Q1. केंद्रीय बजट 2017-18 में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के लिए कितनी राशि आवंटित की जाएगी?
(a) 15,000 करोड़ रुपये
(b) 37,435 करोड़ रुपये
(c) 55,000 करोड़ रुपये
(d) 19,000 करोड़ रुपये
(e) 64,000 करोड़ रुपये
Q2. निम्नलिखित में से कौन सा देश सामरिक निवेश कोष से कोयला, तेल और गैस निवेश को अलग करने वाला दुनिया का पहला देश बना?
(a) आयरलैंड
(b) डेनमार्क
(c) नॉर्वे
(d) स्विट्जरलैंड
(e) चीन
(b) बेंगलुरु
(c) चेन्नई
(d) कोलकाता
(e) नई दिल्ली
Q4. निम्नलिखित में से कौन-से देश ने H-1B वीजा धारकों के न्यूनतम वेतन को तक पहले के 60,000 यूएस डॉलर से दोगुने से अधिक 1,00,000 यूएस डॉलर तक बढ़ने के लिए अनिवार्य कानून का प्रस्ताव दिया?
(a) जापान
(b) कनाडा
(c) यूएसए
(d) फ्रांस
(e) इटली
Q5. राष्ट्र की सेवा के लिए स्वर्गीय प्रधान मंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी द्वारा नाबार्ड कब समर्पित किया गया?
(a) 12 जुलाई 1982
(b) 01 जनवरी 1949
(c) 19 जुलाई 1980
(d) 15 अप्रैल 1969
(e) 05 नवंबर 1982
Q6. NABARD का लक्ष्य प्रभावी क्रेडिट सहायता, संबंधित सेवाओं, संस्था विकास और अन्य नवीन पहल के माध्यम से टिकाऊ और न्यायसंगत कृषि और ग्रामीण समृद्धि को बढ़ावा देना है. NABARD में “R” का क्या अर्थ है?
(a) रीजनल
(b) रूरल
(c) रिकंस्ट्रक्शन
(d) रिवाइज्ड
(e) रेमिटेंस
Q7. SAT एक संवैधानिक संस्था है जो भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) अधिनियम, 1992 की धारा 15के के प्रावधानों के तहत स्थापित की गई. SAT का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Securities Appellate Tribunal
(b) Securities Appellate Treaty
(c) Securities Association Tribunal
(d) Saving Appellate Tribunal
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सही नहीं है
Q8. विजय गोयल भारतीय राजनीतिज्ञ हैं, वह वर्तमान में _____________ के केंद्रीय मंत्री हैं.
(a) महिला और बाल विकास
(b) विदेश मामलों
(c) उत्तर पूर्वी क्षेत्र के विकास
(d) युवा मामले और खेल
(e) आवास और शहरी गरीबी उन्मूलन
Q9. भारतीय निर्यात क्रेडिट गारंटी निगम लिमिटेड (ईसीजीसी) भारत सरकार का एक उद्यम है जो भारत में निर्यातकों और बैंकों को निर्यात क्रेडिट बीमा सुविधा प्रदान करता है. ईसीजीसी बैंक का मुख्यालय कहां पर है?
(a) नई दिल्ली
(b) मुंबई
(c) कोलकाता
(d) चेन्नई
(e) बेंगलुरु
Q10. पेरू दक्षिण अमेरिका में एक देश है, जहाँ एक प्राचीन इंकैन शहर, अमेज़ॅन वर्षावन और माचू पिचू के भाग के घर एंडिस पहाड़ों पर स्थित है. पेरू की राजधानी क्या है?
(a) हवाना
(b) पोर्ट लुइस
(c) दमिश्क
(d) रोम
(e) लीमा
Q11. इडुक्की बांध एक पेड़ियार नदी के किनारे पर निर्मित दुगनी वक्रता चाप बांध है, जिसमें कुरवान और कुराठी दोनों ग्रेनाइट पहाड़ियों के बीच एक संकीर्ण घाटी में किस राज्य में है?
(a) कर्नाटक
(b) तमिलनाडु
(c) केरल
(d) उत्तराखंड
(e) गुजरात
Q12. नाबार्ड ने सिंचाई और डेयरी क्षेत्रों पर बजट में बढ़ोतरी की है, जिसमें लंबी अवधि के सिंचाई कोष में 20,000 करोड़ रुपये तक का निवेश बढ़ाया है, कुल फंड की राशी कितना है?
(a) 60,000 करोड़ रुपये
(b) 50,000 करोड़ रुपये
(c) 30,000 करोड़ रुपये
(d) 40,000 करोड़ रुपये
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सही नहीं है
Q13. 09 नवम्बर से 30 दिसंबर 2016 के दौरान बैंकों में जमा नकदी की पुष्टि के लिए आयकर विभाग द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन का नाम क्या है?
(a) ऑपरेशन क्लीन इंडिया
(b) ऑपरेशन क्लीन कॉमर्स
(c) ऑपरेशन क्लीन इकोनॉमी
(d) ऑपरेशन क्लीन कैश
(e) ऑपरेशन क्लीन मनी
Q14. उस संगठन का नाम बताइए, जिसका लक्ष्य प्रभावी क्रेडिट सहायता, संबंधित सेवाओं, संस्था विकास और अन्य नवीन पहल के माध्यम से स्थायी और न्यायसंगत कृषि और ग्रामीण समृद्धि को बढ़ावा देना है.
(a) सेबी
(b) आरबीआई
(c) सिडबी
(d) नाबार्ड
(e) फिक्की
Q15. भारत सरकार के उदाहरण पर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 30 मार्च 1979 को कृषि और ग्रामीण विकास के लिए संस्थागत ऋण की व्यवस्था की समीक्षा करने के लिए समिति (CRAFICARD) का गठन ___________की अध्यक्षता में की.
(a) वी के मल्होत्रा
(b) सी रंगराजन
(c) बी शिवरामन
(d) हिल्टन यंग
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सही नहीं है