प्रिय पाठको,
7. भारतीय मूल के व्यवसायी सनी वर्गीज को डब्ल्यूबीसीएसडी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया
बैंकर्सअड्डा और Adda247 एप पर प्रतिदिन डेली जीके अपडेट पढ़ें और बैंक एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्वयं को अपडेट रखते हुए जनरल अवेयरनेस की बेहतरीन तैयारी करें. यह समय IBPS IBPS Clerk Mains और Syndicate bank PO 2018 के लिए स्वयं को पूरी तरह तैयार करने का है और कर्रेंट अफेयर्स की दैनिक खुराक से आप आसानी से G.A. की तैयारी करके उसमें अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं.
राष्ट्रीय
1. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने चौथे अंतरराष्ट्रीय धर्म धम्म सम्मेलन का उद्घाटन किया
i. राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने बिहार के राजगीर में तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय धर्म-धम्म सम्मेलन का उद्घाटन किया. सम्मेलन संयुक्त रूप से भारत फाउंडेशन, नालंदा विश्वविद्यालय, विदेश मामलों के मंत्रालय, आसियान-भारत और वियतनामी बौद्ध संघ द्वारा आयोजित किया गया है.
ii. उद्घाटन सत्र श्री कोविंद की अध्यक्षता में किया गया था. सम्मेलन में श्रीलंका के विदेश मंत्री तिलक मारापना भी शामिल थे.
IBPS Clerk Mains 2017 परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
- बिहार के राज्यपाल- सत्यपाल मलिक, मुख्यमंत्री-नीतीश कुमार.
2. आधार डेटा की गोपनीयता और सुरक्षा को मजबूत करने के लिए यूआईडीएआई ने शुरू की ‘वर्चुअल आईडी’
i. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने आधार संख्या धारकों की गोपनीयता और सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए ‘वर्चुअल आईडी’ की एक अवधारणा को शुरू किया है. आधार संख्या धारक प्रमाणीकरण या केवाईसी सेवाओं की प्रक्रिया के लिए ‘वर्चुअल आईडी’ का उपयोग आधार संख्या के स्थान पर कर सकते हैं.
ii. आधार कार्ड धारक यूआईडीएआई वेबसाइट से वर्चुअल आईडी जेनरेट कर सकते हैं और वास्तविक 12 अंकों के बॉयोमीट्रिक आईडी को साझा करने के बजाय सिम कार्ड सत्यापन सहित विभिन्न प्रयोजनों के लिए दे सकते हैं. वर्चुअल आईडी एक अस्थायी और पुनरावर्तनीय 16 अंकों वाली यादृच्छिक संख्या होगी जो कि किसी व्यक्ति के आधार संख्या में मैप की जाती है.
ii. आधार कार्ड धारक यूआईडीएआई वेबसाइट से वर्चुअल आईडी जेनरेट कर सकते हैं और वास्तविक 12 अंकों के बॉयोमीट्रिक आईडी को साझा करने के बजाय सिम कार्ड सत्यापन सहित विभिन्न प्रयोजनों के लिए दे सकते हैं. वर्चुअल आईडी एक अस्थायी और पुनरावर्तनीय 16 अंकों वाली यादृच्छिक संख्या होगी जो कि किसी व्यक्ति के आधार संख्या में मैप की जाती है.
IBPS Clerk Mains 2017 परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
- यूआईडीएआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) – अजय भूषण पांडे, मुख्यालय – नई दिल्ली
3. रेल मंत्रालय ने SFOORTI आवेदन की शुरुआत की
i. रेल यातायात की प्रवाह और अधिकत्तम माल ढुलाई संचालन योजना में मदद के लिए प्रमुख डीजिटल पहल करते हुए रेल मंत्रालय ने स्मार्ट फ्रेट ऑपरेशन आप्टिमाइजेशन एण्ड रियल टाइम इन्फोर्मेशन (स्फूर्ति) एप्लिकेशन लांच किया है. यह एप्लिकेशन माल ढुलाई प्रबंधकों के लिए है और इसकी विशेषता भौगोलिक सूचना प्रणाली (जीआईएस) व्यूज और डैशबोर्ड का इस्तेमाल करते हुए माल ढुलाई व्यवसाय की निगरानी और प्रबंधन में सहायक है.
ii. SFOORTI आवेदन की मुख्य विशेषताएं नीचे दी गई हैं:
- इस एप्लिकेशन से भौगोलिक सूचना प्रणाली (जीआईएस) व्यू पर माल गाड़ियों की आवाजाही देखी जा सकती है.
- सिंगल जीआईएस व्यू में जोन / प्रभाग / अनुभागों पर यात्री और मालगाड़ी दोनों गाड़ियों का पता लगाया जा सकता है.
- माल ढुलाई व्यवसाय की निगरानी की जा सकती है.
- क्षेत्रीय / प्रभागीय यातायात का तुलनात्मक विश्लेषण.
- नये प्राप्त यातायात और खोए यातायात का विश्लेषण.
- इस एप से एकल खिड़की में सभी माल ढुलाई सम्पतियों को ध्यान से देखा जा सकता है.
IBPS Clerk Mains 2017 परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
- जॉन मथाई स्वतंत्र भारत के प्रथम रेल मंत्री थे.
- पियुष गोयल भारत के वर्तमान रेल मंत्री हैं.
अंतर्राष्ट्रीय
5. व्यापार सहयोग के लिए दक्षिण कोरिया, जीसीसीआई ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
4. बिल गेट्स को पीछे छोड़कर जैफ बेजोस बने सबसे अमीर व्यक्ति: ब्लूमबर्ग रिपोर्ट
i. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, अमेज़ॅन के संस्थापक और सीईओ जैफ बेजोस इतिहास में सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं, जो अब तक के सबसे अमीर व्यक्ति बिल गेट्स को पीछे छोड़ चुके हैं.सूचकांक ने दर्शाया कि बेजोस की कुल संपत्ति 105.1 अरब डॉलर है.
ii.फोर्ब्स के ट्रैकर के मुताबिक, बेजोस का ज्यादातर धन उसके अमेज़ॅन स्टॉक के 78.9 मिलियन शेयरों से आता है. ब्लूमबर्ग के अरबपतियों के सूचकांक के अनुसार, दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति जेफ बेजोस, बिल गेट्स, वॉरेन बफेट, मार्क जकरबर्ग, अमानसियो ओर्टेगा हैं.
5. व्यापार सहयोग के लिए दक्षिण कोरिया, जीसीसीआई ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
i. दक्षिण कोरिया और गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (जीसीसीआई) के एक आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल ने ऑटोमोबाइल, रक्षा और टेक्सटाइल क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करते हुए गुजरात और पूर्वी एशियाई देशों के उद्योगों के बीच सहयोग हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए.
ii. समझौता ज्ञापन का मुख्य उद्देश्य विशेष रूप से ऑटोमोबाइल, रक्षा और वस्त्रों के क्षेत्रों में, दक्षिण कोरियाई फर्मों के साथ संयुक्त उद्यमों के माध्यम से अवसर विकसित करने हेतु गुजरात स्थित लघु और मध्यम उद्यमों (एसएमई) की सहायता करना है.
IBPS Clerk Mains 2017 परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
- गुजरात के मुख्यमंत्री- विजय रूपानी, राज्यपाल- ओमप्रकाश कोहली
नियुक्ति
6. आईओए ने हरजिंदर सिंह को शीतकालीन ओलंपिक 2018 के ‘शेफ दे मिशन’ के रूप में नियुक्त किया
i. भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन (आईओए) ने फरवरी 2018 में दक्षिण कोरिया के पेयंगचंग में होने वाले 23वें शीतकालीन ओलंपिक खेलों के लिए हरजिंदर सिंह को शेफ दे मिशन के रूप में नियुक्त किया.
ii. हरजिंदर सिंह वर्तमान में आइस हॉकी एसोसिएशन ऑफ इंडिया में महासचिव हैं.
IBPS Clerk Mains 2017 परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
- आईओए अध्यक्ष-नरिंदर ध्रुव बत्रा
7. भारतीय मूल के व्यवसायी सनी वर्गीज को डब्ल्यूबीसीएसडी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया
i. सिंगापुर आधारित भारतीय मूल के व्यापारी सनी वर्गीज को जिनेवा स्थित वर्ल्ड बिजनेस काउंसिल फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट (डब्ल्यूबीसीएसडी) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है.
ii. वह पॉल पोल्मन का स्थान लेंगे. सिंगापुर के कृषि-व्यवसाय समूह ओलम इंटरनेशनल लिमिटेड के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी वर्गीज कृषि क्षेत्र से पहले डब्ल्यूबीसीएसडी अध्यक्ष हैं.
IBPS Clerk Mains 2017 परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
- डब्ल्यूबीसीएसडी के सीईओ और राष्ट्रपति-पीटर बेकर.
8. डॉ. सिवान के. होंगे इसरो के नए अध्यक्ष
i. प्रसिद्ध रॉकेट वैज्ञानिक सिवान के. को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) का नौवां अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. वह ए.एस.किरण कुमार का स्थान लेंगे.
ii. नियुक्ति तीन वर्षों के कार्यकाल के लिए की गई है. सिवान केरल के विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र के निदेशक थे. सिवान 1982 में पोलर सैटेलाइट लांच वाहन (पीएसएलवी) परियोजना में इसरो में शामिल हुए थे.
IBPS Clerk Mains 2017 परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
- इसरो की स्थापना 1969 में हुई थी.
- इसरो के संस्थापक और प्रथम अध्यक्ष-विक्रम अंबलाल साराभाई, मुख्यालय– कर्नाटक के बेंगलुरू में
यहाँ भी देखें: