Latest Hindi Banking jobs   »   Night Class Reasoning Questions for IDBI...

Night Class Reasoning Questions for IDBI Executive Exam 2018

प्रिय पाठको,
Night Class Reasoning Questions for IDBI Executive Exam 2018

Reasoning Questions for IDBI Executive Exam 2018

तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.


Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यान्पूर्क पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये. 
आठ डब्बे M, N O, P, R, S, T और U को शीर्ष से नीचे रखा जाता है लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों. उनमें विभिन्न प्रकार के आइटम हैं अर्थात दवाई, पेन, सब्जियां, फलों, कपड़ा, आइसक्रीम, किताब और मोबाइल लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों. बक्से विभिन्न सामग्रियों के हैं अर्थात सोने, स्टील, सिल्वर और कॉपर सामग्री. प्रत्येक सामग्री के दो बक्से हैं. शीर्ष वाले को पहले स्थान पर मानना है. उनके बारे में निम्नलिखित जानकारी ज्ञात है.
यहाँ बॉक्स T जो की स्टील का है और बॉक्स R के मध्य एक बॉक्स का अंतर है और जब इन्हें शीर्ष से तल की ओर व्यवस्थित किया जाता है तो दोनों शीर्ष चार स्थानों पर हैं. वह बॉक्स जिसमें फल हैं वह सिल्वर सामग्री वाले बॉक्स के ठीक नीचे है और वह T के समान सामग्री से निर्मित है. बॉक्स S को N और O के मध्य कही रखा गया है. बॉक्स O, S के नीचे है. दो कॉपर बक्से एक दूसरे के साथ लंब रूप से आसन्न रखे गए हैं. वह बॉक्स जिसमें सब्जियां है उसे M और आइसक्रीम वाले बॉक्स के मध्य रखा गया है. O में दवाइयां नहीं है. बॉक्स U और बॉक्स N जो की फल वाले बॉक्स के ठीक नीचे रखा गया है उनके एक बॉक्स का अंतर है. बॉक्स U बॉक्स N के नीचे है. बॉक्स R सोने की सामग्री का नहीं है. वो बॉक्स जिसमें मोबाइल है उसे एक सम संख्या वाले स्थान पर रखा गया है लेकिन उसे तल पर नहीं रखा गया है. वह बॉक्स जो सोने का है उसे शीर्ष पर रखा गया है और उसमें या तो दवाई है या किताब है. बॉक्स U कॉपर का नहीं है. बॉक्स M में कपडे हैं और वह सिल्वर का है. वह बॉक्स जिसमें पेन है वह सिल्वर का ह. S में कोई दवाई या मोबाइल नहीं है. बॉक्स R में पेन और मोबाइल नहीं है.

Q1.किस बॉक्स में पेन रखे हैं?
(a) P
(b) R
(c)T
(d)O
(e)S

Q2. कौन सा बॉक्स सिल्वर का है? 
(a)S
(b)O
(c)U
(d)P
(e)T

Q3.किस बॉक्स को शीर्ष पर रखा गया है? 
(a)वह बॉक्स जिसमें किताबे हैं
(b)R
(c)U
(d)O
(e)P

Q4. किस बॉक्स को तल पर रखा गया है?
(a)P
(b)R
(c)S
(d)O
(e)T

Q5. N में निम्नलिखित में से कौन सा आइटम है? 
(a)किताबें
(b)आइसक्रीम
(c)सब्जी
(d)फल
(e)मोबाइल

Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, एक प्रश्न और उसके बाद दो कथन I और II दिए गए हैं। आपको निर्णय लेना है कि कथन में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं। 
(a)  यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b)  यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने केलिए पर्याप्त नहीं है।
(c)  यदि प्रत्येक कथन अकेले पर्याप्त है। 
(d) यदि कथन I और II मिलाकर पर्याप्त नहीं हैं, यदि प्रत्येक कथन अकेले पर्याप्त है। 
(e) यदि कथन I और II में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है

Q6. इस कूट भाषा में ‘pink’ को किस प्रकार लिखा जाएगा?
I.  इस कूट भाषा में ‘pink and blue’ को ‘ho po da’ लिखा जाता है.
II. इस कूट भाषा में ‘spread pink carpet’ को ‘na da ka’ लिखा जाता है.

Q7. उत्तर की ओर मुख करके खड़े लड़कों की एक पंक्ति में N के ठीक दायें कौन है?
I. N, S के बाएं से तीसरे स्थान पर और R के दायें से तीसरे स्थान पर है.
II. D, S का निकटतम पडोसी है.

Q8. A, B, C, D, E और F छ: दोस्तों के मध्य सबसे अधिक अंक किसे प्राप्त हुए हैं?
I. B को A और F से कम अंक प्राप्त हुए लेकिन C, D और E से कम नहीं.
II. F को B से अधिक अंक प्राप्त हुए लेकिन A के बराबर नहीं.

Q9. अन्किश का जन्म कब हुआ था?
I. अन्किश यूनिवर्सिटी से अपने 22वें जन्मदिन 27 जून 2017 को उत्तीर्ण हुआ था.
II. अन्किश जॉन से तीन वर्ष बड़ा है जिसने अपना जन्मदिन हाल ही में मनाया था.

Q10. P के कितने पुत्र हैं?
I. T और S, R के भाई है. P, R की माँ है.
II. S की माँ R की पत्नी है.

Directions (11-12): नीचे दिए गये प्रत्येक प्रश्न में दो कथन (A) और (B) दिए गए हैं. ये बयान या तो स्वतंत्र कारण हो सकते हैं या स्वतंत्र कारण या एक सामान्य कारण के प्रभाव हो सकते हैं. इन बयानों में से एक अन्य कथन का प्रभाव हो सकता है. दोनों बयानों को पढ़िए और तय करें कि निम्न उत्तर विकल्पों में से कौन सा इन दो कथनों के बीच संबंध को दर्शाता है.
उत्तर दीजिये
(a) यदि कथन (A) कारण है और कथन (B) प्रभाव है
(b) यदि कथन (B) कारण है और कथन (A) प्रभाव है.
(c) यदि दोनों (A) और (B) स्वतंत्र प्रभाव हैं.
(d) यदि दोनों कथन (A) और (B) स्वतंत्र कारणों के प्रभाव हैं.
(e) यदि दोनों कथन (A) और (B) कुछ सामान्य कारणों के प्रभाव हैं.

Q11. (a) शहर में सभी प्रमुख सड़कों की स्थिति खराब हो गई है जिससे मोटर यात्री को कठिनाई हो रही है.
(b) नगरपालिका प्राधिकरण ने शहर में सभी प्रमुख सड़कों की मरम्मत के लिए महत्वपूर्ण राशि को मंजूरी दे दी है.

Q12. (a) पिछले कुछ महीनों में विमान ईंधन की कीमत बढ़ी है.
(b) भारत में कई यात्री एयरलाइंस को अपने हवाई किराए में कटौती के बारे में लगभग 10 प्रतिशत काटा गया है

Directions (13-15): नीचे दिए गए कथनों में प्रत्येक में एक कथन दिया गया है जिसके नीचे दो कथन I और II दिए गए हैं. कथन में दी गई जानकारी के अनुसार, आपको निर्धारित करना है की कौन सा निष्कर्ष दिए गए कथनों का अनुसरण करता है .
उत्तर दीजिये:
(a) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(b) केवल II अनुसरण करता है
(c) या तो I या II अनुसरण करता है.
(d) न तो I न ही II अनुसरण करता है. 
(e) निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं

Night Class Reasoning Questions for IDBI Executive Exam 2018 | Latest Hindi Banking jobs_4.1





Night Class Reasoning Questions for IDBI Executive Exam 2018 | Latest Hindi Banking jobs_5.1Night Class Reasoning Questions for IDBI Executive Exam 2018 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *