Latest Hindi Banking jobs   »   Hindi Language Quiz for IBPS RRB...

Hindi Language Quiz for IBPS RRB Mains: 12th September 2018

प्रिय उम्मीदवारों,

Hindi Language Quiz for IBPS RRB Mains: 12th September 2018 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

जैसा की आप सभी जानते हैं कि IBPS RRB मेन्स की परीक्षा नज़दीक है और सभी उम्मीदवार अपनी पूरी मेहनत के साथ तैयारी में जुटे हैं, इसमें कुछ विद्यार्थी ऐसे हैं जो अंग्रेजी भाषा में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाते और इसी कारण वे परीक्षा में अंग्रेजी भाषा के स्थान पर हिंदी भाषा का चयन करते हैं, तो उन विद्यार्थियों की तैयारी में सहायता करने के लिए bankersadda आपके लिए लाया है हिंदी भाषा प्रश्नोत्तरी यह नवीनतम प्रारूप पर आधारित है, और यह परीक्षा के लिए अभ्यास करने में आपके लिए बहुत सहायक हो सकती है. तो इसी समय इस प्रश्नोत्तरी का अभ्यास कीजिये और अपनी तैयारी को और बेहतर कीजिये.




निर्देश(1-5) निम्नलिखित मुहावरों/ लोकोक्ति के लिए सही अर्थ का चयन कीजिए। 

Q1. ‘पेट में दाढ़ी होना’ का अर्थ है -

 भेद न लगने देता
 वस्तु का सही स्थान पर न होना
 अप्राकृतिक व्यवहार होना
 छोटी उम्र में ही बुद्धिमान होना
 इनमें से कोई नहीं
Solution:

Sol. ‘पेट में दाढ़ी होना’ का अर्थ है - छोटी उम्र में ही बुद्धिमान होना।

Q2.‘आगे नाथ न पीछे पगहा’ लोकोक्ति का अर्थ है-

 भगवान को प्राप्त करना
 रस्सी के पीछे-पीछे दौड़ना
 रस्सी से पीटना
 किसी प्रकार का अंकुश न होना
 इनमें से कोई नहीं
Solution:

Sol. ‘आगे नाथ न पीछे पगहा’ लोकोक्ति का अर्थ है - किसी प्रकार का अंकुश न होना।

Q3.‘ख़ाक छानना’ का अर्थ है-

 मामले की सूक्ष्म जाँच करना
 समय गँवाना
 व्यर्थ की बातें करना
 व्यर्थ प्रयत्न करना
 इनमें से कोई नहीं
Solution:

Sol. ‘ख़ाक छानना’ का अर्थ है- व्यर्थ प्रयत्न करना है।

Q4.‘ईद का चाँद होना’ का क्या अर्थ है-

 खुशियाँ मनाना
 बहुत सुंदर होना
 बहुत दिनों बाद दिखाई पड़ना
 जिसको सब प्यार करें
 इनमें से कोई नहीं
Solution:

Sol. ‘ईद का चाँद होना’ का अर्थ है- बहुत दिनों बाद दिखाई पड़ना।

Q5.‘कलेजे पर साँप लोटना’

 किसी की उन्नति पर जलन होना
 भयानक चीज का सामना होना
 साँप का शरीर पर रेंगकर चले जाना
 सपेरे का एक खेल प्रदर्शन
 इनमें से कोई नहीं
Solution:

Sol. ‘कलेजे पर साँप लोटना’ का अर्थ है - किसी की उन्नति पर जलन होना।

निर्देश (6-10) निम्नलिखित वाक्यांशों के लिए एक शब्द का चयन कीजिए। 


 Q6. ‘जो किसी बात या उक्ति को तुरंत सोच ले’

 प्रतिभाशाली
 कुशाग्रबुद्धि
 प्रत्युत्पन्नमति
 बुद्धिमान
  इनमें से कोई नहीं
Solution:

Sol. ‘जो किसी बात या उक्ति को तुरंत सोच ले’ इसके लिए एक शब्द ‘प्रत्युत्पन्नमति’ है।

Q7.‘संध्या और रात्रि के बीच का समय’,

 सांध्यवेला
 गोधूली
 प्रत्युष
 प्रदोष
 इनमें से कोई नहीं
Solution:

Sol. ‘संध्या और रात्रि के बीच का समय’, ‘गोधुली’ कहलाता है।

Q8.‘जंगल में लगने वाली आग’,

 जठरानल
 दावानल
 बड़वानल
 कामानल
 इनमें से कोई नहीं
Solution:

Sol. ‘जंगल में लगने वाली आग’ को ‘दावानल’ कहते हैं।

Q9.‘हर काम को देर से करने वाला’ -

 दीर्घदर्शी
 अदूरदर्शी
 विलम्बी
 दीर्घसूत्री
 इनमें से कोई नहीं
Solution:

Sol. ‘हर काम को देर से करने वाला’ – दीर्घसूत्री।

Q10.‘जिसका कोई शत्रु पैदा ही नहीं हुआ हो’

 आजानबाहु
 अजातशत्रु
 अज्ञातशत्रु
 अजातपूर्व
 इनमें से कोई नहीं
Solution:

Sol. ‘जिसका कोई शत्रु पैदा ही नहीं हुआ हो’ – अजातशत्रु।

निर्देश(11-15). निम्नलिखित शब्दों के लिए विलोम शब्द का चयन कीजिए। 


 Q11. ‘गरल’

 विरल
 अपेय
 सुधा
 तरल
 इनमें से कोई नहीं
Solution:

Sol. ‘गरल’ का अर्थ है- विष, जहर। सुधा का अर्थ है -अमृत, पीयूष।

Q12.‘मूक’

 ह्रास
 शाप
 गौण
 वाचाल
 इनमें से कोई नहीं
Solution:

Sol. ‘मूक’ का अर्थ है – मौन, शांत, बोलने में असमर्थ, गूंगा। ‘वाचाल’ का अर्थ है -बहुत अधिक बोलने वाला।

Q13.‘नैसर्गिक’

 सात्विक
 कल्पिता
 कृत्रिम
 जटिल
 इनमें से कोई नहीं
Solution:

Sol. ‘नैसर्गिक’ का अर्थ है – प्राकृतिक, स्वाभाविक। कृत्रिम का अर्थ है -जो प्राकृतिक न हो, मानव निर्मित।

Q14.‘निषिद्ध’

 विहित
 संदिग्ध
 अनुपयोगी
 प्रतिबंधित
 इनमें से कोई नहीं
Solution:

Sol. ‘निषिद्ध’ का अर्थ है – जिसका निषेध किया गया हो, मना किया गया हो, वर्जित, अस्वीकृत किया हुआ। ‘विहित’ का अर्थ है – जिसका विधान किया गया हो, विधि के अनुरूप होने वाला, नियमों के अनुसार।

Q15.मृदुल

 रूद्र
 कठोर
 सुकुमार
 कृश
 इनमें से कोई नहीं
Solution:

Sol. ‘मृदुल’ शब्द का अर्थ है -दयालु, दयामय, कृपालु, कोमल, मुलायम। ‘मृदुल’ का विलोम ‘’कठोर है। कृश का अर्थ है – दुबला-पतला, क्षीणकाय, कमजोर, दुर्बल।

               



TOPICS:

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *