b) यदि कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि या तो कथन I या कथन II उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) यदि कथन I और IIदोनों में डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) यदि कथन I और IIदोनों में डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
S6. Ans(e)
I. A, C के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। B, A के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है और C का पड़ोसी नहीं है। D और E के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है।
II. G, B के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। A और B विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं। E, A का निकटतम पड़ोसी नहीं है। D, G के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है।
(a) यदि कथन I का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि या तो कथन I या कथन II उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) यदि कथन I और IIदोनों में डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) यदि कथन I और IIदोनों में डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
I.Q, S से लम्बा है। T,Q से छोटा है, जो सबसे लम्बा नहीं है।
II. U, P से लम्बा है। P, Q से छोटा है। R सबसे छोटा नहीं है।
(a) यदि कथन I का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि या तो कथन I या कथन II उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) यदि कथन I और IIदोनों में डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) यदि कथन I और IIदोनों में डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
I. C का जन्म, F के जन्म के ठीक पहले हुआ। C और A के मध्य केवल तीन व्यक्तियों का जन्म हुआ। D का जन्म E से पहले हुआ। B का जन्म D के बाद हुआ।
II. A और B, जिसका जन्म उस महीने में हुआ जिसमें 30 दिन होते हैं, के मध्य केवल दो व्यक्तियों का जन्म हुआ। F का जन्म B से ठीक पहले हुआ। D और E के मध्य एक से अधिक व्यक्ति का जन्म नहीं हुआ।
(a) यदि कथन I का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि या तो कथन I या कथन II उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) यदि कथन I और IIदोनों में डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) यदि कथन I और IIदोनों में डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
I.T से पहले केवल दो व्यक्ति पहुँचते हैं। Q, R के बाद और T से पहले पहुँचता है।
II. R, P से पहले और T के बाद पहुँचता है। S, U के बाद पहुँचता है।
(a) यदि कथन I का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि या तो कथन I या कथन II उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) यदि कथन I और IIदोनों में डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) यदि कथन I और IIदोनों में डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(i) A * B अर्थात् A, B के 4 मी पश्चिम में है।
(ii) A & B अर्थात् A, B के 5 मी पूर्व में है।
(iii) A % B अर्थात् A, B के 7 मी उत्तर में है।
(iv) A # B अर्थात्A, B के 6 मी दक्षिण में है।
Q11. यदि व्यंजक ‘Q*Y&U#S&X%C’ सत्य है, तो Q और C के मध्य न्युनत्तम दूरी कितनी है?
(a) 6 मी
(b)√37 मी
(c) √39 मी
(d) 8 मी
(e) इनमें से कोई नहीं
(a) दक्षिण
(b) पूर्व
(c) दक्षिण पूर्व
(d) उत्तर पूर्व
(e) इनमें से कोई नहीं
(a) उत्तर
(b) दक्षिण-पश्चिम
(c) दक्षिण
(d) उत्तर-पूर्व
(e) पूर्व
(i) A % B अर्थात् A, B की पुत्री है
(ii) A @ B अर्थात् A, B की माता है
(iii) A $ B अर्थात् A, B के पिता है
(iv) A * B अर्थात् A, B का पुत्र है
(v) A © B अर्थात् A, B का भाई है
Q14. यदि व्यंजक ‘Q%E*Y@U©X$V’ सत्य है, तो V, E से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) नेफ्यू
(b) अंकल
(c) पुत्र
(d) नीस
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q15. यदि व्यंजक ‘A*J©U%O*I©D’ सत्य है, तो A, O से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) पिता
(b) माता
(c) ग्रैंडडॉटर
(d) ग्रैंडसन
(e) इनमें से कोई नहीं
If you are preparing for Bank exams, then you can also check out a video for Reasoning below: