Q1. प्रत्येक 3 वर्ष के अंतराल पर जन्म हुए 5 बच्चों की आयु का योग 50 वर्ष है। सबसे छोटे बच्चे की आयु क्या है?
(a) 4 वर्ष
(b) 8 वर्ष
(c) 10 वर्ष
(d) 12 वर्ष
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. साधारण ब्याज पर 6 वर्षों में एक राशि में 60% की वृद्धि होती है। 3 वर्ष के बाद समान दर पर 12,000 रुपये का चक्रवृद्धि ब्याज क्या होगा?
(a) 2160 रु.
(b) 3120 रु.
(c) 6240 रु.
(d) 6150 रु.
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. एक ट्रेन 63 किमी/घंटा की गति से यात्रा करते हुए, अपनी लम्बाई के 2/3 लम्बाई वाली सुरंग को 1 मिनट 4 सेकंड में पार करती है। वह 27 किमी/घंटे की गति से विपरीत दिशा से आती हुई अपनी लम्बाई के 9/16 लम्बाई वाली अन्य ट्रेन को कितने समय में पार करेगी?
(a) 42 सेकंड
(b) 1 मिनट 1 सेकंड
(c) 45 सेकंड
(d) 48 सेकंड
(e) 36 सेकंड
Q4. एक नाविक 20 घंटो में धारा के अनुकूल और धारा के प्रतिकूल 45 किमी की यात्रा करता है। उसने पाया कि वह धारा के अनुकूल 12 किमी की दूरी उतने ही समय में तय कर सकता है जितने में धारा के प्रतिकूल 4 किमी की दूरी को तय कर सकता है। धारा की गति ज्ञात कीजिए।
(a) 3 किमी/घंटा
(b) 2.5 किमी/घंटा
(c) 4 किमी/घंटा
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. A और B एकसाथ एक कार्य 12 दिनों में पूरा कर सकते हैं। A अकेला उसी कार्य को 20 दिनों में पूरा कर सकता है। यदि B रोजाना केवल आधा दिन कार्य करता है तथा A पूरे दिन कार्य करता है, तो A और B एकसाथ कार्य को कितने दिनों में पूरा कर सकते हैं?
(a) 14 दिन
(b) 15 दिन
(c) 16 2/3दिन
(d) 18 दिन
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (Q6-10): निम्नलिखित प्रश्नों में, लगभग मान ज्ञात कीजिये जो प्रश्न चिह्न (?) को प्रतिस्थापित कर सकता है।
नोट: (आपसे सटीक मान की गणना अपेक्षित नहीं है)
Q6. 4433.964 – 2211.993 – 1133.067 + 3377.042 = ?
(a) 4466
(b) 4377
(c) 3633
(d) 4144
(e) 3344
Q7. 260 का 29.98% + 510 का 60.01%– 103.97 = ?
(a) 450
(b) 320
(c) 210
(d) 280
(e) 350
Q8. 1299.93 ÷ 19.99 × 25.01 + 400.01 = ?
(a) 2025
(b) 2300
(c) 1925
(d) 2200
(e) 1700
Q9. 8599.999 ÷ 430.002 × 14.996 = ?
(a) 250
(b) 325
(c) 275
(d) 300
(e) 350
Q10. 404.98 का 39.99% + 620.02 का 65.1%– 183.97 = ?
(a) 431
(b) 411
(c) 330
(d) 281
(e) 381
Direction (11-15): निम्नलिखित पाई-चार्ट का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए तथा निचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
एक किसान अपने 120 मीटर× 90 मीटर आयाम वाले आयताकार क्षेत्र में छह प्रकार की फसल लगाता है।
पाई-चार्ट डिग्री माप के सन्दर्भ में प्रत्येक द्वारा आवृत क्षेत्र को दर्शाता है।
Q11.सरसों के अतिरिक्त सभी फसलों द्वारा आवृत क्षेत्र का औसत क्षेत्रफल क्या है?
(a) 1876 मी²
(b) 1866 मी²
(c) 1686 मी²
(d) 1870 मी²
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. गन्ना द्वारा आवृत किया गया क्षेत्र, चावल द्वारा आवृत किए गए क्षेत्र से लगभग कितने प्रतिशत कम है?
(a) 39%
(b) 42%
(c) 40%
(d) 34%
(e) 38%
Q13. आवृत क्षेत्र में मैलन और मक्का में मिलाकर तथा कॉर्न और सरसों में मिलाकर अंतर ज्ञात कीजिए।
(a) 1210 मी²
(b) 1120 मी²
(c) 1250 मी²
(d) 1200 मी²
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. मैलन और सरसों द्वारा आवृत क्षेत्र का अनुपात क्या है?
(a) 8 : 5
(b) 7 : 8
(c) 7 : 5
(d) 8 : 3
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. चावल द्वारा आवृत क्षेत्र का 33 1/3% क्षेत्र आग के कारण बर्बाद होने के बाद चावल का कुल उत्पादन 125 क्विंटल था, यदि कोई बर्बादी नहीं होता और चावल के क्षेत्र में उत्पादन समान दर में था, तो चावल का वास्तविक उत्पादन (क्विंटल में) क्या होगा?
(a) 178.8
(b) 187
(c) 178.5
(d) 187.5
(e) इनमें से कोई नहीं