Latest Hindi Banking jobs   »   20+ IBPS PO Prelims 2018: Mock...

20+ IBPS PO Prelims 2018: Mock Test Papers Now | Pre-book Now!!

20+ IBPS PO Prelims 2018: Mock Test Papers Now | Pre-book Now!! | Latest Hindi Banking jobs_3.1
प्रिय विद्यार्थियों, IBPS ने इस वर्ष एक सभी रिक्तियों की संख्या जारी की है और इसी को मध्य नजर रखते हुए इस वर्ष आपको पूरी लगन के साथ इस परीक्षा के लिए तैयारी करने की आवश्यकता है. और सरकारी नौकरी हमारे देश में सबसे बेहतर नौकरी है क्योंकि इसमें आपको सरकार द्वारा एक पक्की नौकरी और बेहतर वेतन प्राप्त होती है जिसमें आपको कई  सुविधाएं भी प्रदान की जाती है. और आपके लिए इसे आसान बनाने के लिए, Adda247 आपके लिए लाया है 20+ IBPS PO Prelims 2018: Mock Test Papers इसमें वे सभी मोक पेपर शामिल हैं जिनकी आपको आवश्यकता है. इस पुस्तक का वितरण 2 जुलाई से आरंभ होगा और आप इसे अभी प्रीबुक कर सकते हैं.


इस बुक में IBPS PO Prelims exam के विगत वर्षों के पेपर के सभी तीन वर्गों को सम्मिलित किया गया है जो परीक्षा में पूछे जायेंगे अर्थात. संख्यात्मक अभियोगता, तार्किक क्षमता, और अंग्रेजी. इसमें आपको 2016 और 2017 के प्रश्न पत्र प्रदान किये गए हैं और उनके साथ आपको IBPS PO Prelims 2018 examination के लिए 20 मोक टेस्ट भी प्रदान किये गए हैं. इसमें 100% हल के साथ 2200 आपको प्रदान किये गए हैं. इस पुस्तक में दिए गए प्रश्न पत्रों और मोक टेस्ट के साथ अभ्यास करके आप आने वाले परीक्षा में अवश्य सफलता प्राप्त करेंगे.

20+ IBPS PO Prelims 2018: Mock Test Papers Now | Pre-book Now!! | Latest Hindi Banking jobs_3.1

इसके साथ, आपको Adda247 का एक बेहतरीन फीचर भी प्रदान किया जाता है और वह है “20+ IBPS PO Prelims 2018: Mock Test Papers” का e-version, यदि परीक्षा के प्रारूप में कोई बदलाव आता है तो वह बदलाव हम E-version में आपको प्रदान करेंगे. तो विद्यार्थियों इस पुस्तक के साथ अभ्यास शुरू कर दीजिये और परीक्षा की तैयारी में जुट जाइए जो आने वाले महीनों में आयोजित की जायेगी. ज्ञान का कोई महत्व नहीं है जब तक आप अभ्यास नहीं करेंगे. अभ्यास करते रहिये, यह आपके अवश्य काम आएगा.
“20+ IBPS PO Prelims 2018: Mock Test Papers” की विशेषताएं:
  • 2200 Questions
  • Previous year papers of 2016 and 2017
  • 20 Full Length Mocks of IBPS PO Prelims
  • 100% Solutions of all the questions
  • Detailed Solutions for better understanding



Prebook Now!!

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *