Latest Hindi Banking jobs   »   Night Class Reasoning Questions for IDBI...

Night Class Reasoning Questions for IDBI Executive Exam 2018 In Hindi: 27th March

प्रिय पाठको,
Night Class Reasoning Questions for IDBI Executive Exam 2018

Reasoning Questions for IDBI Executive Exam 2018

तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H का जन्म 3, 9, 25 और 29 तारीख को अप्रैल और जून के महीने में हुआ है परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. इनमे से प्रत्येक को या तो कार या फूल पसंद है. वह व्यक्ति जिन्हें कार पसंद है उनका जन्म उन तिथियों को हुआ है जो पूर्ण वर्ग है और  उन्हें मज़्दा, किआ, डॉज और ब्यूक कार पसंद है. वह व्यक्ति जिनका जन्म आभाज्ये संख्या वाली तिथियों को हुआ है, फूल पसंद करते है अर्थात. गुलाब, लिली, जैस्मीन और डेज़ी.
वह व्यक्ति जो मज़्दा कार पसंद करता है, का जन्म अप्रैल के महीने में पूर्ण वर्ग वाली तिथि को हुआ है. किसी भी व्यक्ति का जन्म D और मज़्दा कार पसंद करने वाले व्यक्ति के बीच नहीं हुआ है. D को कार पसंद नहीं है. तीन व्यक्तियों का जन्म D और जैस्मिन पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य हुआ है. यहाँ किसी भी व्यक्ति का जन्म, जैस्मिन पसंद करने वाले व्यक्ति और ब्यूक कार पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य नहीं हुआ है. ब्यूक कार पसंद करने वाले व्यक्ति के बाद जन्म लेने वाले व्यक्तियों की संख्या,  A के पहले जन्म लेने वाले व्यक्तियों की संख्या से एक कम है. वह जिसे गुलाब पसंद है का जन्म, B के ठीक पहले हुआ है. B को जैस्मिन पंसद नहीं है. B से पहले जन्म लेने वाले व्यक्तियों की संख्या, G के बाद जन्म लेने वाले व्यक्तियों की संख्या के समान है. तीन व्यक्तियों का जन्म, किआ कार पसंद करने वाले व्यक्ति और H के मध्य हुआ है. H और वह व्यक्ति जो लिली पसंद करता है का जन्म जून में हुआ है. C का जन्म ब्यूक कार पसंद करने वाले व्यक्ति के बाद हुआ है. E को कोई भी कार पसंद नहीं है. F को गुलाब पसंद नहीं है.
Q1. निम्नलिखित में से किसे किआ कार पसंद है?
(a)B 
(b)A 
(c)G
(d)H 
(e)C
Q2. निम्नलिखित में से किसका जन्म 25 अप्रैल को हुआ है?
(a)D 
(b)A 
(c)G
(d)F 
(e)E
Q3. निम्नलिखित में से किसे डेज़ी फूल पसंद है?
(a)D 
(b)A 
(c)G
(d)F 
(e)E
Q4. कितने व्यक्तियों का जन्म C के बाद हुआ है?
(a) एक
(b) दो
( c) कोई नहीं
(d)तीन
(e ) चार
Q5. निम्नलिखित में से किसे डॉज कार पसंद है?
(a) H
(b)C
(c) G
(d) F
(e)D
Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक कथन दिया गया है और जिसका अनुसरण दो कथनों I और II द्वारा किया जाता है. ज्ञात तथ्यों से भिन्न होने पर भी आपको कथनों को सत्य मानना है और निर्धारित करता है कि कथन में दिया गया डाटा तर्कपूर्ण रूप से प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है. दोनों कथनों का अध्ययन कीजिये और उत्तर दीजिये.
(a) यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(b) यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(c) यदि कथन I की सामग्री या कथन II की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
(d) यदि कथन I और II दोनों की सामग्री एक साथ प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(e) यदि कथन I और II दोनों की सामग्री एक साथ प्रश्नों का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.
Q6. N किस प्रकार P से सम्बंधित है?
I. N, M की बहन है, जोकि Q का पुत्र है, जिसकी पत्नी P है.
II. M, N का भाई है और Q का पुत्र है, जिसकी पत्नी P है.
Q7. S किस प्रकार R से सम्बंधित है?
I. R की बहन N की माता है, जोकि S की पुत्री है.
II. S, P का भाई है. 
Q8. निम्नलिखित में से कौन सा कोड शब्द ‘bad’ के लिए प्रयुक्त है, कोड वाक्य ‘sin eo bye’  में, जिसका अर्थ ‘He is bad” है?
I. समान कोड भाषा में ‘eo mot det’ का अर्थ ‘They are bad’ है.
II. समान कोड भाषा में ‘sin mic bye’ का अर्थ ‘He is honest’ है.
Q9. बिंदु D के सन्दर्भ में बिंदु M किस दिशा में स्थित है?
I. बिंदु K, बिंदु P के दक्षिण में स्थित है. बिंदु P, बिंदु M के पश्चिम में स्थित है. बिंदु R, बिंदु K के दक्षिण में स्थित है. बिंदु D, बिंदु R के पूर्व में स्थित है.
II. बिंदु M, बिंदु R के उत्तर में स्थित है, जोकि बिंदु D के पश्चिम में स्थित है.
Q10. निम्न M, N, P, T और से कौन R सबसे बड़ा है?
I. N और T केवल P से छोटे है.
II. M केवल R और P से बड़ा है.
Directions (11-12): निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्नों में दो कथन संख्या I और II दिए गए हैं| समस्या, नीति के संबंध में सुधार, फॉलोअप या आगे की कार्यवाही के लिए लिया गया प्रशासनिक निर्णय, कार्यवाही का एक कदम है| कथन में दी गई सूचना के आधार पर आपको सभी कथनों को सत्य मानना है, तब निर्णय करें की दिए गए सुझावों में कौन सा तर्क सहित कार्यवाही का अनुसरण कर रहा है.
उत्तर दीजिये:
(a) यदि केवल I अनुसरण करता है.
(b) यदि केवल II अनुसरण करता है.
(c) यदि या तो I या II अनुसरण करता है.
(d) यदि न तो I न तो II अनुसरण करता है.
(e) यदि I और II दोनों अनुसरण करते हैं.
Q11. कथन: ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूल छोड़ने वालों की संख्या बहुत अधिक है क्योंकि बच्चे अपने माता-पिता को आय कमाने की गतिविधियों में सहायता करते हैं.
कार्यवाही
I. माता-पिता को प्राथमिक शिक्षा पर शिक्षित करने के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम का तुरंत विस्तार किया जाना चाहिए.
II. सार्वभौमिक शिक्षा पर कानून और बाल श्रम पर प्रतिबंध कठोर होना चाहिए.
Q12. कथन: पुलिस कांस्टेबलों की भर्ती अभियान में भाग लेने के दौरान भगदड़ में एक उम्मीदवार की मृत्यु हो गयी.
कार्यवाही
I. भर्ती प्रक्रिया के प्रभारी अधिकारी तुरंत निलंबित किया जाना चाहिए.
II. अधिकारियों की एक टीम को उन परिस्थितियों को जानने के लिए कहा जाना चाहिए जिनमें उम्मीदवार की मृत्यु हो गई और एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट जमा करें.
Directions (13-15): नीचे दिए गए प्रश्नों में, छ: कथनों का सेट दिया गया है, जिनका अनुसरण पांच उत्तर विकल्पों द्वारा किया जाता है. प्रत्येक उत्तर विकल्प में छ: कथनों के सेट से कथनों के तीन युग्म दिए गए है. आपको सही उत्तर विकल्प का चयन करना है जिसमे कथनों का तर्कपूर्ण रूप से संबंध है.
Q13. कथन:
I. एकमात्र लाइट ब्लू है.
II. सभी डॉग कैट है.
III. सभी स्टार मून है.
IV. कोई कैट लाइट नहीं है.
V. कुछ लाइट डार्क है.
VI. कोई मून लाइट नहीं है.
(a) I ,II, VI
(b) I,III,IV
(c) I, II,IV
(d) III,II,VI
(e) इनमे से कोई नहीं
Q14. कथन:
I. सभी केनरा देना है.
II. कोई देना सेंट्रल नहीं है.
III. कुछ गोमती प्रथमा है.
IV. सभी बिहार राजस्थान है.
V. कोई गुजरात देना नहीं है.
VI.कुछ देना अर्यावत है.
(a) I,II, IV
(b) II,IV, VI
(c) I, III,V
(d) III ,II, VI 
(e) इनमे से कोई नहीं.
Q15. कथन:
I. कोई न्यू इन्वेंशन नहीं है.
II. सभी साइंस वर्थ है.
III. कुछ इन्वेंशन नेसेसरी है.
IV. कुछ जॉब वर्थ है.
V. कोई वर्थ ओल्ड नहीं है.
VI. सभी जॉब नेसेसरी है.
(a) I,II, IV
(b) I,III, VI
(c) I, III,V
(d) III ,II, VI 
(e) इनमे से कोई नहीं.
                                          Night Class Reasoning Questions for IDBI Executive Exam 2018 In Hindi: 27th March | Latest Hindi Banking jobs_4.1        Night Class Reasoning Questions for IDBI Executive Exam 2018 In Hindi: 27th March | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Night Class Reasoning Questions for IDBI Executive Exam 2018 In Hindi: 27th March | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *