Latest Hindi Banking jobs   »   08th December Daily Current Affairs 2022:...

08th December Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट

यहाँ पर 08 दिसंबर, 2022 की सुर्ख़ियों में आने वाली घटनाओं जैसे: Oxford Dictionaries, SAARC Charter Day, Mirabai Chanu, Nadoja Award, Time magazine, Gautam Adani, Year in Search 2022 आदि से परिचित होने के लिए Daily GK updates दी गयी है इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफ़ेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं

जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता प्रश्न मुख्य रूप से करेंट अफ़ेयर्स पर आधारित होते हैं इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवसामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ़ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है

Top 18 Daily GK Updates: National & International News

नीचे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय समाचारों के साथ शीर्ष 18 महत्वपूर्ण दैनिक सामान्य ज्ञान 2022 अपडेट दिए जा रहे हैं।

 

समझौता

 

NSIC ने Walmart के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

 

08th December Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_3.1

वॉलमार्ट ग्लोबल सोर्सिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम (NSIC) लिमिटेड के बीच 6 दिसंबर, 2022 को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। नई दिल्ली में वॉलमार्ट वृद्धि विक्रेता शिखर सम्मेलन में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

वॉलमार्ट वृद्धि सेलर समिट 20,000 एमएसएमई के रिकॉर्ड को प्राप्त करने वाला एक इवेंट है, जिन्होंने वॉलमार्ट वृद्धि सप्लायर डेवलपमेंट प्रोग्राम (वॉलमार्ट वृद्धि) के तहत अपना प्रशिक्षण पूरा कर लिया है, जिसमें स्वस्ति एक प्रोग्राम पार्टनर है।

 

अंतर्राष्ट्रीय

 

पेड्रो कैस्टिलो के महाभियोग के बाद पेरू को पहली महिला राष्ट्रपति मिली

 

08th December Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_4.1

पेरू में एक बार फिर राजनीतिक उथल-पुथल मच चुकी है। पेरू कांग्रेस ने राष्ट्रपति ड्रो कैस्टिलो को उनके पद से हटा दिया है। उनकी जगह उपराष्ट्रपति डीना बोलुआर्टे को देश का अगला राष्ट्रपति बनाया गया।

200 साल से ज्यादा के लोकतांत्रिंक इतिहास में पहली बार किसी महिला को राष्ट्रपति बनाया गया है। बता दें कि ड्रो कैस्टिलो ने देश विधायिका को भंग करने और एक आपातकालीन सरकार स्थापित करने की कोशिश की, जिसके बाद पेरू कांग्रेस ने उनके खिलाफ महाभियोग चलाने के लिए मतदान किया।

 

महत्वपूर्ण दिवस

 

SAARC चार्टर दिवस 2022: 8 दिसंबर

 

08th December Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_5.1

सार्क चार्टर को अपनाने के उपलक्ष्य में दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संघ (South Asian Association for Regional Cooperation – SAARC) चार्टर दिवस प्रतिवर्ष 8 दिसंबर को मनाया जाता है। इस वर्ष क्षेत्रीय समूह की 38वीं वर्षगांठ है।

ढाका, बांग्लादेश में आयोजित पहले सार्क शिखर सम्मेलन में चार्टर पर सार्क देशों के राष्ट्राध्यक्षों या बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका के शासनाध्यक्षों द्वारा हस्ताक्षर किए गए थे।

 

राष्ट्रीय

 

नवंबर में भारत का कोयला उत्पादन 11.66% बढ़ा

 

08th December Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_6.1

नवंबर 2022 में भारत का कुल कोयला उत्पादन 11.66 प्रतिशत बढ़कर 75.87 मिलियन टन हो गया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 67.94 मिलियन टन दर्ज किया गया था।

कोयला मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर 2022 में कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने 12.82 फीसदी की वृद्धि दर्ज की, जबकि सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (एससीसीएल) और अन्य कैप्टिव खदानों ने क्रमशः 7.84 फीसदी और 6.87 फीसदी की वृद्धि दर्ज की।

 

खेल

 

कोलंबिया में आयोजित विश्व चैम्पियनशिप में मीराबाई चानू ने रजत पदक जीता

 

08th December Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_7.1

मीराबाई चानू को कोलंबिया के बोगोटा में आयोजित हो रही विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप 2022 में महिलाओं के 49 किग्रा वर्ग में रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

मीराबाई चानू ने अपने दूसरे विश्व चैंपियनशिप पदक के लिए कुल 200 किग्रा (87 किग्रा स्नैच + 113 किग्रा क्लीन एंड जर्क) वजन उठाया। उसने 2017 में स्वर्ण जीता और 2019 संस्करण में वह चौथे स्थान पर रही थीं।

 

आदित्य मित्तल भारत के 77वें ग्रैंडमास्टर बने

 

08th December Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_8.1

आदित्य मित्तल स्पेन में चल रहे एक टूर्नामेंट के दौरान भारत के 77वें शतरंज ग्रैंडमास्टर बने। मुंबई के सोलह वर्षीय खिलाड़ी ने ग्रैंडमास्टर बनने के लिए जरूरी तीन मानदंड पहले ही हासिल कर लिये थे और स्पेन में चल रहे एलोब्रेगेट ओपन टूर्नामेंट के छठे दौर के दौरान उन्होंने 2,500 ईएलओ अंक का आंकड़ा पार कर लिया।

उन्होंने स्पेन के शीर्ष खिलाड़ी फ्रांसिस्को वैलेजो पोंस के खिलाफ मुकाबला ड्रॉ खेलकर यह उपलब्धि हासिल की।

 

राष्ट्रीय

 

आपदा के समय भेजे जाने वाले SMS पर नहीं लगेगा कोई शुल्कः TRAI

 

08th December Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_9.1

दूरसंचार क्षेत्र के नियामक ट्राई (भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण) ने 07 दिसंबर 2022 को जारी एक आदेश में तय किया है कि आपदाओं के समय कॉमन अलर्टिंग प्रोटोकॉल (सीएपी) के माध्यम से प्रसारित एसएमएस/संदेश पर कोई शुल्क नहीं लगाया जाएगा।

सीएपी एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो किसी विशेष क्षेत्र या क्षेत्र पर लक्षित एसएमएस या सेल प्रसारण को सक्षम बनाता है।

 

नियुक्ति

 

वैज्ञानिक के. वी. सुरेश कुमार ने भाविनी के नए सीएमडी के रूप में पदभार ग्रहण किया

 

08th December Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_10.1

वरिष्ठ परमाणु वैज्ञानिक के. वी. सुरेश कुमार ने भारतीय नाभिकीय विद्युत निगम लिमिटेड (भाविनी) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के रूप में पदभार ग्रहण किया।

‘फास्ट ब्रीडर टेस्ट रिएक्टर’ पर बड़े पैमाने पर काम करने वाले कुमार, कलपक्कम में इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र (आईजीसीएआर) में ‘रिएक्टर फैसिलिटीज ग्रुप’ के निदेशक थे।

 

शाजी केवी बने नाबार्ड के नए अध्यक्ष

 

08th December Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_11.1

के वी शाजी को राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उन्होंने पूर्व में 21 मई, 2020 तक NABARD के उप प्रबंध निदेशक (DMD) के रूप में कार्य किया। वह अहमदाबाद में भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) से सार्वजनिक नीति में PGDM के साथ कृषि स्नातक हैं।

उन्होंने केनरा बैंक में विभिन्न भूमिकाओं में 26 वर्ष बिताए। केनरा बैंक के कॉर्पोरेट कार्यालय में, वे रणनीति, योजना और व्यवसाय विकास के प्रभारी थे। उन्होंने सिंडिकेट बैंक और केनरा बैंक के विलय में भी भूमिका निभाई थी।

 

पुरस्कार

 

TIME मैगजीन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को चुना ‘पर्सन ऑफ द ईयर’

 

08th December Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_12.1

टाइम मैगजीन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के साथ-साथ “द स्प्रिट ऑफ यूक्रेन” को साल 2022 का पर्सन ऑफ द ईयर घोषित किया है। टाइम मैगजीन ने हाल ही में ये एलान किया।

ये अवॉर्ड उस व्यक्ति को दिया जाता है जिसने पिछले 12 महीनों में वैश्विक घटनाओं पर सबसे अधिक प्रभाव डाला हो। इस पुरस्कार के लिए अन्य फाइनलिस्ट में ईरान के प्रदर्शनकारी, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क और यूएस सुप्रीम कोर्ट शामिल रहे।

 

विविध

 

ऑक्सफोर्ड डिक्शनरीज ने ‘गोब्लिन मोड’ को साल का शब्द चुना

 

08th December Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_13.1

ऑक्सफोर्ड डिक्शनरीज ने बताया कि 2022 को एक शब्द में बयां करने के लिए हुए ऑनलाइन मतदान में लोगों ने ‘गोब्लिन मोड’ को इस वर्ष का शब्द चुना है।

‘गोब्लिन मोड’ की शब्दकोश की परिभाषा के अनुसार ‘‘एक प्रकार का व्यवहार जिसमें बिना किसी अफसोस के आत्म-अनुग्रहशील, आलसी, मैला, या लालची रहा जाता है और आमतौर पर एक तरह से सामाजिक मानदंडों या अपेक्षाओं को अस्वीकार किया जाता है।’’

 

एमसीडी की पहली ट्रांसजेंडर सदस्य होंगी बॉबी

 

08th December Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_14.1

दिल्ली के MCD चुनाव में आम आदमी पार्टी की ट्रांसजेंडर उम्मीदवार बॉबी किन्नर ने सुल्तानपुरी-A वार्ड 43 से जीत दर्ज की है। बता दें, पहली बार आम आदमी पार्टी ने एक ट्रांसजेंडर को उम्मीदवार बनाया था।

टिकट मिलने पर बॉबी ने बताया था कि वो अन्ना आंदोलन और बाद में पार्टी बनने के समय से AAP से जुड़ी हुई हैं। दरअसल, दिल्ली में पहली बार किसी राजनीतिक दल ने चुनाव के लिए ट्रांसजेंडर को टिकट दिया था।

 

बैंकिंग

 

RBI ने यूपीआई में कई ऑटो-डेबिट के लिए फंड ब्लॉक करने की अनुमति दी

 

08th December Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_15.1

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने घोषणा की है कि ‘सिंगल-ब्लॉक-एंड-मल्टीपल-डेबिट’ की अनुमति देने के लिए यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) लेनदेन के दायरे का विस्तार किया जाएगा। साथ ही भारत बिल भुगतान प्रणाली (बीबीपीएस) का दायरा अब व्यवसायों और व्यक्तियों के लिए आवर्ती और गैर-आवर्ती, दोनों भुगतानों को संभालने के लिए विस्तारित किया जाएगा।

हालांकि, भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) अगले छह महीनों में यूपीआई और बीबीपीएस के लिए इन बदलावों को लागू करेगा। गवर्नर द्वारा 7 दिसंबर 2022 को घोषित मौद्रिक नीति के हिस्से के रूप में इनकी घोषणा की गई थी।

 

बैंक ऑफ बड़ौदा ने वित्तीय सुरक्षा पर ईएजी पुरस्कार जीता

 

08th December Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_16.1

राज्य के स्वामित्व वाले बैंक ऑफ बड़ौदा ने 6 दिसंबर 2022 को एक विज्ञप्ति में कहा है कि उसने 10 अक्टूबर 2022 को सोची, रूस में आयोजित वित्तीय सुरक्षा के अंतर्राष्ट्रीय ओलंपियाड में ईएजी( EAG) पुरस्कार प्राप्त किया है।

मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवाद का मुकाबला करने वाला यूरेशियन समूह (EAG) एक FATF प्रकार का क्षेत्रीय है जिसमें भारत सहित 9 सदस्य शामिल हैं। फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) वैश्विक एंटी-मनी लॉन्ड्रिंग और एंटी-टेररिस्ट फाइनेंसिंग बॉडी है।

 

रैंक-रिपोर्ट

 

भारत में आईपीएल 2022 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली विषय

 

08th December Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_17.1

7 दिसंबर 2022 को “ईयर इन सर्च 2022” शीर्षक वाली गूगल की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) क्रिकेट टूर्नामेंट लगातार तीसरे वर्ष शीर्ष ट्रेंडिंग विषय बना रहा।

इसके बाद कोविन (CoWIN), एक सरकारी वेब पोर्टल है जो कोविड -19 टीकों के लिए पंजीकरण और नियुक्तियों की सुविधा प्रदान करता है और डिजिटल वैक्सीन प्रमाणपत्र जारी करता है।

 

फोर्ब्स एशिया के सबसे उदार परोपकारी लोगों की लिस्ट में गौतम अडानी सहित 2 अन्य भारतीय

 

08th December Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_18.1

फोर्ब्स ने एशिया के सबसे बड़े दानवीरों की लिस्ट में एशिया के सबसे अमीर शख्स और अडानी ग्रुप के प्रमुख गौतम अडानी (Guatam Adani), एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) के शिव नादर (Shiv Nadar) और हैपिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज (Happiest Minds Technologies) के अशोक सूता (Ashok Soota) को शामिल किया है।

फोर्ब्स एशिया हीरोज ऑफ फिलैंथरोपी की 16वीं लिस्ट हाल ही में जारी हुई। इन्हें 15 लोगों के एक चुनिंदा ग्रुप में रखा गया है।

 

राज्य

 

मेघालय सरकार ने एशिया के पहले ड्रोन डिलीवरी हब का अनावरण किया

 

08th December Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_19.1

मेघालय सरकार ने ‘टेक ईगल’ नाम के स्टार्टअप के साथ सझेदारी में एशिया के पहला ड्रोन डिलिवरी केंद्र एवं नेटवर्क की शुरुआत की है। इसका उद्देश्य राज्यभर के लोगों को स्वास्थ्य देखभाल तक पहुंच देना है।

एक विज्ञप्ति में बताया गया कि इस परियोजना का उद्देश्य ड्रोन डिलिवरी नेटवर्क के जरिए राज्य के विभिन्न हिस्सों में दवा, जांच के नमूने, टीके जैसी जरूरी चीजों आपूर्तियों को सुरक्षित तरीके से एवं जल्द से जल्द पहुंचाना है।

 

महाराष्ट्र अलग दिव्यांग विभाग स्थापित करेगा

 

08th December Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_20.1

महाराष्ट्र सरकार ने दिव्यांग लोगों के लिए नया विभाग बनाने की घोषणा की है। अंतरराष्ट्रीय विकलांग दिवस के अवसर पर मुंबई में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि राज्य में दिव्यांगों के कल्याण के लिए अलग से दिव्यांग विभाग का गठन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इसके लिए 1,143 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की जाएगी।

Check More GK Updates Here

08th December Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_21.1

08th December | Current Affairs 2022 | Current Affairs Today | Current Affairs by Ashish Gautam

 

Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material

Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com

All the Best BA’ians for the Bank exam!

08th December Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_22.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *