जैसा कि आप जानते हैं कि संख्यात्मक अभियोग्यता अनुभाग में सटीकता, गति और समय बहुत महत्त्वपूर्ण है. और वह निरंतर अभ्यास से ही सम्भव है.आपको 17 जनवरी 2020 की संख्यात्मक अभियोग्यता डेली मॉक प्रदान कर रहा है जो Mixture
& Allegation, Pipes & Cistern and Approximation विषय पर आधारित है.
Q1. एक कंटेनर में दूध और पानी का अनुपात 3: 2 है. यदि कंटेनर में 7 लीटर दूध डाला जाता है, तो अनुपात 2: 1 हो जाता है, तो कंटेनर में मिश्रण की प्रारंभिक मात्रा ज्ञात कीजिए?
(a) 45 लीटर
(b) 35 लीटर
(c) 55 लीटर
(d) 65 लीटर
(e) 30 लीटर
Q3. टैंक A में अल्कोहल और पानी का अनुपात 2: 3 है और टैंक B में अल्कोहल और पानी का अनुपात 3: 2 है. यदि दोनों मिश्रणों की समान मात्रा मिलाई जाती है, तो मिश्रण में अल्कोहल का प्रतिशत मान ज्ञात कीजिए.
(a) 100%
(b) 33%
(c) 66%
(d) 60%
(e) 50%
Q4. टैंक A में अल्कोहल और पानी का अनुपात 2:3 है और टैंक B में अल्कोहल और पानी का अनुपात 3:2 है. अब दोनों मिश्रण को 2:3 के अनुपात में मिलाया जाता है. अंतिम मिश्रण में अल्कोहल और पानी का अनुपात ज्ञात कीजिए?
(a) 12:13
(b) 1:1
(c) 13:12
(d) 2:3
(e) 5:6
Q5. समान क्षमता के दो कंटेनर A और B को एक बड़े कंटेनर में मिलाया जाता है. कंटेनर A में 2:3 के अनुपात में दूध और पानी है और कंटेनर B में 3: 5: 2 का अनुपात में दूध, पानी और पाउडर है. बड़े कंटेनरों में दूध की प्रतिशत मात्रा ज्ञात कीजिए?
(a) 30%
(b) 35%
(c) 38%
(d) 40%
(e) 25%
Q6. पाइप A और पाइप B मिलकर टैंक को 60 मिनट में भर सकते हैं. पाइप A , B और C की क्षमता 2: 3:1 के अनुपात में हैं. पाइप A और पाइप B प्रवेशिका पाइप हैं जबकि पाइप C एक निकासिका पाइप है. A और C द्वारा एक साथ टैंक को भरने के लिए लिया गया समय ज्ञात कीजिए?
(a) 240 मिनट
(b) 280 मिनट
(c) 300 मिनट
(d) 320 मिनट
(e) 360 मिनट
Q8. पाइप A और पाइप B एक टैंक को क्रमशः 12 घंटे और 18 घंटे में भर सकते हैं. यदि दोनों पाइप एक साथ खोले जाते हैं, तो A को कितने समय के बाद बंद किया जाना चाहिए ताकि 10.5 घंटे में टैंक भर जाए?
(a) 5 घंटे
(b) 6 घंटे
(c) 7 घंटे
(d) 4 घंटे
(e) 3 घंटे
Q9. चालीस रुपये प्रति किलो के कितने किलो चावल, 45 रुपये प्रति किलो के 50 किग्रा चावल के साथ मिलाया जाने चाहिए ताकि मिश्रण 45 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बेचने पर 50/3% लाभ होता है?
(a) 50 किग्रा
(b) 60 किग्रा
(c) 40 किग्रा
(d) 75 किग्रा
(e) 35 किग्रा
Q10. एक टैंक को भरने के लिए पाइप A की क्षमता, पाइप B की क्षमता से 50% अधिक है. यदि पाइप A और B दोनों एक साथ टैंक को 9.6 घंटे में भर सकते हैं, तो पाइप A द्वारा टैंक को भरने में लिया गया समय ज्ञात कीजिए?
(a) 24 घंटे
(b) 12 घंटे
(c) 14 घंटे
(d) 16 घंटे
(e) 36 घंटे
Directions (11–15): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर लगभग क्या मान आएगा-