Latest Hindi Banking jobs   »   16th August Daily Current Affairs 2022:...

16th August Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट

16th August Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_3.1


यहाँ पर 16 अगस्त, 2022 की सुर्ख़ियों में आने वाली घटनाओं जैसे: Ramsar sites, All India Football Federation, Indian Film Festival of Melbourne, 107 Gallantry awards, Kotak Mahindra Bank, State Bank of India आदि से परिचित होने के लिए Daily GK updates दी गयी है इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफ़ेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं



जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता प्रश्न मुख्य रूप से करेंट अफ़ेयर्स पर आधारित होते हैं इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवसामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ़ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है


Top 15 Daily GK Updates: National & International News 

नीचे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय समाचारों के साथ शीर्ष 15 महत्वपूर्ण दैनिक सामान्य ज्ञान 2022 अपडेट दिए जा रहे हैं।


विविध

भारत में रामसर स्‍थलों की सूची में 11 और आर्द्रभूमि जुड़ीं

16th August Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_4.1


  • भारत में स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में देश में 13,26,677 हेक्टेयर क्षेत्र को कवर करते हुए कुल 75 रामसर स्थलों को बनाने के लिए रामसर स्‍थलों की सूची में 11 और आर्द्रभूमि शामिल हो गई हैं। 
  • 11 नए स्‍थलों में तमिलनाडु में चार, ओडिशा में तीन, जम्मू और कश्मीर में दो और मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र प्रत्‍येक में एक शामिल हैं। इन स्थलों को नामित करने से इन आर्द्रभूमियों के संरक्षण और प्रबंधन तथा इनके संसाधनों के कौशलपूर्ण रूप से उपयोग करने में सहायता मिलेगी।
भारतीय रेलवे सुरक्षा बल ने शुरू किया “ऑपरेशन यात्री सुरक्षा”

16th August Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_5.1

  • भारतीय रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने एक अखिल भारतीय अभियान शुरू किया है जिसे ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के नाम से जाना जाता है। इस पहल के तहत यात्रियों को चौबीसों घंटे सुरक्षा प्रदान करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। 
  • ऑपरेशन यात्री सुरक्षा को गति देने के लिए आरपीएफ द्वारा जुलाई 2022 में यात्रियों को निशाना बनाने वाले अपराधियों के खिलाफ एक महीने के अखिल भारतीय अभियान का शुभारंभ किया गया था। 

खेल

फीफा ने भारतीय फुटबॉल महासंघ को निलंबित किया

16th August Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_6.1

  • फीफा ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) को निलंबित कर दिया। फीफा का आरोप है कि AIFF तीसरे पक्ष के अनुचित प्रभाव में काम कर रहा है जो कि फीफा क़ानून का गंभीर उल्लंघन है। 
  • फीफा ने एक बयान में कहा कि एआईएफएफ कार्यकारी समिति के लिए प्रशासकों की एक समिति गठित करने के बाद निलंबन हटा लिया जाएगा।

पुरस्कार

IFFM Awards 2022: आईएफएफएम अवार्ड्स 2022 की घोषणा

16th August Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_7.1

  • इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (IFFM)अवॉर्ड्स 2022 के विजेताओं की घोषणा की जा चुकी है। ऑस्ट्रेलिया में हर साल आयोजित होने वाले इस अवार्ड समारोह में भारत की कुछ सबसे प्रमुख और प्रशंसित फिल्मों, टीवी शोज और वेब सीरीज की स्क्रीनिंग करके इंडियन फिल्म इंडस्ट्री का जश्न मनाता है। 
  • फ़िल्म ’83’ में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कपिल देव की भूमिका में अपने करियर का बेस्ट परफॉर्मेंस देने वाले बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह को प्रतिष्ठित इंडियन फ़िल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (IIFM) में बेस्ट एक्टर ऑफ द ईयर का अवार्ड मिला है। इस फेस्टिवल में शेफाली शाह को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया है।

Independence Day 2022: 107 वीरता पुरस्कारों की घोषणा, यहां देखें पूरी लिस्ट

16th August Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_8.1

  • भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सशस्त्र बलों और केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) के लिए 107 वीरता पुरस्कारों को मंजूरी दी है। भारत में राष्ट्रपति सशस्त्र बलों का सुप्रीम कमांडर होता है। 
  • राष्ट्रपति द्वारा मंजूर किए गए वीरता पुरस्कारों में 3 कीर्ति चक्र, 13 शौर्य चक्र, 2 बार टू सेना मेडल (वीरता पुरस्कार), 81 सेना मेडल (वीरता पुरस्कार), 1 नौसेना मेडल (वीरता पुरस्कार) और 7 वायुसेना मेडल (वीरता पुरस्कार) शामिल हैं।

नियुक्त

IAS अधिकारी पीयूष गोयल को नेटग्रिड का सीईओ नियुक्त किया गया

16th August Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_9.1


  • केंद्र सरकार ने नगालैंड कैडर के 1994 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी पीयूष गोयल को नेटग्रिड का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया। 
  • केंद्र सरकार ने इसके साथ ही 26 अन्य अधिकारियों को अतिरिक्त सचिव के रैंक में तैनात करने का आदेश जारी किया।

राष्ट्रीय

दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब रेलवे ब्रिज के गोल्डन ज्वाइंट का उद्घाटन किया गया

16th August Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_10.1

  • दुनिया के सबसे ऊंचे पुल यानी चिनाब ब्रिज (Chenab Bridge) के गोल्डन ज्वाइंट का उद्घाटन 13 अगस्त 2022 को हो गया। इस ब्रिज का काम अब पूरा होने की कगार पर है। बताया जा रहा है कि पुल के संरचनात्मक विवरण के लिए ‘टेकला’ सॉफ्टवेयर का उपयोग किया गया है। 
  • बता दें कि दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्क ब्रिज का निर्माण जम्मू-कश्मीर में किया जा रहा है। वहीं 13 अगस्त को चिनाब पुल के गोल्डन ज्वाइंट (Golden Joint) का भी उद्घाटन हो गया है।

अरुणाचल के तीसरे हवाई अड्डे का नाम ‘डोनी पोलो हवाई अड्डा’ रखा गया

16th August Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_11.1

  • अरुणाचल प्रदेश में तीसरा हवाई अड्डा, जो अब राज्य की राजधानी ईटानगर में निर्माणाधीन है, को अरुणाचल प्रदेश प्रशासन द्वारा “डोनी पोलो हवाई अड्डा” नाम दिया गया है। 
  • मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रतिनिधि के अनुसार, राज्य मंत्रिमंडल ने अपनी बैठक में हवाई अड्डे के नाम के रूप में “डोनी पोलो हवाई अड्डे” को अपनाया। बैठक की अध्यक्षता अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने की।

अंतरराष्ट्रीय समुद्री भोजन शो की मेजबानी करेगा कोलकाता  

16th August Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_12.1

  • भारत सरकार अगले साल 15 से 17 फरवरी तक कोलकाता में 23वें इंडिया इंटरनेशनल सीफूड शो ( India International Seafood Show 2023) का आयोजन करने वाला है। इंडिया इंटरनेशनल सीफूड शो दरअसल भारत से समुद्री जीवों का निर्यात बढ़ाने का एक मंच होता है।
  • वर्ष 2021-22 के दौरान, भारत से 7.76 बिलियन डॉलर के सीफूड का निर्यात किया गया था। मूल्य के हिसाब से यह अब तक का सर्वाधिक है। यदि मात्रा की बात की जाए तो इस वर्ष 13,69,264 टन समुद्री उत्पादों का निर्यात किया गया।

सेना, रिजर्व बैंक और प्रधानमंत्री हैं भारत के सबसे भरोसेमंद संस्थान: रिपोर्ट

16th August Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_13.1

  • इप्सोस इंडिया के एक सर्वेक्षण के अनुसार, रक्षा बल, आरबीआई और भारत के प्रधानमंत्री देश के तीन सबसे भरोसेमंद संस्थान हैं। वहीं सुप्रीम कोर्ट को चौथे और केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को पांचवे स्थान पर रखा गया है। 
  • कम से कम दो तिहाई लोगों के मत के साथ रक्षा बलों को पहले स्थान पर रखा गया है। इसके बाद करीब 50 फीसदी लोगों ने भारतीय रिजर्व बैंक पर भरोसा जताते हुए दूसरे स्थान पर रखा है।

निधन

दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का निधन

16th August Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_14.1

  • शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का निधन हो गया है। झुनझुनवाला 62 साल के थे। झुनझुनवाला के परिवार में उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला, बेटी निश्था व दो बेटे आर्यमन और आर्यवीर हैं।  
  • झुनझुनवाला के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक व्यक्त किया है। उनकी ‘नेटवर्थ’ 5.8 अरब डॉलर (46,000 करोड़ रुपये) थी। 

भारतीय अमेरिकी पत्रकार उमा पेम्माराजू का निधन

16th August Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_15.1

  • फॉक्स न्यूज की संस्थापक एंकर उमा पेम्माराजू का निधन हो गया है। वह 64 वर्ष की थीं। उमा पेम्माराजू उन चंद एंकर्स में शुमार थीं जिनके साथ 1996 में चैनल ने अपना नेटवर्क शुरू किया था। नेशनल टेलीविजन पर न्यूज शो करने वाली वह पहली भारतीय-अमेरिकी एंकर थीं। 
  • वह द फॉक्स रिपोर्ट, फॉक्स न्यूज लाइव, फॉक्स न्यूज नाउ और फॉक्स ऑन ट्रेंड्स जैसे विभिन्न शो का हिस्सा थीं। रिपोर्टिंग और पत्रकारिता के लिए उन्हें अपने करियर में कई एमी पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।


बैंकिंग

भारतीय स्टेट बैंक ने “उत्सव सावधि जमा योजना” शुरू की

16th August Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_16.1

  • भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने “उत्सव जमा योजना” नामक एक अनूठा सावधि जमा कार्यक्रम शुरू किया है। इस सावधि जमा योजना में उच्च ब्याज दरें हैं और यह केवल सीमित समय के लिए उपलब्ध है। 
  • यह कार्यक्रम देश की आजादी के 76 वें वर्ष के अवसर पर पेश किया गया है, जिसे आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जाता है।
कोटक महिंद्रा बैंक ने लाइफस्टाइल-केंद्रित कॉर्पोरेट वेतन खाता लॉन्च किया

16th August Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_17.1

  • कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड ने बुधवार को एक लाइफस्टाइल-केंद्रित कॉर्पोरेट वेतन खाता, कोटक क्रीम लॉन्च करने की घोषणा की, जो प्रतिष्ठित कॉरपोरेट्स के साथ काम करने वाले नए जमाने के पेशेवरों को एक उन्नत बैंकिंग अनुभव प्रदान करता है। 
  • कोटक बैंक के प्रमुख प्रीमियम बैंकिंग कार्यक्रम, प्रिवी लीग के डिजाइन के मूल में, कोटक क्रेम अकाउंट जीवन शैली, यात्रा, स्वास्थ्य देखभाल, भोजन, कौशल और सीखने के अनुभवों में कई विशेषाधिकारों और पुरस्कारों के साथ आएगा।




Check More GK Updates Here

16th August Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_18.1

20th July | Current Affairs 2022 | Current Affairs Today | Current Affairs by Ashish Gautam

Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material

Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com

16th August Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_19.1

All the Best BA’ians for the Bank exam!

16th August Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_20.1




Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *