Latest Hindi Banking jobs   »   एसबीआई पीओ 2017 के लिए संख्यात्मक...

एसबीआई पीओ 2017 के लिए संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी

प्रिय पाठकों,

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि SBI PO बेहद नजदीक है और हम 80 days plan के साथ तैयार हैं जिसमें हम आपको विभिन्न विषयों के साथ नए पैटर्न के प्रश्नों पर दैनिक क्विज़ प्रदान करते हैं, जो आपको इस परीक्षा में काफी मदद करेंगे.

SI and CI questions


यह समय  Bank of Baroda PO और  NIACL Assistant Mains परीक्षा के लिए New Pattern Questions of Quantitative Aptitude की आपकी तैयारी में तेजी लाने का है. . यह बैंकिंग प्रश्न SBI PO Mains 2017, और NICL AO Mains 2017  की भर्ती परीक्षा की तैयारी में भी आपकी सहायता करेंगे.
एसबीआई पीओ 2017 के लिए संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी | Latest Hindi Banking jobs_4.1


Q2. A, B और C ने एक चारागाह को किराए पर लिए. A उसमे 10 बैलो को 7 के लिए चराता हैं, B उसमे 12 बैलों को 5 माह के लिए चराता हैं और C उसमे 15 बैलों को 3 माह के लिए चराता हैं. अगर उस चारागाह की किराया 175 रुपयें हो तो C अपने हिस्सा के कितना किराया चुकाएगा? 
(a) 45 रुपयें
(b) 50 रुपयें
(c) 55 रुपयें
(d) 60 रुपयें
(e) इनमे से कोई नहीं 

Q3. चावल का एक उत्पादकर्ता दो क्षेत्रों से चावल के दो किस्म जिनमे एक का क्रयमूल्य 18 रुपयें प्रति किलोग्राम और दुसरे की क्रयमूल्य 20 रुपयें प्रति किलोग्राम को 5:3 के अनुपात में मिलाकर मिश्रण बनाता हैं यदि वह मिश्रित किस्मों के मिश्रण को 21 रुपयें प्रति किलोग्राम बेच देता हैं तो उसका लाभ प्रतिशत क्या है? 
(a) 12%
(b) 13%
(c) 14%
(d) 15%
(e) इनमे से कोई नहीं 

Q4. एक निश्चित धनराशि में से A 25% लेता है, B शेष राशि का 50% लेता है, फिर C बचे हुए शेष राशि का 75% लेता है. अब यदि धनराशि 5,760 रुपये बचा हुआ है तो वास्तविक धनराशि क्या है?
(a)  58,220 रुपये
(b)  59,680 रुपये
(c)  60,600 रुपये
(d)  61,440 रुपये
(e) इनमे से कोई नहीं 

Q5.  72 लडकों के एक कक्षा से जब एक 30 वर्ष के लड़के को एक नयें लड़के से बदल दिया जाता हैं तो उनके औसत आयु में 2.5 माह की कमी आ जाती है, नयें लड़के की आयु बताएं? 
(a) 16 वर्ष
(b) 10 वर्ष
(c) 15 वर्ष 
(d) 20 वर्ष 
(e) इनमे से कोई नहीं 

Q6. एक क्रिकेट खिलाड़ी की 40 परियों के बल्लेबाजी का औसत रन 52 है उसका उच्चतम स्कोर उसके सबसे कम स्कोर से 164 रन अधिक है. यदि इन दो परियों को बाहर रखा जाता है, तो शेष 38 परियों का औसत रन 49 है. तो खिलाड़ी का उच्चतम स्कोर क्या होगा?
(a) 195 रन 
(b) 190 रन 
(c) 192 रन
(d) 191 रन
(e) इनमे से कोई नहीं

Q7. दो उम्मीदवारों के बीच एक चुनाव में, 75% मतदाताओं ने अपना वोट डाला, जिनमें से 2% वोट अमान्य घोषित कर दिए गए. एक उम्मीदवार को 18,522 वोट मिले, जो वैध वोटों का 75% था. चुनाव में मतदाताओं द्वारा डाली गई कुल वोटों की संख्या क्या थी?
(a) 36000
(b) 36400
(c)  33600
(d) 34800
(e) इनमे से कोई नहीं 

एसबीआई पीओ 2017 के लिए संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी | Latest Hindi Banking jobs_5.1


निर्देश (Q.9-10): निम्नलिखित प्रश्नों में तीन कथनों (A) या (I), (B) या (II), और (C) या (III) दी गई हैं आपको यह तय करना होगा कि प्रश्नों का उत्तर देने के लिए कौन सी कथन पर्याप्त / आवश्यक है.

Q9. तीन संख्याओं का औसत क्या होगा ?
A. सबसे बड़ी संख्या, सबसे छोटी संख्या से 20 बड़ी है 
B. सबसे बड़ी और सबसे छोटी संख्याओं  का योग उनके मध्य वाली संख्या के दो गुना के बराबर हैं.
C. प्रथम दो संख्याओं के मध्य अंतर 10 हैं. 
(a) केवल A और C एक साथ.
(b) केवल B और C एक साथ.
(c) इनमें से कोई भी दो
(d) सभी सूचनाओं का प्रयोग करने के बाद भी प्रश्न का उत्तर नहीं दिया जा सकता है 
(e) सभी कथनों की आवश्यक हैं

Q10. सूअर और मुर्गियों की एक समूह में सूअरों की संख्या बताएं ?
A. कुल मुर्गियों की संख्या 20 हैं 
B. समूह में पैरों की संख्याएं सिरों की सख्याओं की दो गुने से 32 अधिक हैं 
C. यदि 4 खरगोशों को समूह में शामिल किया जाए, तो कुल संख्या 40 तक बढ़ जाती हैं .
(a) B और C पर्याप्त हैं
(b) अकेले B पर्याप्त है
(c) A और  C पर्याप्त हैं 
(d) A,B और C भी एक साथ पर्याप्त नहीं हैं
(e)  या तो A और C एक साथ या B पर्याप्त है

Q11. दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्नातक कार्यक्रम में प्रवेश के लिए, लिखित परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों में 90% उम्मीदवार पुरुष थे और शेष महिलाएँ थी, लिखित परीक्षा में 60% पुरुष और 80% महिलाएं उतीर्ण हुईं. यदि कुल उत्तीर्ण उम्मीदवारों की संख्या 1240 थी, तो लिखित परीक्षा में उपस्थित होनें वालें उम्मीदवारों की कुल संख्या क्या है?
(a) 2,500
(b) 2,000
(c) 2,750
(d) 3,500
(e) इनमे से कोई नहीं 

Q12. एक निश्चित वर्ष में, एक निश्चित शहर की आबादी 9000 थी. यदि अगले साल पुरुषों की आबादी में 5% और महिलाओं की आबादी में 8% वृद्धि हो जाती है इसप्रकार उस शहर की कुल आबादी 9600 हो जाती है, तो उस वर्ष में पुरुषों और महिलाओं की आबादी के मध्य अनुपात क्या था?
(a) 4 : 5
(b) 5 : 4
(c) 2 : 3
(d) डेटा अपर्याप्त हैं 
(e) इनमे से कोई नहीं 

Q13. एक आदमी अपनी आय का 70% खर्च करता है यदि उसके आय में 24% की वृद्धि कर दी जाती है तो उसका व्यय भी 15% तक बढ़ जाता है तो उसकी बचत में कितने प्रतिशत की वृद्धि होती है?
(a) 35%
(b) 24%
(c) 45%
(d) 55%
(e) इनमे से कोई नहीं 

Q14. वर्ष 1998 में राज्य A, B और C में परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों की संख्याओं का अनुपात 3: 5: 6 थी . अगले वर्ष अगर इन राज्यों में छात्रों की संख्याओं में क्रमश: 20%, 10% और 20% की वृद्धि होती है तो राज्य A और C में छात्रों का अनुपात 1: 2 होता हैं. 1998 में राज्य A में उपस्थित होने वालें छात्रों की संख्या क्या था?
(a) 7200
(b) 6000
(c) 7500
(d) डेटा अपर्याप्त हैं 
(e) इनमे से कोई नहीं

Q15. एक कंटेनर में 60 किलो दूध है इस कंटेनर से 6 किलो दूध निकाल कर पानी से बदल दिया जाता है. इस प्रक्रिया को आगे दो बार दोहराया गया, तो कंटेनर में बचे हुए दूध की मात्रा बताएं?
(a) 34.24 किलों
(c) 39.64 किलों
(c) 43.74 किलों
(d) 47.9किलों 
(e) इनमे से कोई नहीं

Share your IBPS, NIACL AO and RBI Assistant Success story at contact@bankersadda.com
एसबीआई पीओ 2017 के लिए संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *