Latest Hindi Banking jobs   »   Night Class Reasoning Questions for IDBI...

Night Class Reasoning Questions for IDBI Executive Exam 2018

प्रिय पाठको,
Night Class Reasoning Questions for IDBI Executive Exam 2018

Reasoning Questions for IDBI Executive Exam 2018

तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.


Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
सात छात्र, अर्थात L, M, N, O, X, Q और R, को अलग-अलग फल पसंद है अर्थात. आम, सेब, अंगूर, पपीता, ऑरेंज, केले और अंजीर,( Mango, Apple, Grape, Papaya, Orange, Banana and Fig) परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. इन सभी छात्रों को अलग-अलग विषय पसंद है अर्थात हिंदी, गणित, विज्ञान, कंप्यूटर, रसायन विज्ञान, भौतिकी और संस्कृत परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो.
Q को हिंदी पसंद है और उसे न तो अंगूर न ही पपीता पसंद है. वह व्यक्ति जिसे आम पसंद है, को गणित विषय पसंद है. L को सेब पसंद है और वह न तो कंप्यूटर न ही रसायन विज्ञान पसंद है. वह व्यक्ति जिसे अंजीर पसंद है, संस्कृत विषय पसंद करता है. M को भौतिक विषय पसंद है और उसे पपीता पसंद नहीं है. वह व्यक्ति जिसे पपीता पसंद है वह रसायन विज्ञान पसंद नहीं करता है. O को ऑरेंज पसंद है. R को गणित विषय पसंद नहीं है और वह पपीता पसंद नहीं करता है. X को पपीता पसंद नहीं है.
Q1.  X को निम्न में से कौन सा विषय पसंद है?
(a) रसायन विज्ञान
(b) विज्ञान
(c) संस्कृत
(d) इनमे से कोई नहीं
(e) कंप्यूटर
Q2. दिए गए पांच विकल्पों से से चार एक निश्चित आधार पर एक समूह का निर्माण करता है. इनमें से कौन उस समूह से सम्बंधित नहीं है?
(a) R – अंजीर 
(b) Q – केला 
(c) N – पपीता 
(d) X – सेब 
(e) M – अंगूर
Q3. निम्नलिखित में से कौन सा संयोजन निश्चित रूप से सत्य है?
(a) L – विज्ञान 
(b) R – गणित 
(c) N – रसायन विज्ञान
(d) दिए गए सभी संयोजन निश्चित रूप से सत्य है 
(e) X – कंप्यूटर 
Q4. निम्नलिखित में से कौन सा फलो और विषयों का संयोजन N के सन्दर्भ में निश्चित रूप से सत्य है?
(a) पपीता – रसायन विज्ञान 
(b) आम – हिंदी
(c) केला – कंप्यूटर 
(d) इनमे से कोई नहीं
(e) पपीता – कंप्यूटर 
Q5. दिए गए पांच विकल्पों में से चार एक निश्चित आधार पर एक समूह का निर्माण करते है. इनमे से कौन उस समूह से सम्बंधित नहीं है?
(a) संस्कृत –अंजीर 
(b) विज्ञान – अंगूर 
(c) हिंदी – केला
(d) रसायन विज्ञान – ऑरेंज
(e) कंप्यूटर – पपीता
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूट भाषा में
“There are numerous ways ” को ” X@25  O@21  B#18  U#18 ” लिखा गया है 
“rightful due political economy” को ” F#13  Q#1  E#21  S@21″ लिखा गया है
“work culture to provide” को ” X@18  Q#4  D#18  U@20″ लिखा गया है
Q6. एक निश्चित कूट भाषा में ‘requisite’ को किस प्रकार कोडित किया गया है?
(a) R#20
(b) S#18
(c) T#20
(d) S#20
(e)इनमे से कोई नहीं
Q7.एक निश्चित कूट भाषा में ‘proximity’ को किस प्रकार कोडित किया गया है?
(a) R#25
(b) M#25
(c) Q#20
(d) L#25
(e)इनमे से कोई नहीं
Q8. एक निश्चित कूट भाषा में ‘ visible reminder’ के लिए संभावित कोड़ क्या है?
(a) S#5  W#12
(b) S@5  X#12
(c) S@5  W#12
(d) T@5  W#12
(e)इनमे से कोई नहीं
Q9. एक निश्चित कूट भाषा में ‘waiting time’ के लिए संभावित कोड़ क्या है?
(a) X#7  V@5
(b) X@7  U@5
(c) X#7  U#5
(d) X#14  U@13
(e) इनमे से कोई नहीं
Q10.एक निश्चित कूट भाषा में ‘ publicly enforcing’ को किस प्रकार कोडित किया गया है?
(a) R@25  F#7
(b) Q#25  F#7
(c) Q@25  F@7
(d) Q@12  F#14
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (11-12): निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्नों में दो कथन संख्या I और II दिए गए हैं. यह दो कथनों के कारण और प्रभाव हो सकते हैं. ये दो कथन एक ही कारण के प्रभाव हो सकते हैं या स्वतंत्र कारण हो सकते हैं. दिए गए कथन किसी संबंध के बिना भी स्वतंत्र कारण हो सकते हैं. प्रत्येक प्रश्नों में दोनों कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उत्तर दें.
उत्तर दीजिये
(a) यदि कथन I कारण है और कथन II उसका प्रभाव है.
(b) यदि कथन II कारण है और कथन I उसका प्रभाव है
(c) यदि कथन I और II दोनों स्वतंत्र कारण हैं.
(d) यदि कथन I और II दोनों स्वतंत्र कारण के प्रभाव हैं और 
(e) यदि कथन I और II दोनों सामन्य स्वतंत्र कारण के प्रभाव हैं
Q11. I. पिछले कुछ हफ्तों के दौरान सब्जियों की कीमतों में काफी वृद्धि हुई है.
II. सरकार ने एक महीने पहले पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में कमी की थी.
Q12. I. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को उबला हुआ और फ़िल्टर्ड पानी पीने और मानसून के दौरान स्वच्छता बनाए रखने की सलाह दी है.
II. स्वास्थ्य विभाग ने सिविल अस्पताल को निर्देश दिया है कि वे मानसून के दौरान पर्याप्त दवाओं के साथ खुद को तैयार करें.
Q13. कथन: “कंपनी X का शुद्ध और प्राकृतिक शहद खरीदें.” – एक समाचार पत्र में एक विज्ञापन.
मान्यताएँ:
I. कृत्रिम शहद तैयार किया जा सकता है.
II. लोगों को शुद्ध और प्राकृतिक शहद के लिए अधिक भुगतान करने पर बुरा नहीं मानना चाहिए.
III. कोई अन्य कंपनी शुद्ध शहद की आपूर्ति नहीं करती है.
(a) केवल I निहित है
(b) केवल I और II निहित है
(c) केवल I और III निहित है 
(d) सभी निहित है
(e) इनमे से कोई नहीं
Q14. कथन: क्या सभी स्कूल के शिक्षकों को निजी ट्यूशन देने से वंचित होना चाहिए?
तर्क:
I. नहीं. जरूरतमंद छात्रों को इन शिक्षकों की विशेषज्ञता से वंचित हो जायेंगे.
II. हाँ. यह बेरोजगार शिक्षित लोगों पर अन्याय है जो ट्यूशन देकर अपना जीवन व्यापन करते है.
III. हाँ. तभी स्कूलों में शिक्षण की गुणवत्ता में सुधार होगा.
(a) केवल I और III मजबूत है 
(b) केवल I, II और III मजबूत है
(c) केवल III  मजबूत है
(d) केवल II और III  मजबूत है 
(e) इनमे से कोई नहीं
Q15. कथन: क्या 21 वर्ष से कम उम्र के सभी युवाओं को बीयर बार जाने पर प्रतिबंध लगाना चाहिए?
तर्क:
I. नहीं. 18 वर्ष से अधिक आयु के परिपक्व युवाओं जो वोट दे सकते है, को मनोरंजन के लिए जाने पर रोक नहीं लगानी चाहिए.
II. हाँ. ऐसे पबों के लिए प्रवेश शुल्क भी बढ़ाया जाना चाहिए.
III. नहीं. पश्चिमी देशों में ऐसी कोई सीमा नहीं है.
IV. हाँ. इससे युवाओं को बुरी संगती में जाने और बुरी आदतों में जाने से रोकने में मदद मिलेगी.
(a) केवल I मजबूत है
(b) केवल I और III मजबूत है
(c) केवल III और IV मजबूत है 
(d) केवल I और IV मजबूत है 
(e) कोई भी मजबूत नहीं है




                                                    Night Class Reasoning Questions for IDBI Executive Exam 2018 | Latest Hindi Banking jobs_4.1Night Class Reasoning Questions for IDBI Executive Exam 2018 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *