Latest Hindi Banking jobs   »   SBI Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नावली...

SBI Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नावली : 31 जुलाई

SBI Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नावली : 31 जुलाई | Latest Hindi Banking jobs_3.1


Reasoning Questions for SBI Clerk Mains 2019

रीज़निंग एबिलिटी एक जटिल अनुभाग है। प्रत्येक उत्तीर्ण वर्ष के साथ, सभी संगठन उन प्रश्नों की जटिलता के स्तर को बढ़ा रहे हैं, जो किसी भी प्रारंभिक या मुख्य प्रश्न में पूछे जाते हैं। यह अंततः प्रश्न की संख्या को प्रभावित करता है जो आमतौर पर प्रयास कर सकता है। लेकिन यह सेक्शन तर्क पर आधारित है और नियमों को काफी अच्छी तरह से प्रैक्टिस किए जाने पर एकेड किया जा सकता है। इस महत्वाकांक्षी लक्ष्य को प्राप्त करने का एकमात्र तरीका समर्पण के साथ निरंतर अभ्यास करना है। इसलिए आपको फाइनल के लिए सर्वश्रेष्ठ टूल के साथ तैयारी करने के लिए, आज की रीज़निंग क्विज़ स्टडी प्लान पर आधारित है और ठीक उसी तरह के प्रश्नों के पैटर्न हैं जो SBI Clerk Main 2019. में पूछी जा सकती हैं।  





Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों का उत्तर दीजिए:


दो समानांतर पंक्तियों में 10 बच्चे बैठे हैं। A, B, C, D और E पंक्ति-1 में दक्षिण की ओर उन्मुख होकर बैठें है जबकि P, Q, R, S और T पंक्ति-2 में उत्तर की ओर उन्मुख होकर बैठें हैं। उनमें से प्रत्येक के पास विभिन्न संख्या में खिलौने हैं। पंक्ति-1 में बैठे बच्चों के पास खिलौनों की संख्या 9 के गुणक में हैं और पंक्ति-2 में बैठें बच्चों के पास खिलौनों की संख्या 8 के गुणक में हैं। जिस बच्चे के पास अधिकतम खिलौनें हैं उनकी संख्या 45 हैं।     
P और वह बच्चा, जिसके पास अधिकतम संख्या में खिलौनें हैं, की ओर उन्मुख होकर बैठे  बच्चे के मध्य केवल दो बच्चे बैठें हैं। B, A के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। C उस बच्चे की ओर उन्मुख होकर बैठा है जिसके पास C से 4 खिलौने कम हैं। R उस बच्चे के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है जिसके पास E से 2 खिलौनें कम हैं। जिस बच्चे के पास अधिकतम संख्या में खिलौनें हैं,किसी भी छोर पर नहीं बैठा है। A उस बच्चे की ओर उन्मुख होकर बैठा है जिसके पास A से 7 खिलौनें अधिक है। न तो P और न ही S, A की ओर उन्मुख है। P के पास Q से अधिक खिलौनें हैं लेकिन R से कम हैं, जो S का निकटतम पड़ोसी नहीं है। Q, T के ठीक दाएं बैठा है। B के पास विषम संख्या में खिलौनें हैं। P उस व्यक्ति की ओर उन्मुख होकर बैठा है जिसके पास B से अधिक संख्या में खिलौनें हैं। S के पास Q से कम संख्या में खिलौनें है।    



Q1. निम्न में से किसके पास Q से तीन खिलौनें अधिक हैं?

B
D
C
E
इनमें से कोई नहीं
Solution:
SBI Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नावली : 31 जुलाई | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q2. निम्न में से कौन R के विकर्णतः विपरीत बैठा है?

जिसके पास 16 खिलौनें हैं
D
जिसके पास 18 खिलौनें हैं
C
इनमें से कोई नहीं
Solution:

SBI Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नावली : 31 जुलाई | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q3. D के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है?

D उस बच्चे की ओर उन्मुख होकर बैठा है, जिसके पास 8 खिलौनें हैं 
D के पास अधिकतम संख्या में खिलौनें हैं
D और E के मध्य केवल दो व्यक्ति बैठें हैं
P के पास D से 5 खिलौने कम हैं
कोई सत्य नहीं है
Solution:

SBI Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नावली : 31 जुलाई | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q4. जिस बच्चे के पास 16 खिलौनें है उसके बाएं स्थान पर कितने बच्चे बैठें है?

एक
तीन
दो
कोई नहीं 
चार
Solution:

SBI Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नावली : 31 जुलाई | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q5. C के सन्दर्भ में A का स्थान कौन-सा है?

ठीक दाएं
बाएं से चौथा
दाएं से तीसरा
बाएं से दूसरा
ठीक बाएं
Solution:

SBI Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नावली : 31 जुलाई | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, एक प्रश्न और उसके बाद दो कथन I और II दिए गए है। आपको निर्णय लेना है कि कथन में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं। दोनों कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उत्तर दीजिए-



Q6. बिंदु K, बिंदु M से किस दिशा में है?I. बिंदु L, K के उत्तर में है। बिंदु N, बिंदु M के पश्चिम में है। G, L के दक्षिण में है
II. बिंदु M, बिंदु L के पूर्व में है, जोकि बिंदु T के दक्षिण में है। बिंदु K, बिंदु T के पश्चिम में है।


यदि कथन I का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
यदि कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
यदि प्रत्येक कथन अकेले पर्याप्त है।
यदि दोनों कथन प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
यदि दोनों कथन मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, लेकिन कोई भी कथन अकेले पर्याप्त नहीं है।
Solution:

By using statement II, we can find direction of point K with respect to point M.

Q7. पाँच व्यक्तियों- A, B, C, D और E का जन्म एक ही वर्ष के विभिन्न महीनों जनवरी से मई तक  समान तारीख में हुआ था। निम्न में से किसका जन्म मार्च में हुआ था?I. A,B से बड़ा है और उसका जन्म विषम संख्या वाले दिनों के  महीने में हुआ था। A और C के मध्य केवल एक व्यक्ति का जन्म हुआ है। E, D से बड़ा है।
II. B और C के मध्य एक से अधिक व्यक्तियों का जन्म हुआ था, जोकि B से बड़ा है। A, D से बड़ा है और उसका जन्म विषम संख्या वाले महीने में हुआ था। C, E से बड़ा है। A का जन्म जनवरी में नहीं हुआ था।   

यदि कथन I का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
यदि कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
यदि प्रत्येक कथन अकेले पर्याप्त है।
यदि दोनों कथन प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
यदि दोनों कथन मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, लेकिन कोई भी कथन अकेले पर्याप्त नहीं है।
Solution:

By using second statement we can find A was born in March.
SBI Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नावली : 31 जुलाई | Latest Hindi Banking jobs_9.1

Q8. A, B, C, D, E के मध्य किसकी आय सबसे अधिक है?I.    C की आय A की आय से अधिक है, जिसकी आय E की आय से अधिक है। D की आय 9999 से अधिक है।
II. C उतनी आय प्राप्त नहीं करता है, जितनी B और D को प्राप्त होती है। दूसरी सबसे अधिक आय वाले व्यक्ति की आय 7789 रूपए है।


यदि कथन I का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
यदि कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
यदि प्रत्येक कथन अकेले पर्याप्त है।
यदि दोनों कथन प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
यदि दोनों कथन मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, लेकिन कोई भी कथन अकेले पर्याप्त नहीं है।
Solution:

From both the statements we can find that D’s salary is the highest salary.
D > B (7789) > C > A > E

Q9. P, Q, R, S, T, U एक वृत्ताकार मेज के चारों और बैठें हैं। कितने व्यक्ति केंद्र की ओर उन्मुख है?I. P और Q के मध्य केवल दो व्यक्ति बैठें हैं। P केंद्र की ओर उन्मुख है। R, U के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। Q, S और T, U की समान दिशा की ओर उन्मुख नहीं है।
II. R, P के ठीक बाएं बैठा है। S और R के मध्य केवल दो व्यक्ति बैठें हैं।

यदि कथन I का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
यदि कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।.
यदि प्रत्येक कथन अकेले पर्याप्त है।
यदि दोनों कथन प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
यदि दोनों कथन मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, लेकिन कोई भी कथन अकेले पर्याप्त नहीं है।
Solution:

From both the statements we cannot find that how many persons are facing outside to the centre.

Q10. ‘cannel’ को कूट भाषा में किस प्रकार लिखा जाता है?
I.
‘cannel water rain’ को ‘xm nu zx’  और ‘water wind forest’ को ‘zx zy iz’  के रूप में कूटबद्ध किया जाता है।
II. ‘cannel dam rain’  को ‘xm nu zm’  के रूप में कूटबद्ध किया जाता है।

यदि कथन I का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
यदि कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।.
यदि प्रत्येक कथन अकेले पर्याप्त है।
यदि दोनों कथन प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
यदि दोनों कथन मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, लेकिन कोई भी कथन अकेले पर्याप्त नहीं है।

Directions (11-15): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों का उत्तर दीजिए:

एक परिवार में R, S, Q, J, A, B, K, T, N, और M दस सदस्य है। उनमें से दो विवाहित युगल हैं और प्रत्येक के दो पुत्री और एक पुत्र हैं। परिवार में तीन पीढियां हैं। K, S का दामाद है और S, R से विवाहित है। S, J का पिता है और J की दो बहनें हैं। M, T और N का भाई है। A, K की सिस्टर-इन-लॉ है। Q, M की माता की आंट है। R अपने पिता की इकलौती पुत्री है।


Q11. निम्न में से J का पिता कौन

S
M
K
R
इनमें से कोई नहीं
Solution:
SBI Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नावली : 31 जुलाई | Latest Hindi Banking jobs_10.1

Q12. K का N से क्या सम्बन्ध है?

ब्रदर-इन-लॉ
दामाद
पुत्र
पिता
इनमें से कोई नहीं
Solution:

SBI Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नावली : 31 जुलाई | Latest Hindi Banking jobs_10.1

Q13. निम्न में से Q का नेफ्यू कौन है?

T
J
B
A
इनमें से कोई नहीं
Solution:

SBI Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नावली : 31 जुलाई | Latest Hindi Banking jobs_10.1

Q14. निम्न में से K का ब्रदर-इन-लॉ कौन है?

R
T
M
JJ
इनमें से कोई नहीं
Solution:

SBI Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नावली : 31 जुलाई | Latest Hindi Banking jobs_10.1

Q15. निम्न में से T की ग्रैंडमदर कौन है?

S
B
R
Q
इनमें से कोई नहीं
Solution:

SBI Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नावली : 31 जुलाई | Latest Hindi Banking jobs_10.1

               







You may also like to Read:

SBI Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नावली : 31 जुलाई | Latest Hindi Banking jobs_15.1SBI Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नावली : 31 जुलाई | Latest Hindi Banking jobs_16.1


Print Friendly and PDF

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *