Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO/Clerk Mains तार्किक क्षमता...

IBPS RRB PO/Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नोत्तरी : 23 सितम्बर, 2019

IBPS RRB PO/Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नोत्तरी : 23 सितम्बर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

क्या आप IBPS RRB प्रीलिम्स के लिए एक सही प्लान या स्ट्रेटेजी को फॉलो कर रहे है? क्या इस बार आपका लक्ष्य IBPS RRB 2019  है? यदि हाँ,  तार्किक क्षमता बैंकिंग परीक्षा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जो अच्छी तरह से स्कोरिंग के लिए महत्वपूर्ण है। यह खंड प्रश्नों को हल करते समय किसी व्यक्ति के तर्क का परीक्षण करता है। प्रश्न के पैटर्न को क्रैक करने की आपकी तार्किक क्षमता की स्पष्टता पर एक अच्छा अंक निर्भर करता है। यह केवल तभी प्राप्त किया जा सकता है जब आप बिना असफल हुए रोजाना अभ्यास करें। इसलिए रीजनिंग एबिलिटी क्विज का अभ्यास करना न भूलें जो आपको bankersadda पर प्रदान की जा रही है
Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें-

छह डिब्बे एक के ऊपर एक करके रखे गए हैं। प्रत्येक का भार (किग्रा में) विभिन्न है और प्रत्येक डिब्बा विभिन्न आकार का है। डिब्बा E और घनाकार डिब्बे के मध्य में केवल दो डिब्बे रखे गए हैं। सबसे भारी डिब्बे का भार 60 किग्रा है। डिब्बा A के नीचे तीन से अधिक डिब्बे रखे गए हैं। गोलाकार डिब्बे का भार, त्रिभुजाकार डिब्बे का 2.5 गुना है। आयताकार डिब्बा, डिब्बा F के ऊपर रखा गया है। डिब्बा C का भार, डिब्बा D के भार का 4 गुना है। C और F के मध्य दो डिब्बे रखे गए हैं। बेलनाकार डिब्बे का भार एक विषम संख्या का वर्ग है। डिब्बा F, डिब्बा E, जो भूतल पर नहीं रखा गया है, के आसन्न नहीं रखा गया है। घनाकार डिब्बा, आयताकार डिब्बे के नीचे रखा गया है। न तो A और न ही E आयताकार डिब्बें हैं। B त्रिभुजाकार डिब्बा है। गोलाकार डिब्बे का भार, बेलनाकार डिब्बे के भार का ठीक दोगुना है। डिब्बे D का भार, डिब्बे F के भार से 10 किग्रा कम है। वर्गाकार डिब्बा, डिब्बा C के ठीक नीचे रखा गया है। F गोलाकार डिब्बा नहीं है। डिब्बा E का भार, डिब्बा A से 7 किग्रा कम है। 
Q1. निम्नलिखित में से डिब्बा E के ठीक ऊपर कौन-सा डिब्बा रखा गया है?
(a) B
(b) D
(c) A
(d) C
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q2. निम्नलिखित में से कौन-सा डिब्बा घनाकार है? 
(a) D
(b) डिब्बा F के ठीक ऊपर रखा गया डिब्बा 
(c) A
(d) जिस डिब्बे का भार 60 किग्रा है 
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q3.  डिब्बा B और डिब्बा E के भार के मध्य कितना अंतर है?
(a) 15 किग्रा
(b) 23 किग्रा
(c) 20 किग्रा
(d) 27 किग्रा
(e) 8 किग्रा

Q4. आयताकार डिब्बे का भार कितना है?
(a) 43 किग्रा
(b) 50 किग्रा
(c) 20 किग्रा
(d) 60 किग्रा
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q5. डिब्बे E का आकार कौन-सा है? 
(a) आयत
(b) वर्ग
(c) बेलन
(d) गोला
(e) इनमें से कोई नहीं 
Solutions (1-5):
IBPS RRB PO/Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नोत्तरी : 23 सितम्बर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
S1. Ans.(d)
S2. Ans.(a)
S3. Ans.(b)
S4. Ans.(d)
S5. Ans.(b)

Directions (6-10): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें-
 वर्णमाला में प्रत्येक व्यंजन को 1-7 की एक विभिन्न संख्या दी गई है (उदहारण के लिए B को 1, C को 2……J को 7) और दोबारा ये संख्याएं दोहराई गई हैं (उदहारण के लिए K को 1, L को 2…..इसी प्रकार आगे)। 
उपरोक्त जानकारी के अतिरिक्त, नीचे दिए गए प्रश्नों में दिए गए शब्दों को कोड करने के लिए निम्नलिखित ऑपरेशन लागू किए जाने हैं।
दिए गए प्रश्नों के प्रत्येक वर्ण को दी गई शर्तों के अनुसार कूटित किया जाएगा:
I. वर्णमाला में ‘M’ से पहले आने वाले स्वरों को ‘9’ के रूप में कूटित किया जाएगा।  
II. वर्णमाला में ‘M’ के बाद आने वाले स्वरों को ‘11’ के रूप में कूटित किया जाएगा।
III. स्वर से पहले वाली संख्या को ’#%’ के रूप में कूटित किया जाएगा।
IV. स्वर के ठीक बाद वाली संख्या को ‘% &’ के रूप में कूटित किया जाएगा।

Q6. संभवतः ‘EXPLAIN’ के लिए कूट क्या होगा?
(a) #%5%&99#%9
(b) 99#%9#%5%&
(c) 9#%5%&99#%
(d) 9#%599#%%&
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. संभवतः ‘SPORT’ के लिए कूट क्या होगा?
(a) %&11#%21
(b) 1%&11#%2
(c) 11#%21%&
(d) 1%&#%211
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. संभवतः ‘CENTURY’ के लिए कूट क्या होगा?
(a) #%%&11#%6%&9
(b) 9#%%&11#%6%&
(c) %&11#%6%&9#%
(d) %&9#%%&11#%6
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. संभवतः ‘SUPPORT FIRM’ के लिए कूट क्या होगा?
(a) %&11#%%&11#%2 %&9#%3
(b) %&11#%%&11#%2 #%3%&9
(c) %&11#%2%&11#% #%3%&9
(d) %&11#%2%&11#% %&9#%3
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. ‘CHANGE’ के लिए क्या कूट है?
(a) #%%&92%&9
(b) 2%&9#%%&9
(c) 2%&9%&9#%
(d) %&92%&9#%
(e) इनमें से कोई नहीं
Solutions (6-10):
Sol. Logic- The different number codes for all the consonant as per the given condition are,
IBPS RRB PO/Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नोत्तरी : 23 सितम्बर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Step 1: The consonants of the word ‘NORMAL’ are to be coded as the number allotted to the consonant:
IBPS RRB PO/Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नोत्तरी : 23 सितम्बर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_6.1
Step 2: The numbers immediately preceded and followed by the vowels are to be coded as per the given conditions;
So, the code for consonant for word ‘NORMAL’ is coded as ‘4O73A2’, numbers 4 and 7 is immediately preceded and followed by ‘O’ so, ‘4’ is coded as ‘%&’ and ‘7’ is coded as ‘#%’. Similarly, ‘3’ and ‘2’ is immediately preceded and followed respectively by ‘A’ so, ‘3’ is coded as ‘%&’ and ‘2’ is coded as ‘#%’.
IBPS RRB PO/Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नोत्तरी : 23 सितम्बर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_7.1
Step 3: Now the vowels are to be coded as per the given conditions, as ‘O’ comes after ‘M’ in the alphabetical series so ‘O’ is coded as ‘$$’ and ‘A’ comes before ‘M’ in the alphabetical series so, ‘A’ is to be coded as ‘**’.
IBPS RRB PO/Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नोत्तरी : 23 सितम्बर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_8.1
So, the final code for the word ‘NORMAL’ is ‘%&11#%%&9#%’.
S6.Ans(c)
S7.Ans(b)
S8.Ans(d)
S9.Ans(a)
S10.Ans(b)

Q11. यदि शब्द ASSOCIATION में सभी वर्णों को बाएं से दाएं वर्णमाला के अनुसार व्यवस्थित किया जाए, उसके बाद सभी स्वरों को शब्द के अगले वर्ण और सभी व्यंजनों को शब्द के पिछले वर्ण से बदला जाता है, तो दाएं छोर से छठा वर्ण कौन-सा है? 
(a) R
(b) P
(c) B
(d) M
(e) इनमें से कोई नहीं 
S11. Ans.(d)

Direction (12-13): दिए गए प्रश्नों में, प्रतीक चिह्न #, &, @, * , $, % और ©  नीचे दर्शाए गए अर्थ के आधार पर प्रयोग किए गए हैं। दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें और प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

A@B- A, B की संतान है।
A©B- A, B के अभिभावक है। 
A%B- A, B का ससुर है। 
A&B- A, B का ब्रदर-इन-लॉ है। 
A$B- A, B का भाई है। 
A*B- A, B की पत्नी है।
A#B- A, B की सिस्टर-इन-लॉ है।
Q12. यदि व्यंजक  ‘L@M©T$R*Q’ सत्य है, तो Q, L से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) सिस्टर-इन-लॉ
(b) ब्रदर-इन-लॉ
(c) माता 
(d) बहन
(e) इनमें से कोई नहीं
12. Ans.(b)
Sol. 
IBPS RRB PO/Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नोत्तरी : 23 सितम्बर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_9.1

Q13. यदि व्यंजक  ‘R#B*D@G©R, G$F&C©R’ सत्य है, तो  निम्नलिखित में से D का अंकल कौन है? 
(a) B
(b) R
(c) C
(d) F
(e) इनमें से कोई नहीं
S13. Ans.(d)
Sol.
IBPS RRB PO/Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नोत्तरी : 23 सितम्बर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_10.1

Q14. एक परीक्षा में P, Q, R, S और T विभिन्न अंक प्राप्त करते हैं। P केवल T से अधिक अंक प्राप्त करता है, R के अंक केवल Q से कम है और सबसे कम अंक 18 हैं जो उनमें से किसी एक व्यक्ति द्वारा प्राप्त किए गए हैं। यदि S के अंक 30 है तो P के संभावित अंक कितने होंगे? 
(a) 17
(b) 35
(c) 25
(d) 45
(e) इनमें से कोई नहीं
S14. Ans.(c)
Sol. Q > R > S (30) > P > T (18)
Q15. शब्द BEAUTIFUL  के दूसरे, तीसरे, पाँचवे और नौवें वर्णों से बने 4 वर्णों के अर्थपूर्ण शब्द में बाएं से तीसरा वर्ण कौन-सा है? यदि एक से अधिक शब्द निर्मित होते हैं, तो उत्तर के रूप में X को चुनिए और यदि कोई अर्थपूर्ण शब्द निर्मित नहीं होता है, तो उत्तर के रूप में Z को चुनिए। 
(a) T
(b) X
(c) A
(d) Z
(e) L
S15. Ans.(b)

If you are preparing for Bank exams, then you can also check out a video for Reasoning below:

You may also like to Read:



IBPS RRB PO/Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नोत्तरी : 23 सितम्बर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_13.1