Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Quiz For IBPS Clerk Mains:...

Reasoning Quiz For IBPS Clerk Mains: 7th January 2019 in hindi

प्रिय उम्मीदवार,


Reasoning Quiz For IBPS Clerk Mains: 7th January 2019 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_2.1

Reasoning Questions for IBPS Clerk Mains 2019

तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) किसी भी बैंकिंग परीक्षा को उत्तीर्ण करने का मौका दे सकता है। सैंपल प्रश्नों के साथ अभ्यास करना एक महत्वपूर्ण कार्य है, जो प्रतियोगी परीक्षा के इस भाग में उत्तीर्ण करेगा। IBPS क्लर्क मेन्स परीक्षा 20 जनवरी 2019 को आयोजित होने वाली है। Adda247 यहां उन सभी विषयों पर अभ्यास प्रश्नों के साथ “प्रैक्टिस मैराथन फॉर क्लर्क मेन्स 2018” है, जिन्हें परीक्षा में पूछे जाने की संभावना है। आज आईबीपीएस क्लर्क मेन्स प्रैक्टिस मैराथन का 12वां दिन है, इस रीज़निंग क्विज़ से प्रयास कीजिये और लाखों आईबीपीएस क्लर्क उम्मीदवारों से मैराथन जीतिए।
Watch the Video Solutions Here




Q1. 45 विद्यार्थियों की एक पंक्ति में, A, D के बायें से बाहरवें स्थान पर बैठा है और B, C के दायें से दसवें स्थान पर बैठा है।  C का स्थान दायें छोर से  तीसवें स्थान पर है और A और B के बीच 4 विद्यार्थी हैं। बायें छोर से D का क्या स्थान है?

43वें
36 वें
30वें
28वें
निर्धारित नहीं किया जा सकता 
Solution:

Reasoning Quiz For IBPS Clerk Mains: 7th January 2019 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Q2.  पांच साइकिलिस्ट अर्थात् A, B, D, E और F हैं, जो एक साइकिल की दौड़ में भाग लेते हैं। दौड़ के आरम्भ होने के बीस मिनट बाद वे सभी एक दूसरे से एक निश्चित दूरी पर होते हैं। D, F से 9मी पीछे है, जो A से 20मी पीछे है। साइकिलिस्ट-B, F से 15मी पीछे है। साइकिलिस्ट E, D से 18मी आगे है। निम्नलिखित में से कौन दौड़ में दूसरे स्थान पर है? ( दौड़ के आरम्भ होने के 20मी बाद)

B
D
F
A
 इनमें से कोई नहीं
Solution:

Reasoning Quiz For IBPS Clerk Mains: 7th January 2019 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q3.  40 विद्यार्थियों की एक कक्षा में मनीष बायें से सत्रहवें स्थान पर है और रवि दायें छोर से चौदहवें स्थान पर है। मनीष और रवि के बीच कितने व्यक्ति हैं? 

6
7
9
10
 इनमें से कोई नहीं 
Solution:

Manish rank is 17th from the left.
Ravi’s rank from the left is = (40-14+1)
= 27th
Therefore, total number of students between them is 9.

Q4.  एक पंक्ति में, एक निश्चित संख्या में व्यक्ति उत्तर की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं। पारु बायें से पांचवें स्थान पर बैठा है और चंदू दायें से छठे स्थान पर बैठा है। यदि चंदू, पारु के दायें से सातवें स्थान पर है, तो पंक्ति में बैठे व्यक्तियों की कुल संख्या कितनी है? 

17
13
14
15
 निर्धारित नहीं किया जा सकता
Solution:

Chandu is 7th right to Paru , who is 5th from left end,
so Rakesh is 12th from left end and 6th from right.
So, the total number of persons= 12+6-1=17

Q5.  एक पंक्ति में 30 विद्यार्थी उत्तर की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं। पंक्ति में, श्याम बायें छोर से चौदहवें स्थान पर है और राम दायें छोर से छठे स्थान पर है। यदि महेश, श्याम के दायें से पांचवें स्थान पर है, तो दायें छोर से वह किस स्थान पर है?

13
12
15
21
 इनमें से कोई नहीं
Solution:

Reasoning Quiz For IBPS Clerk Mains: 7th January 2019 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिये। 


एक निश्चित कूट में:
“red bus cancel” को - “st df mj” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है
“ticket refund bus” को - “ej be df”के रूप में कूटबद्ध किया जाता है
“refund money email” को- “be oi ph” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है
“red seat cancel” को - “mj st gl” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है


Q6.  “red cancel money” के लिए क्या कूट होगा?

mj st oi
mj st ph
oi ph mj
oi ph st
 या तो (a) या (b)
Solution:

Reasoning Quiz For IBPS Clerk Mains: 7th January 2019 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Q7.  “refund” के लिए क्या कूट हो सकता है?

oi
ph
be
df
 इनमें से कोई नहीं 
Solution:

Reasoning Quiz For IBPS Clerk Mains: 7th January 2019 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Q8. निम्नलिखित में से किसे “ej” के रूप में कूटबद्ध किया जा सकता है?

red
bus
seat
ticket
 इनमें से कोई नहीं
Solution:

Reasoning Quiz For IBPS Clerk Mains: 7th January 2019 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Q9.  “seat money” के लिए क्या कूट है?

gl oi
gl df
ph df
mj be
 निर्धारित नहीं किया जा सकता 
Solution:

Reasoning Quiz For IBPS Clerk Mains: 7th January 2019 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Q10.  “reserve seat bus” के लिए क्या कूट हो सकता है?

ej hk gf
gl mn df
ej df de
st ph oi
इनमें से कोई नहीं
Solution:

Reasoning Quiz For IBPS Clerk Mains: 7th January 2019 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Directions (11-15):  जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये तथा दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये।  
नौ व्यक्ति एक नौ-मंज़िला इमारत में इस प्रकार रहते हैं कि भूतल की संख्या-1 है, इसके ठीक ऊपर तल संख्या-2 है और इसी प्रकार शीर्षतल तक संख्या-9 है। वे सभी इस इमारत में अलग-अलग महीनों अर्थात् मई, जून, जुलाई और अगस्त में शिफ्ट करते हैं। तीन से अधिक व्यक्ति समान महीने में शिफ्ट नहीं करते हैं। समान महीने में शिफ्ट करने वाले दो व्यक्ति क्रमागत तलों पर नहीं रहते हैं।
D, मई के महीने में शिफ्ट नहीं करता है। मई के महीने में शिफ्ट करने वाले व्यक्तियों में से एक E, एक तल-4 पर रहने वाला व्यक्ति तथा एक तल-1 पर रहने वाला व्यक्ति है। H, जून में तल-6 शिफ्ट में केवल एक व्यक्ति के साथ समान महीने में शिफ्ट करता है, जो एक सम संख्या वाले तल पर रहता है। अगस्त के महीने में शिफ्ट करने वाले व्यक्ति शीर्षतल पर नहीं रहते हैं। I और C के बीच तीन व्यक्ति रहते हैं। C और E के बीच एक से अधिक व्यक्ति नहीं रहता है।  G, F के ऊपर रहता है लेकिन ठीक ऊपर नहीं रहता है, उनमें से कोई भी जून या मई के महीने में शिफ्ट नहीं करता है। C के ऊपर दो से अधिक व्यक्ति नहीं रहते हैं, जो अगस्त में शिफ्ट करता है। C और B के बीच जितने व्यक्ति रहते हैं, उतने ही व्यक्ति B और A के बीच रहते हैं।  E, उस व्यक्ति के ठीक ऊपर रहता है, जो जुलाई के महीने में शिफ्ट करता है। अगस्त के महीने में शिफ्ट करने वाले व्यक्ति, जून के महीने में शिफ्ट करने वाले व्यक्तियों से कम हैं। D, एक सम संख्या वाले तल पर रहता है लेकिन तल-8 पर नहीं रहता है।


Q11.  जुलाई के महीने में कितने व्यक्ति शिफ्ट करते हैं?

एक
दो 
तीन
चार
कोई नहीं
Solution:

Reasoning Quiz For IBPS Clerk Mains: 7th January 2019 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1

Q12.  निम्नलिखित पांच में से चार एक समूह से सम्बन्धित है, ज्ञात कीजिये कौन उस समूह से सम्बन्धित नहीं है?

C
I
B
A
E
Solution:

Reasoning Quiz For IBPS Clerk Mains: 7th January 2019 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1

Q13.  निम्नलिखित में से कौन तल-1 पर रहता है?

C
I
B
A
E
Solution:

Reasoning Quiz For IBPS Clerk Mains: 7th January 2019 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1

Q14.   निम्नलिखित पांच में से चार एक समूह से सम्बन्धित है, ज्ञात कीजिये कि कौन उस समूह से सम्बन्धित नहीं है?

C
D
B
A
E
Solution:

Reasoning Quiz For IBPS Clerk Mains: 7th January 2019 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1

Q15.  तल-7 के ठीक ऊपर और ठीक नीचे रहने वाले व्यक्ति क्रमश: किस महीने में शिफ्ट करते हैं?

जुलाई, अगस्त
जून, जून
जुलाई, जून
मई, जुलाई
इनमें से कोई नहीं
Solution:

Reasoning Quiz For IBPS Clerk Mains: 7th January 2019 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1

               

Reasoning Quiz For IBPS Clerk Mains: 7th January 2019 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_16.1






Reasoning Quiz For IBPS Clerk Mains: 7th January 2019 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_17.1         Reasoning Quiz For IBPS Clerk Mains: 7th January 2019 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_18.1



Print Friendly and PDF

Reasoning Quiz For IBPS Clerk Mains: 7th January 2019 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_20.1