Q1. तीन संख्याओं का योग 177 है. यदि पहली से दूसरी संख्या का अनुपात 5:7 हो तथा दूसरी से तीसरी संख्या का औसत 21 :23 हो, तो दूसरी संख्या क्या है?
(a) 21
(b) 63
(c) 37
(d) 66
(e) 77
Q2. यदि 42 वस्तुओं का क्रय मूल्य, x वस्तुओं के विक्रय मूल्य के समान है, यदि लाभ हो,तो x का मान क्या है?
(a) 39
(b) 33
(c) 37
(d) 36
(e) 41
Q3. A किसी कार्य को 15 दिन में कर सकता है तथा B, 20 दिनों में कर सकता है. यदि वे मिलकर x दिन तक कार्य करते हैं और कार्य का 5/12 भाग शेष रह जाता है, x का मान क्या है?
(a) 5 दिन
(b) 7 दिन
(c) 6 दिन
(d) 4 दिन
(e) 3 दिन
Q4. यदि 50,000 रु. की राशि पर 9% की वार्षिक दर से प्राप्त चक्रवृद्धि ब्याज 9405 रु. हो,तो अवधि क्या है (वर्षों में )?
(a) 3 वर्ष
(b) 4 वर्ष
(c) 2 वर्ष
(d) 2.5 वर्ष
(e) 3.5 वर्ष
Q5. एक पपीते के पेड़ को 3 वर्ष पहले लगाया गया था. यह हर साल 9.09% की दर से बढ़ रहा है. यदि वर्तमान में पेड़ की ऊंचाई 1728 सेमी हो, तो उस समय पेड़ की लम्बाई कितनी थी, जब इसे लगाया गया था ?
(a) 1300 सेमी
(b) 1400 सेमी
(c) 1377 सेमी
(d) 1433 सेमी
(e) 1331 सेमी
Directions (6-10): दी गयी संख्या श्रृंखला में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर क्या मान आएगा?
Q6. 5 ,5 ,? ,38 ,101 ,225 ,440
(a) 7
(b)8
(c) 9
(d) 12
(e) 11
Q7. 0 ,2 ,8 ,22 ,52 ,114 ,?
(a) 180
(b) 190
(c) 240
(d) 230
(e) 250
Q8. 7 ,8.25 ,10.75 ,15.75 ,25.75 ,?
(a) 40.25
(b) 40.75
(c) 45.25
(d) 45.75
(e) 55.25
Q9. 0 ,1 ,4 ,15 ,64 ,325 ,?
(a) 1956
(b) 1875
(c) 1765
(d) 1885
(e) 1900
Q10. 2 ,5 ,11 ,17 ,23 ,?
(a) 25
(b) 27
(c) 29
(d) 31
(e) 37
Directions (11-15): निम्नलिखित DI में विभिन्न देशों द्वारा विभिन्न वर्ष के टूर्नामेंट में जीते गए भिन्न पदकों की संख्या दी गयी है।
Q11. भारत द्वारा जीते गये औसत पदक, ऑस्ट्रेलिया द्वारा जीते गये औसत पदकों से कितने प्रतिशत अधिक या कम है?
(a) 20
(b) 50
(c) 30
(d) 35
(e) 25
Q12. वर्ष 2000,2004 और 2008 में भारत द्वारा जीते गये पदक, इंग्लैंड द्वारा वर्ष 2004 व 2008 में जीते गये कुल पदक का लगभग कितने प्रतिशत है?
(a) 102
(b) 108
(c) 114
(d) 119
(e) 130
Q13. वर्ष 2000,2004 और 2008 में ऑस्ट्रेलिया द्वारा जीते गये कुल पदकों का श्रीलंका द्वारा वर्ष 2008 और 2012 में जीते गये कुल पदकों से क्या अनुपात है?
(a) 5:6
(b) 7:6
(c) 8:7
(d) 4:3
(e) 3:4
Q14. वर्ष 2008 में दिए गए कुल पदक, वर्ष 2000 में दिए गये पदक से कितने प्रतिशत अधिक/कम है?
(a) 75 %
(b) 40 %
(c) 30 %
(d) 50 %
(e) 25 %
Q15. सभी 4 वर्षों में कितने पदक दिए गये?
(a) 1400
(b) 1425
(c) 1600
(d) 1525
(e) 1475
If you want to study Quantitative Aptitude for IBPS PO Prelims then you can also check out the video given below:
- Quantitative Aptitude Study Notes for Bank Exams
- Quantitative Aptitude Questions for all Competitive Exams