Latest Hindi Banking jobs   »   RBI Grade-B Exam Analysis, Review 2018...

RBI Grade-B Exam Analysis, Review 2018 Phase-1: 16 August – 2nd Slot

RBI Grade-B Exam Analysis, Review 2018 Phase-1: 16 August – 2nd Slot | Latest Hindi Banking jobs_2.1
प्रिय उम्मीदवारों, बहुप्रतीक्षित RBI Grade-B 2018 Phase-1 परीक्षा स्माप्प्त हो चुकी है, अब यह समय है RBI Grade-B 2018 Phase-1 परीक्षा की शिफ्ट 2 (16th August 2018) के विश्लेषण है. आज परीक्षा में बहुत से उमीदवार उपस्थित हुए और यह उन्हें उनके बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी पाने के सपने के एक कदम और नज़दीक लाता है. बिना समय नष्ट किये हुए आइये सीधे चलते हैं इस परीक्षा के विश्लेषण की ओर जिसका आप सभी को बेसब्री से इंतज़ार था. सम्पूर्ण परीक्षा कठिन स्तर की थी.  

RBI Grade-B 2018 Phase-1 परीक्षा में 4 वर्ग हैं अर्थात अंग्रेजी, रीजनिंग, सामन्य ज्ञान और संख्यात्मक अभियोग्यता.

RBI Grade-B 2018 Phase-1 Exam ANALYSIS (OVER-ALL):

SECTIONS GOOD ATTEMPTS
ENGLISH LANGUAGE 15-18
REASONING ABILITY 34-41
QUANTITATIVE APTITUDE 17-21
GENERAL AWARENESS 43-49
TOTAL 94-105

संख्यात्मक अभियोग्यता (मध्यम)

संख्यात्मक अभियोग्यता का स्तर मध्यम था और उम्मीदवारों को यह वर्ग लंबा भी लगा. इसमें DI के तीन सेट थे एक टैबुलर-पाई चार्ट मिश्रित और अन्य मिस्सिंग टैबुलर था. सन्निकटन के कोई अलग प्रश्न नहीं थे, हालांकि बैंक परीक्षा में हालिया प्रवृत्ति की तरह विविध अंकगणितीय प्रश्न अनुमानित मूल्य के उपयोग पर आधारित थे. 

प्रश्न थे:

Topic No. of Questions Level
Two Data Interpretation and One Caselet 15 Moderate
Quantity 1, Quantity 2 5 Moderate-Difficult
Approximation 5 Moderate
Miscellaneous (Percentage, Time and Work, Partnership, Boat and Stream) 5 Moderate
Total 30 Moderate

अंग्रेजी भाषा (मध्यम-कठिन)

अंग्रेजी का स्तर मध्यम-कठिन था. इसमें RC के  दो सेट थे जिसमें एक passage ATM and Vendor Services पर आधारित था. 

Topic No. of Questions Level
Reading Comprehension  10 Moderate-Difficult
Starters 5 Moderate-Difficult
Double Fillers 5 Moderate-Difficult
Sentence Rearrangement 5 Difficult
Questions on correct usage of phrases 5 Moderate-Difficult
Total 30 Moderate-Difficult


तार्किक क्षमता (मध्यम-कठिन)

रीजनिंग का स्तर मध्यम- कठिन था. इसमें 5 पजल और बैठने की व्यवस्था दी गई थीं: Circular Seating Arrangement, Month based puzzle आदि. 

प्रश्न थे:

Topic No. of Questions Level
Puzzle and Seating Arrangement 25 Moderate-Difficult
Syllogism 5 Moderate
Logical Reasoning 18 Moderate-Difficult
Blood Relation 3 Moderate
Direction Sense 3 Moderate
Data Sufficiency 5 Moderate
Miscellaneous 1 Moderate
Total 60 Moderate-Difficult


सामान्य जागरूकता (मध्यम)

सामन्य जागरूकता के खंड में 80 अंकों के लिए 80 प्रश्न दिए गये थे. यह खंड उन उम्मीदवारों के लिए मध्यम वर्ग का था जो बैंकिंग क्षेत्र के पदों और स्थैतिक जागरूकता में बेहतर हैं. लगभग 7 से 8 प्रश्न स्थैतिक जागरूकता के भाग से थे और अधिकतम प्रश्न अप्रैल, मई, जून और जुलाई के करेंट अफेयर्स से संबंधित थे. इसमें बजट से संबंधित कोई प्रश्न नहीं था. इसमें बैंकिंग में 18-20 प्रश्न थे.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *