Latest Hindi Banking jobs   »   09th August Daily Current Affairs 2022:...

09th August Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट

09th August Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_3.1


यहाँ पर 09 अगस्त, 2022 की सुर्ख़ियों में आने वाली घटनाओं जैसे: ASEAN, Defence Expo, Vande Bharat trains, Karnataka Ratna, India Ki Udaan, Commonwealth Games 2022, Nagasaki Day आदि से परिचित होने के लिए Daily GK updates दी गयी है इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफ़ेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं



जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता प्रश्न मुख्य रूप से करेंट अफ़ेयर्स पर आधारित होते हैं इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवसामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ़ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है


Top 18 Daily GK Updates: National & International News 

नीचे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय समाचारों के साथ शीर्ष 18 महत्वपूर्ण दैनिक सामान्य ज्ञान 2022 अपडेट दिए जा रहे हैं।


महत्वपूर्ण दिवस

विश्व के स्वदेशी लोगों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस: 9 अगस्त

09th August Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_4.1


  • मानव अधिकार, पर्यावरण, शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक विकास जैसे क्षेत्रों में स्वदेशी लोगों द्वारा सामना की जाने वाली समस्याओं को हल करने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करने के उद्देश्य से 9 अगस्त को विश्व के स्वदेशी लोगों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस दुनिया भर में मनाया जाता है।
  • स्वदेशी और आदिवासी संस्कृतियां और समुदाय हमें अपनी जड़ों को देखने की अनुमति देते हैं। स्वदेशी लोगों द्वारा अर्जित ज्ञान का संज्ञान लेना सांस्कृतिक और वैज्ञानिक रूप से भी महत्वपूर्ण है।

Nagasaki Day 2022: जानिए क्यों मनाया जाता है 09 अगस्त को नागासाकी दिवस?

09th August Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_5.1

  • प्रत्येक वर्ष 9 अगस्त को नागासाकी दिवस (Nagasaki Day) मनाया जाता है। 9 अगस्त 1945 को अमेरिका ने जापान के नागासाकी पर परमाणु बम गिराया। बम के डिजाइन के कारण इसका कोड-नाम “फैट मैन” रखा गया था क्योंकि इसका आकार चौड़ा, गोल था। एक आंकड़े के मुताबिक, इसमें करीब-करीब एक लाख चालीस हज़ार लोग मारे गए थे। 
  • बता दें इससे पहले अमेरिका द्वारा ही 6 अगस्त को जापान के हिरोशिमा शहर पर ‘लिटिल बॉय’ नाम का यूरेनियम बम गिराया गया थ, जिसमें लगभग 20,000 सैनिक और 70,000 आम नागरिकों की मौत हुई थी। जापान के नागासाकी में अमेरिकी परमाणु बमबारी की 77वीं बरसी है।

खेल

Commonwealth Games 2022: पीवी सिंधु ने महिला एकल बैडमिंटन में जीता स्वर्ण पदक

09th August Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_6.1

  • पीवी सिंधु ने फाइनल में कनाडा की मिशेल ली को सीधे गेम में हराकर राष्ट्रमंडल खेलों की बैडमिंटन महिला एकल स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता। 
  • दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी सिंधु ने दुनिया की 13वें नंबर की मिशेल को 21-15, 21-13 से हराकर 2014 ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों के सेमीफाइनल में उनके खिलाफ हार का बदला भी चुकता कर दिया। सिंधु के करियर का यह पहला राष्ट्रमंडल खेलों का एकल स्वर्ण है। 

Commonwealth Games 2022: क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया से हारकर भारत ने जीता रजत पदक

09th August Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_7.1

  • भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है और राष्ट्रमंडल खेलों (सीडब्ल्यूजी) 2022 के इतिहास में क्रिकेट में देश का पहला पदक हासिल किया है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 9 रन से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा। 
  • भारतीय टीम के लिए यह रजत भी किसी गोल्ड से कम नहीं है क्योंकि टीम ने वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को जोरदार टक्कर दी। बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर रविवार को खेले गए फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 161 रन का स्कोर बनाया। इसके जवाब में भारतीय टीम 19.3 ओवर में 152 रन ही बना सकी। 

Commonwealth Games 2022: भारत ने 61 पदकों के साथ किया समापन, जानें विस्तार से

09th August Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_8.1

  • बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2022) में भारत के सफर का अंत हो चुका है। भारत ने पदक तालिका (Medal tally) में चौथे स्थान पर रहते हुए इन राष्ट्रमंडल खेलों में अपना अभियान खत्म किया। भारत ने इन खेलों में 22 गोल्ड के साथ कुल 61 मेडल जीते। 
  • भारत से ऊपर इस टैली में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और कनाडा रहे। यह प्रदर्शन भारत के लिए शानदार है क्योंकि इस बार के खेलों में निशानेबाजी (शूटिंग) शामिल नहीं था। साल 2018 गोल्ड कोस्ट खेलों में भारत ने शूटिंग के साथ 66 मेडल जीते थे। यह प्रदर्शन उस लिहाज से लाजवाब है।

Commonwealth Games 2022: ऑस्ट्रेलिया की Emma McKeon ने अकेले 56 देशों से ज्यादा मेडल जीते

09th August Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_9.1

  • ऑस्ट्रेलिया की 28 वर्षीय तैराक एम्मा मैककॉन ने राष्ट्रमंडल खेलों 2022 में एक अनूठा रिकॉर्ड बनाया है क्योंकि उसने 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में 56 देशों / क्षेत्रों से अधिक पदक जीते हैं। 
  • उन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों में तैराकी में विभिन्न स्पर्धाओं में एक कांस्य, एक रजत और छह स्वर्ण पदक जीते। इंग्लैंड के बर्मिंघम में 12 दिनों तक चले खेलों के महाउत्सव कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का समापन हो गया है। 28 जुलाई से शुरू होकर 8 अगस्त तक चले राष्ट्रमंडल खेल (CWG 2022) या बर्मिंघम 2022 में दुनियाभर के 72 देशों ने हिस्सा लिया था।

बैंकिंग

स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल पर आरबीआई ने लगाया 2.33 करोड़ रुपये का मौद्रिक जुर्माना

09th August Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_10.1

  • RBI ने स्पंदना स्पूर्ति पर 2.33 करोड़ रुपये का जु्र्माना लगाया है। स्पंदना स्फूर्ति के मामले में, RBI ने कहा कि यह कार्रवाई नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों-माइक्रो फाइनेंस इंस्टीट्यूशन के क्रेडिट के मूल्य निर्धारण से जुड़े दिशानिर्देशों को पालन करने में कंपनी की विफलता को लेकर हुई है।
  • आरबीआई ने 31 मार्च, 2019 और 31 मार्च, 2020 को अपनी वित्तीय स्थिति के संदर्भ में कंपनी, एक एनबीएफसी-एमएफआई का वैधानिक निरीक्षण किया था। 

Federal Bank नए टैक्स प्लेटफॉर्म पर पेमेंट गेटवे सूचीबद्ध करने वाला बना पहला बैंक

09th August Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_11.1

  • केरल स्थित फेडरल बैंक, आयकर विभाग के टिन 2.0 मंच पर अपने ‘पेमेंट गेटवे’ मंच को सूचीबद्ध करने वाला पहला बैंक बन गया है। ‘पेमेंट गेटवे’ एक एप्लीकेशन है, जिसके माध्यम से ऑनलाइन भुगतान प्रक्रिया आसान हो जाती है। 
  • टिन 2.0 मंच इस साल एक जुलाई से शुरू हुआ था। यह ‘पेमेंट गेटवे’ के जरिए करदाताओं को एक और भुगतान विकल्प प्रदान करता है, जिससे वे क्रेडिट/डेबिट कार्ड, यूपीआई, एनईएफटी/आरटीजीएस और इंटरनेट बैंकिंग जैसे माध्यम से आसानी से भुगतान कर सकते हैं।

योजना-सम्मेलन

‘वन नेशन, वन कार्ड’ योजना के तीन साल पूरे

09th August Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_12.1

  • यह योजना अब पूरे देश में लागू कर दी गई है। इसमें असम जून, 2022 में शामिल होने वाला नवीनतम राज्य है। ओएनओआरसी को नो अगस्त, 2019 को चार राज्यों में एक प्रायोगिक परियोजना के रूप में शुरू किया गया था। इसके तीन साल पूरे हो गये हैं।
  • ‘एक देश, एक राशन कार्ड’ योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 (NFSA 2013) के दायरे में आने वाले लोग अब पूरे देश में कहीं भी सब्सिडी वाला अनाज (Subsidised Ration) हासिल कर सकते हैं।


रक्षा-सुरक्षा


गुजरात के गांधीनगर में आयोजित होगा डिफेंस एक्सपो का 12वां संस्करण


09th August Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_13.1


  • डिफेंस एक्सपो का आयोजन इस साल 18 से 22 अक्टूबर तक गुजरात के गांधीनगर में किया जाएगा। रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस साल का डेफएक्सपो प्रतिष्ठित द्विवार्षिक रक्षा प्रदर्शनी का 12वां संस्करण होगा। 
  • सशस्त्र बलों, डीपीएसयू और उद्योग के उपकरणों और कौशल सेट का प्रदर्शन साबरमती रिवर फ्रंट में सभी स्तरों पर सक्रिय भागीदारी और सिंक्रनाइज प्रयासों के माध्यम से सभी पांच दिनों में लाइव प्रदर्शन किया जाएगा।

भारतीय सेना ने अखिल भारतीय ड्रिल ‘स्काईलाइट’ आयोजित की

09th August Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_14.1

  • भारतीय सेना ने जुलाई के अंतिम सप्ताह में ‘एक्स स्काईलाइट’ नाम से एक अखिल भारतीय उपग्रह संचार अभ्यास किया है। 
  • इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य किसी विरोधी के हमले की स्थिति में अपने हाई-टेक उपग्रह संचार प्रणालियों की परिचालन तत्परता और मजबूती का परीक्षण करना था।

पुरस्कार

पुनीत राजकुमार को मरणोपरांत कर्नाटक रत्न से सम्मानित किया जाएगा

09th August Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_15.1

  • कर्नाटक सरकार दिवंगत कन्नड़ एक्टर पॉवर स्टार पुनीत राजकुमार को मरणोपरांत कर्नाटक रत्न अवॉर्ड से सम्मानित करेगी। इसकी घोषणा कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने की। 
  • पुनीत को यह सम्मान 1 नवंबर यानी कन्नड़ राज्योत्सव के समारोह में दिया जाएगा। पिछले साल 29 अक्टूबर को दिल का दौरा पड़ने के बाद पुनीत राजकुमार का निधन हो गया था। उनकी आखिरी फिल्म ‘जेम्स’ इस साल 17 मार्च को रिलीज हुई थी, जिसे बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग मिली थी।

साइंस

आजादी के 75 साल पूरे होने पर गूगल ने लॉन्च किया ‘इंडिया की उड़ान’

09th August Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_16.1

  • गूगल ने भारत की आजादी के 75 साल के सफर में हासिल की गई अहम उपलब्धियों को समेटते हुए एक ऑनलाइन परियोजना शुरू की है, जिसमें समृद्ध अभिलेखागार और कलात्मक चित्रण के जरिये देश की कहानी बयां की गई है। 
  • ‘गूगल आर्ट्स एंड कल्चर’ द्वारा शुरू की गई परियोजना ‘इंडिया की उड़ान’ देश की उपलब्धियों का जश्न मनाती है और यह ‘इन 75 वर्षों में भारत की अटूट और अमर भावना पर आधारित है।’ केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी और संस्कृति मंत्रालय तथा गूगल के वरिष्ठ अधिकारियों ने दिल्ली स्थित सुंदर नर्सरी में आयोजित एक समारोह में इसका आधिकारिक रूप से शुभारंभ किया।

अंतर्राष्ट्रीय

कोलंबिया के पूर्व विद्रोही गुस्तावो पेट्रो ने ली राष्ट्रपति पद की शपथ

09th August Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_17.1

  • गुस्तावो पेट्रो ने कोलंबिया के पहले वामपंथी राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण की। उन्होंने असमानता से लड़ने और सरकार तथा गुरिल्ला समूहों के बीच लंबे समय तक चले युद्ध से पीड़ित देश के इतिहास में अहम बदलाव लाने का वादा किया है। 
  • कोलंबिया के एम-19 गुरिल्ला समूह के पूर्व सदस्य गुस्तावो पेट्रो ने कंजर्वेटिव दलों को हराकर जून में चुनाव जीता था। पेट्रो ने गरीबी उन्मूलन कार्यक्रमों पर खर्च और ग्रामीण इलाकों में निवेश बढ़ाकर कोलंबिया की सामाजिक एवं आर्थिक असमानताओं को दूर करने का वादा किया है।

बिजनेस

Vande Bharat पर 3,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी टाटा स्टील

09th August Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_18.1

  • भारतीय रेल में यात्रियों की यात्रा को और सुविधाजनक बनाने के लिए टाटा स्टीलअत्याधुनिक ट्रेन वंदे भारत के लिए बेहतरीन सीटों से लेकर डिजाइन तक हर चीज को बड़ी ही प्लानिंग के साथ तैयार कर रहा है। इससे यात्रियों को यात्रा के दौरान सुविधा मिलेगी। 
  • मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा स्टील साल 2026 तक रिसर्च और डेवलेपमेंट पर 3,000 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना बना रहा है। कंपनी के कंपोजिट सेक्शन को वंदे भारत एक्सप्रेस की 22 ट्रेनों के लिए सीटें उपलब्ध कराने का ऑर्डर मिला है। इसके अलावा कंपनी 2030 तक वैश्विक इस्पात उद्योग में शीर्ष 5 प्रौद्योगिकी फर्मों में शामिल होने का भी लक्ष्य बना रही है।

राज्य

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने उच्च शिक्षा में 100% एनईपी लागू करने की घोषणा की

09th August Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_19.1


  • गोवा के मुख्यमंत्री, प्रमोद सावंत ने घोषणा की है कि राज्य सरकार राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) की तर्ज पर उच्च शिक्षा संस्थानों में पाठ्यक्रम का 100% लागू करेगी। 
  • कॉलेज से लेकर विश्वविद्यालय स्तर तक एनईपी का क्रियान्वयन शुरू हो चुका है। अगले शैक्षणिक वर्ष से उच्च शिक्षा संस्थानों में पाठ्यक्रम का शत-प्रतिशत एनईपी के साथ ऑनलाइन होगा।
नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया
09th August Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_20.1

  • बिहार में जारी सियासी संकट के बीच नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। जदयू नेता नीतीश कुमार ने राजभवन में राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा है। 
  • राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि पार्टी के सभी सांसदों और विधायकों में आम सहमति बनी कि हमें एनडीए (NDA) छोड़ देना चाहिए। 

Check More GK Updates Here

09th August Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_21.1

20th July | Current Affairs 2022 | Current Affairs Today | Current Affairs by Ashish Gautam

Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material

Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com

09th August Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_22.1

All the Best BA’ians for the Bank exam!

09th August Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_23.1





Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *