Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO/Clerk Mains तार्किक क्षमता...

IBPS RRB PO/Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नोत्तरी : 31 अगस्त 2019

प्रिय उम्मीदवारों ,

IBPS RRB PO/Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नोत्तरी : 31 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

IBPS RRB PO/Clerk Reasoning Quiz

क्या आप IBPS RRB प्रीलिम्स के लिए एक सही प्लान या स्ट्रेटेजी को फॉलो कर रहे है? क्या इस बार आपका लक्ष्य IBPS RRB 2019  है? यदि हाँ,  तार्किक क्षमता बैंकिंग परीक्षा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जो अच्छी तरह से स्कोरिंग के लिए महत्वपूर्ण है। यह खंड प्रश्नों को हल करते समय किसी व्यक्ति के तर्क का परीक्षण करता है। प्रश्न के पैटर्न को क्रैक करने की आपकी तार्किक क्षमता की स्पष्टता पर एक अच्छा अंक निर्भर करता है। यह केवल तभी प्राप्त किया जा सकता है जब आप बिना असफल हुए रोजाना अभ्यास करें। इसलिए रीजनिंग एबिलिटी क्विज का अभ्यास करना न भूलें जो आपको bankersadda पर प्रदान की जा रही है



Direction (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये तथा दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये। 
बारह व्यक्ति दो वृत्ताकार मेजों के चारो ओर बैठे हैं, जिसमें एक के अंदर दूसरा मेज है। वे सभी केंद्र की ओर उन्मुख है। 
A, B, C, D, E, F छह व्यक्ति अंदर वाले वृत्ताकार मेज के चारो ओर बैठे हैं।
P, Q, R, S, T, U छह व्यक्ति बाहर वाले वृत्ताकार मेज के चारो ओर बैठे हैं। 
नोट- बाहर वाले वृत्ताकार मेज के चारो ओर बैठे व्यक्ति, अंदर वाले वृत्ताकार मेज के चारो बैठे व्यक्तियों के ठीक पीछे बैठे हैं।  
D, B के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। P उस व्यक्ति का निकटतम पड़ोसी है, जो D के पीछे बैठा है।  A और F के बीच एक व्यक्ति बैठा है। A, D का निकटतम पड़ोसी नहीं है। T, F के पीछे बैठा है। R, C के पीछे बैठा है। P और Q के बीच केवल एक व्यक्ति बैठा है। U, Q का निकटतम पड़ोसी नहीं है। T, S का एक निकटतम पड़ोसी नहीं है।

Q1. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति A के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) F
(b) E
(c) D
(d) B
(e) इनमेंस से कोई नहीं


S1. Ans. (c)
Sol. 
IBPS RRB PO/Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नोत्तरी : 31 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Q2. बाहरी वृत्त में S और T के बीच कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) एक
(b) तीन से अधिक
(c) तीन
(d) कोई नहीं
(e) दो


S2. Ans. (e)
Sol. 
IBPS RRB PO/Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नोत्तरी : 31 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Q3. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से समान हैं और इसलिए एक समूह बनाते हैं, निम्नलिखित में से कौन उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) F, T
(b) C, R
(c) E, P
(d) U, D
(e) A, S

S3. Ans. (e)
Sol. 
IBPS RRB PO/Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नोत्तरी : 31 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_4.1


Q4. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति S के ठीक दायीं ओर बैठा है?
(a) P
(b) T
(c) U
(d) R
(e) इनमेंस से कोई नहीं

S4. Ans. (a)
Sol. 
IBPS RRB PO/Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नोत्तरी : 31 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Q5. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति A के ठीक पीछे बैठा है?
(a) P
(b) T
(c) U
(d) Q
(e) इनमेंस से कोई नहीं

S5. Ans. (d)
Sol. 

IBPS RRB PO/Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नोत्तरी : 31 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_4.1



Directions (6-8): नीचे प्रत्येक प्रश्न में एक प्रश्न है और तीन कथन क्रमांक I, II और III दिए गए हैं। आपको यह निर्णय करना है कि कथनों में दिया गया डाटा  प्रश्नों के उत्तर के लिए पर्याप्त है या नहीं। सभी कथनों को पढ़िए तथा उत्तर दीजिये

Q6. कूट भाषा में ‘beauty’  को किसन प्रकार लिखा जायेगा? 
I.  ‘beauty of its smart’ को ‘zot pit kot fet’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है और ‘in smart king queen’ को ‘gat tot rut kot’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है।
II.  ‘its good for health’ को ‘bat let fet mit’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है और ‘make a good food’ को ‘yut sit mit det’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है।
III.  ‘make prince king queen’ को ‘tot mit rut hyt’  के रूप में कूटबद्ध किया जाता है और ’prince of knowledge smart’ को ‘qut kot zot hyt’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है
(a) यदि कथन I और II में दी गयी जानकारी एकसाथ प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन III में दी गयी जानकारी प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक नहीं है।
(b) यदि कथन I और III एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं, जबकि कथन II प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक नहीं है। 
(c) यदि कथन II और III एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं, जबकि कथन I प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक नहीं है।
(d) यदि या तो कथन I अकेले या कथन II अकेले  या कथन III अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं।
(e) यदि सभी तीन कथन I, II और III एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक हैं।


S6. Ans.(e)
Sol. 
From statement I, II king III,
Smart → Kot,
of → zot, its → fet
of its smart → zot fet kot
Hence, beauty → pit

Q7. 45 विद्यार्थियों की एक कक्षा में शीर्ष से A का क्या स्थान है?  
I. A, स्वाति से 5 स्थान नीचे है, जो शीर्ष से 15वें स्थान पर है।
II.  C, शीर्ष से 30वें स्थान पर है और B नीचे से 4 स्थान पर है।
III. A, C और B के ठीक बीच में है।
(a) केवल I                                                             
(b) केवल II और III
(c) या तो केवल I या केवल II और III               
(d) केवल I और या II या तो III
(e) इनमेंस से कोई नहीं


S7. Ans.(c) 
Sol.  
      From I – A’s rank is 10th from the bottom.so (45-10+1)= 36th from the top.
      From II and III- C’s rank from top =30th
      B’s rank from top= 45-4+1= 42nd
      Now, A’s rank = (30+42)/2 =36th   from top

Q8. D की कितनी पुत्रियां हैं? 
I. E और F, G की बहने हैं।
II.G, H का पिता H, D का पति है।
III. H की तीन संतानों में से एक केवल लड़का है
(a) I और III
(b) I, II और III सभी प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक हैं
(c) II और III
(d) I, II और III सभी के साथ भी प्रश्नों के उत्तर नहीं दिए जा सकते हैं
(e) I और II


S8. Ans.(c)
Sol.  
 II and III are required to answer the question.


Directions (9-10):नीचे दिए गए प्रश्नों में दिए गये कथनों में विभिन्न तत्वों के मध्य संबंध दर्शाया गया है. इन कथनों के नीचे दो निष्कर्ष दिए गए हैं. उत्तर दीजिये 

Q9. कथन: A > B  C = D  E, C  F = G > H
       निष्कर्ष:  I. G  E   II. A > H
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है.
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है.
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है.
(d) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है.
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं.

S9. Ans.(a) 
Sol. 

IBPS RRB PO/Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नोत्तरी : 31 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_9.1

Q10. कथन: H  T > S  Q, T  U = V > B
       निष्कर्ष: I. V > S II. B  H
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है.
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है.
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है.
(d) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है.
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं.


S10. Ans.(d) 
Sol. 
IBPS RRB PO/Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नोत्तरी : 31 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_10.1
Directions (11-12): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
यदि ‘A × B’ का अर्थ ‘A, B का पुत्र है’
यदि ‘A + B’ का अर्थ ‘A, B की पुत्री है’
यदि ‘A ÷ B’ का अर्थ ‘A, B की पत्नी है’
यदि ‘A – B’ का अर्थ ‘A, B का पिता है’
Q11. यह सिद्ध करने के लिए कि M, J की माँ है, नीचे दिए गए समीकरण में प्रश्नवाचक चिन्ह के स्थान पर क्या आना चाहिए?
‘J + K – L ? M’
(a) +
(b) ×
(c) –
(d) ÷
(e) या तो (a) या (b)
S11. Ans.(e)
Sol. 
Sol. J is the daughter of K and K is the father of L. So for M to be mother of J, M should be the mother of L. Hence the question mark can be replaced by either ×  or +.
Q12. प्रश्न में दिए गए सम्बन्ध के आधार पर, निम्नलिखित में से कौन-सा सम्बन्ध सत्य है?
J ÷ K × L – M + N’ ?
(a) K, N का भाई है
(b) J, M की पुत्रवधू है
(c) J, N की पुत्रवधू है
(d) N, L की पुत्री है
(e) कोई सत्य नहीं है
S12. Ans.(c)
Sol. 
Here L and N are husband and wife. M is their daughter, K is their son and J is their daughter-in-law. Hence only (c) is true.
Directions (13-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए तथा नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।  
बिंदु S, बिंदु P के 40 मी उत्तर की ओर है।  बिंदु Q, बिंदु S के 15 मी पश्चिम की ओर है। बिंदु U, बिन्दु S के 25 मी पश्चिम की ओर है। बिंदु T, बिंदु Q के 20 मी दक्षिण की ओर है। बिंदु R, बिंदु T के 15 मी पूर्व की ओर है। बिंदु V, बिंदु P के 15 मी पश्चिम की ओर है।

Q13. निम्नलिखित में से कौन-से बिंदु एक सीधी रेखा में है? 
(a) S, T, P
(b) T, V, R
(c) S, Q, V
(d) T, V, Q
(e) U, Q, R 


S13. Ans.(d)
Sol. 
IBPS RRB PO/Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नोत्तरी : 31 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_11.1
Q14. R के सन्दर्भ में, P किस दिशा में है?
(a) दक्षिण
(b) उत्तर
(c) पूर्व
(d) पश्चिम
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
S14. Ans.(a) 
Sol. 
IBPS RRB PO/Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नोत्तरी : 31 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_11.1
Q15. यदि एक व्यक्ति बिंदु U से 10मी पूर्व की ओर जाता है और दायें मुड़ता है, तो वह निम्नलिखित में से सबसे पहले किस बिंदु पर पहुंचेगा?
(a) V
(b) S
(c) T
(d) P
(e) R 
S15. Ans.(c)
Sol. 
IBPS RRB PO/Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नोत्तरी : 31 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_11.1





 


You may also like to Read:

Print Friendly and PDF