Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Questions for SBI Clerk Prelims...

Reasoning Questions for SBI Clerk Prelims Exam 2018: 18th March

प्रिय पाठको,

Reasoning Questions for SBI Clerk Prelims Exam 2018 | 17th March
Reasoning Questions for SBI Clerk Prelims Exam 2018
तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये: 
बारह व्यक्ति दो समानांतर पंक्तियों में बैठे हैं और प्रत्येक पंक्ति में छ: व्यक्ति बैठे हैं और सभी व्यक्ति इस प्रकार बैठे हैं कि आसान्न बैठे व्यक्तियों के मध्य समान दूरी है. पहली पंक्ति में A, B, C, D, E और F बैठे हैं और उन सभी का मुख उत्तर दिशा की ओर है. दूसरी पंक्ति में P, Q, R, S , T और U बैठे हैं और उन सभी का मुख दक्षिण दिशा की ओर है. दी गई बैठने की व्यवस्था में एक पंक्ति में बैठे प्रत्येक व्यक्ति का मुख दूसरी पंक्ति में बैठे व्यक्ति के सामने है.
R और P के मध्य तीन से अधिक व्यक्ति बैठे हैं. R के निकटतम पडोसी का मुख D के सामने है. D और F के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं. F के निकटतम पडोसी का मुख T के सामने है. C के निकटतम पडोसी का मुख U के सामने है. C, F का निकटतम पडोसी नहीं है. वह व्यक्ति जिसका मुख A के सामने है वह Q के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. Q के निकटतम पडोसी का मुख E के सामने है. B किसी एक अंतिम छोर पर नहीं बैठा है.

Q1. निम्नलिखित में से किसका मुख E के सामने है?
(a) P
(b) Q
(c) S
(d) R
(e) T

Q2. निम्नलिखित में से कौन U के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) P
(b) Q
(c) कोई नहीं
(d) R
(e) T

Q3. निम्नलिखित में से कौन D के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) F
(b) C
(c) कोई नहीं
(d) B
(e) A

Q4. R और F के सामने बैठे व्यक्ति के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं? 
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) कोई नहीं
(e) चार

Q5. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से एक जैसे हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं. आपको ज्ञात करना है निम्नलिखित में से कौन सा उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) F
(b) P
(c) C
(d) A
(e) R

Show Answer
Reasoning Questions for SBI Clerk Prelims Exam 2018: 18th March | Latest Hindi Banking jobs_4.1



Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूट भाषा में 
‘green bottle pure water’ को ‘ el  or  mb  cn’ लिखा जाता है, 
‘white wire red mouse’ को ‘ tz  vc  xa  yc ’ लिखा जाता है, 
‘pure and milk white’ को ‘ lv  cn  ob  tz ’ लिखा जाता है, 
‘and pure water mouse’ को ‘ ob  xa  el  cn ’ लिखा जाता है, 

Q6. दी गई कूट भाषा में ‘red’ का कूट क्या है?
(a) tz
(b) vc
(c) xa
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) yc

Q7. दी गई कूट भाषा में ‘water’ का कूट क्या है?
(a) el
(b) mb
(c) or
(d) cn
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. दी गई कूट भाषा में ‘and’ का कूट क्या है?
(a) lv
(b) cn
(c) tz
(d) ob
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. दी गई कूट भाषा में ‘fire wire’ का संभावित कूट क्या है?
(a) yu yc
(b) yc cn
(c) vc yc
(d) yc lv
(e) vc cn

Q10. दी गई कूट भाषा में ‘mouse’ का कूट क्या है?
(a) ob
(b) xa
(c) el
(d) cn
(e) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Reasoning Questions for SBI Clerk Prelims Exam 2018: 18th March | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रश्नों में, दिए गए कथनों में विभिन्न तत्वों के मध्य संबंध को दर्शाया गया है. इन कथनों के नीचे दो निष्कर्ष दिए गए हैं.
उत्तर दीजिये
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है.
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है 
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है.
(d) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है.
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं..

Q11. कथन: N ≥ J = M, S > B > R < O = M
निष्कर्ष:
I. N = M
II. N > M

Show Answer
S11. Ans.(c) Sol. Conclusions: I. N = M ( Not true ) II. N > M( Not true )

Q12. कथन: W ≤ Y > Z = X > P > J
निष्कर्ष:
I. Y > P
II. Z < W

Show Answer
S12. Ans.(a) Sol. Conclusions: I. Y > P( true ) II. Z < W( Not true )


Q13. कथन:  A < B < C ≤ D = E
निष्कर्ष:
I. B ≤ E
II. B < E

Show Answer
S13. Ans.(b) Sol. Conclusions: I. B ≤ E( Not true ) II. B < E( true )

Q14. कथन: A ≥ B ≤ C, C < D, D > F
निष्कर्ष:
I. F > B
II. A > D

Show Answer
S14. Ans.(d) Sol. Conclusions: I. F > B( Not true ) II. A > D( Not true )

Q15. कथन: X > Y ≥ Z, Q = Y, P > X
निष्कर्ष:
I. Z < P
II. P > Q

Show Answer
S15. Ans.(e) Sol. Conclusions: I. Z < P( true ) II. P > Q( true )



 Reasoning Questions for SBI Clerk Prelims Exam 2018: 18th March | Latest Hindi Banking jobs_6.1    Reasoning Questions for SBI Clerk Prelims Exam 2018: 18th March | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *