Latest Hindi Banking jobs   »   17th September 2020 Daily GK Update:...

17th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi

17th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_2.1
सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 17  सितंबर 2020 की सुर्ख़ियों में आने वाली घटनाओं जैसे SBI, UBS Securities, OECD, Fiumicino Airport, IBSA, G20, Suresh Raina आदि से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं !

राष्ट्रीय समाचार

1. लोकसभा में पारित हुआ सांसदों के वेतन में 30% की कटौती का बिल

17th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1

  • लोकसभा ने संसद सदस्य वेतन, भत्ता एवं पेशन संशोधन विधेयक, 2020 को 15 सितंबर 2020 को पारित कर दिया है। 
  • इस में COVID-19 महामारी से उत्पन्न तत्काल वित्तीय आवश्यकता को पूरा करने के लिए सभी सांसदों के वेतन में 1 अप्रैल, 2020 से एक वर्ष की अवधि के लिए 30 प्रतिशत की कटौती करने की मांग की गई है।
  • संसद सदस्य वेतन, भत्ता एवं पेशन संशोधन विधेयक, 2020,  अध्यादेश संसद सदस्यों के वेतन, भत्ते और पेंशन (संशोधन), 2020 की जगह लेगा। 
  • इस अध्यादेश को 6 अप्रैल, 2020 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा मंजूरी दी गई थी।

बैंकिंग एवं अर्थव्यवस्था समाचार

2. टाइटन-SBI ने भारत की पहली कांटेक्टलैस पेमेंट घड़ी “टाइटन पे” की लॉन्च  

17th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1

  • टाइटन कंपनी ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के साथ मिलकर भारत की पहली संपर्क रहित पेमेंट घड़ी “Titan Pay” लॉन्च की है। एसबीआई खाताधारक भुगतान करने के लिए टाइटन पे घड़ी को संपर्क रहित भुगतान पीओएस मशीनों पर टैप कर सकते हैं। यह YONO SBI द्वारा संचालित है।
  • इस तकनीक के जरिए ग्राहक RBI के दिशा-निर्देशों के तहत, बिना पिन डाले 2,000 रु तक का भुगतान कर सकते है।
  • टैपी टेक्नोलॉजीज द्वारा विकसित एक सुरक्षित प्रमाणित नियर-फील्ड कम्युनिकेशन (NFC) चिप को वॉच स्ट्रैप में लगाया गया है जो घड़ी में टैप और भुगतान सुविधा को सक्षम बनाता है।
  • टाइटन पे घड़ी एक संपर्क रहित डेबिट कार्ड के रूप में कार्य करेगी।
  • इन घड़ियों द्वारा भुगतान सुविधा देश में 2 मिलियन से अधिक संपर्क रहित मास्टरकार्ड सक्षम PoS मशीनों पर उपलब्ध होगी।
  • इस टाइटन घड़ियों में पुरुषों के लिए तीन और महिलाओं के लिए दो मॉडल होंगे, जिनकी कीमत 2,995 रुपये से 5,995 रुपये के बीच होगी।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • टाइटन कंपनी के अध्यक्ष: एन मुरुगनंथम
  • टाइटन कंपनी की स्थापना: 1984
  • टाइटन कंपनी का मुख्यालय: बेंगलुरु, कर्नाटक
  • SBI के अध्यक्ष: रजनीश कुमार
  • SBI मुख्यालय: मुंबई, महाराष्ट्र.

3. UBS सिक्योरिटीज ने वित्त वर्ष-2021 में भारत की जीडीपी -8.6% रहने का जताया अनुमान 

17th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1

  • UBS सिक्योरिटीज ने वित्त वर्ष 2020-21 में भारत की GDP में  -8.6% गिरावट अनुमान लगाया है। (इससे पहले यह -5.8% था)। 
  • हालाँकि UBS सिक्योरिटीज ने अगले वित्त वर्ष यानि FY22 में भारत की GDP में 10% की दर से बढ़ने की संभावना जताई है। 
  • यूबीएस सिक्योरिटीज एक चीनी निवेश बैंक और ब्रोकरेज फर्म है जिसका मुख्यालय बीजिंग, चीन में स्थित है।

4. OECD ने वित्त वर्ष 21 में भारत की जीडीपी में -10.2% की गिरावट की जताई संभावना

17th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1

  • अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (Organisation for Economic Cooperation and Development-OECD) ने वित्त वर्ष 2020-21 में भारतीय अर्थव्यवस्था में -10.2% गिरावट की संभावना जताई है। 
  • हालंकि पेरिस स्थित ओईसीडी ने वित्त वर्ष 2021-22 में भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 10.7% की दर से बढ़ने का अनुमान जताया है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • OECD मुख्यालय: पेरिस, फ्रांस
  • OECD स्थापित: 1961
  • OECD महासचिव: जोस एंजल गुर्रिया.

पुरस्कार

5. फिमिसिनो एयरपोर्ट बना “5-star COVID-19” रेटिंग पाने वाला बना दुनिया का पहला एयरपोर्ट

17th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1

  • इटली का रोम स्थित फिमिसिनो इंटरनेशनल एयरपोर्ट (FCO), U.K.-आधारित एयरपोर्ट और एयरलाइन सर्विस फर्म Skytrax से “COVID-19 5-star airport rating” पाने वाला दुनिया का पहला एयरपोर्ट बन गया है। 

  • इटली के सबसे व्यस्त हवाई अड्डे FCO को लियोनार्डो दा विंची इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम से भी जाना जाता है।
  • Skytrax द्वारा स्वच्छता के लिए COVID-19 रेटिंग प्रक्रियात्मक दक्षता जांच, विजन निगरानी विश्लेषण और एटीपी नमूना परीक्षण के संयोजन पर आधारित थी। 
  • फिमिसिनो हवाई अड्डे ने कोरोनोवायरस के प्रसार को कम करने में कारगर स्वच्छता प्रक्रियाओं और अन्य निवारक प्रयासों के लिए 5-स्टार रेटिंग हासिल की है।

बैठक एवं सम्मलेन

6. एस जयशंकर ने की IBSA के विदेश मंत्रियों की वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता 

17th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1

  • विदेश मंत्री श्री एस जयशंकर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से IBSA के विदेश मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता की। 
  • बैठक के दौरान, भारतब्राजील और दक्षिण अफ्रीका ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में व्‍यापक सुधारों की गति तेज करने के लिए अंतरराष्‍ट्रीय समुदाय के प्रयास सुदृढ़ करने पर बल दिया दिया। 
  • मंत्रियों ने ग्लोबल साउथ के साझा प्रयास के रूप में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सुधार पर IBSA संयुक्त मंत्रिस्तरीय वक्तव्य को अपनाया।
  • बैठक के दौरान, मंत्रियों ने IBSA सहयोग को आगे बढ़ाने पर विचारों का आदान-प्रदान किया। 
  • उन्होंने शांति, सुरक्षा, आतंकवाद से निपटने, जलवायु परिवर्तन, सतत विकास, बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली, निरस्त्रीकरण, अप्रसार मुद्दों और दक्षिण-दक्षिण सहयोग सहित वैश्विक महत्व जैसे विभिन्न मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।
7. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने किया चौथे वैश्विक आयुर्वेद शिखर सम्मेलन का उद्घाटन 

17th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1

  • उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने “Emerging Opportunities for Ayurveda during Pandemic” के विषय पर वचुली आयजित वैश्विक आयुर्वेद शिखर सम्मेलन के 4 वें संस्करण का उद्घाटन किया। 
  • इस शिखर सम्मेलन का उद्देश्य आयुर्वेद प्रतिरक्षा मॉडल को वैश्विक स्तर पर ‘Health as One’ और ‘Immunity through Ayurveda’ नाम के समाधान के रूप में प्रदर्शित करना है। 
  • इस वैश्विक आयुर्वेद शिखर सम्मेलन का आयोजन CII (भारतीय उद्योग परिसंघ) -केरला द्वारा आयुष मंत्रालय (आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी) की साझेदारी में आयुर्वेद मेडिकल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (AMAI), भारतीय आयुर्वेदिक चिकित्सा निर्माता संगठन (AMMOI) और आयुर्वेद अस्पताल प्रबंधन संघ (AHMA) के सहयोग से किया जा रहा है। 
  • इसके अलावा यह संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएस) में नेशनल आयुर्वेदिक मेडिकल एसोसिएशन (एनएएमए), स्विट्जरलैंड में स्विस आयुर्वेद डॉक्टर्स एंड थेरेपिस्ट्स, एसोसिएशन फॉर आयुर्वेदिक मेडिसिन इन द नीदरलैंड्स द्वारा समर्थित है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • आयुष मंत्रालय के राज्य मंत्री (आईसी): श्रीपाद येसो नाइक.

8. वर्चुली आयोजित की गई G-20 देशों की पर्यावरण मंत्रिस्तरीय की बैठक 

17th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1

  • सऊदी अरब के सुल्तान की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से G-20 देशों की पर्यावरण मंत्रिस्तरीय बैठक (Environment Ministerial Meetingआयोजित की गई। 
  • इस बैठक में केंद्रीय पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन और वन मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर ने भारत का प्रतिनिधित्व किया। 
  • भू-क्षरण कम करने की वैश्विक पहल और कोरल रीफ कार्यक्रम G20 पर्यावरण मंत्रियों की बैठक में शुरू की गई। 
  • इसका उद्देश्य जी 20 सदस्य देशों और वैश्विक स्तर पर भूमि क्षरण को रोकने और किसी को नुकसान न पहुंचाने के सिद्धांत का पालन करने के लिए मौजूदा ढांचे के कार्यान्वयन को मजबूत करना है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • ये 20 सदस्यी समूह (G20) अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक सहयोग का प्रमुख मंच है जो हर महाद्वीप के विकसित और विकासशील दोनों देशों के नेताओं को एक मंच पर साथ लाता है।
  • G20 समूह के सदस्य देश है:- अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, कोरिया गणराज्य, तुर्की, ब्रिटेन, संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोपीय संघ (ईयू).

महत्वपूर्ण दिन

9. विश्व रोगी सुरक्षा दिवस: 17 सितंबर

17th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1

  • World Patient Safety Day: रोगी सुरक्षा के बारे दुनिया भर में लोगों को जागरूक करने तथा रोगी सुरक्षा के बारे में समन्वय और कार्रवाई के साथ-साथ वैश्विक समझ बढ़ाने के लिए 17 सितंबर को विश्व स्तर पर विश्व रोगी सुरक्षा दिवस मनाया जाता है। 
  • विश्व रोगी सुरक्षा दिवस 2020 का विषय है: Health Worker Safety: A Priority for Patient Safety.

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • WHO का मुख्यालय: जिनेवा, स्विट्जरलैंड.
  • WHO के महानिदेशक: टेड्रोस एडहानॉम.

निधन

10. भारतीय शास्त्रीय नृत्य की प्रख्यात विद्वान कपिला वात्स्यायन का निधन

17th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1

  • भारतीय शास्त्रीय नृत्य, कला, वास्तुकला और कला इतिहास की प्रख्यात विद्वान डॉ. कपिला वात्स्यायन का निधन। वह इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र की संस्थापक निदेशक थीं। 
  • वह संसद की पूर्व सदस्य रह चुकी है और उन्होंने शिक्षा सचिव के रूप में भी कार्य किया था।
  • डॉ. कपिला वात्स्यायन द्वारा प्राप्त कुछ प्रतिष्ठित सम्मानों में संगीत नाटक अकादमी फैलोशिप, ललित कला अकादमी फैलोशिप, और पद्म विभूषण सम्मान शामिल हैं।

11. माली गणराज्य के पूर्व राष्ट्रपति मौसा त्रोरे का निधन

17th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1

  • माली गणराज्य में 1968 से 1991 तक सत्ता में रहने वाले पूर्व राष्ट्रपति जनरल मौसा त्रोरे (Moussa Traore) का निधन। 
  • उनका जन्म 1936 में कायेस, माली में हुआ था। 
  • वह एक पूर्व सैन्य नेता थे, जिन्होंने सैन्य तख्तापलट करते हुए, मोडिबो कीता (जिन्हें ‘father of independence’ के नाम से जाना जाता है) से जबरन शासन संभाला था। 
  • हालांकि, उन्हें भी मार्च 1991 में, हुए जबरदस्त विरोध प्रदर्शनों के बाद एक सैन्य तख्तापलट का सामना करना पड़ा था।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • माली गणराज्य की राजधानी: बमाको; मुद्रा: पश्चिम अफ्रीकी सीएफए फ्रैंक.

विविध समाचार

12. ऑनलाइन पोकर प्लेटफॉर्म 9stacks ने सुरेश रैना को बनाया को अपना ब्रांड एम्बेसेडर

17th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1

  • ऑनलाइन पोकर प्लेटफॉर्म 9stacks ने सुरेश रैना को अपना नया ब्रांड एंबेसडर बनाया है। 
  • इस साझेदारी के बाद रैना को ब्रांड के आगामी क्रिकेट अभियानों देखा जाएगा, जहां वे विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से 9stacks को बढ़ावा देने के लिए प्रचार करेंगे। 
  • रैना, जिन्होंने पिछले महीने ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। 
  • वह ब्रांड को अपनी खेल लोकप्रियता से जोड़ेंगे और प्रमुख लक्षित दर्शकों के लिए एक हाई ब्रांड रिकॉल बनाने में मदद करेगा।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • 9stacks की स्थापना सुधीर कामथ, प्रतीक कुमार और ऋषभ माथुर ने 2017 में की थी.

13. “गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए प्राध्‍यापकों के विकास” पर वेबिनार का हुआ आयोजन

17th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_15.1

  • शिक्षा मंत्रालय द्वारा शिक्षा पर्व पहल के तहत “गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए प्राध्‍यापकों के विकास” पर एक वेबिनार का आयोजन किया गया। 
  • इस वेबिनार का आयोजन राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) को ध्‍यान में रखते हुए शिक्षकों की भूमिकाओं और जिम्मेदारियों को दर्शाने, क्षमता विकास और प्राध्‍यापकों की कैरियर की प्रगति के विभिन्न पहलुओं को समझने के उद्देश्य से किया गया था।

  • शिक्षा मंत्रालय द्वारा शिक्षकों को सम्मानित करने और नई शिक्षा नीति 2020 को आगे ले जाने के लिए 8 सितम्‍बर से 25 सितम्‍बर 2020 तक शिक्षा पर्व मनाया जा रहा है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • केंद्रीय शिक्षा मंत्री: रमेश पोखरियाल ‘निशंक’.

वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स 07 सितम्बर से 13 सितम्बर 2020 तक | Download PDF

IBPS RRB PO और क्लर्क प्रीलिम्स 2020 के लिए Capsule PDF in Hindi, Download Now

करेंट अफेयर्स अगस्त 2020 के वन-लाइनर्स प्रश्न और उत्तर (भाग-2) : Download PDF in Hindi 

17th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_16.1

17 September Current Affairs 2020 | Current Affairs Today | Daily Current Affairs 2020

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com

17th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_17.1

All the Best BA’ians for RBI Assistant Mains!

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *