Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs 06th January 2018: Daily...

Current Affairs 06th January 2018: Daily GK Update

प्रिय पाठको,

बैंकर्सअड्डा और Adda247 एप पर प्रतिदिन डेली जीके अपडेट पढ़ें और बैंक एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्वयं को अपडेट रखते हुए जनरल अवेयरनेस की बेहतरीन तैयारी करें. यह समय IBPS IBPS Clerk Mains और Syndicate bank PO 2018 के लिए स्वयं को पूरी तरह तैयार करने का है और कर्रेंट अफेयर्स की दैनिक खुराक से आप आसानी से G.A. की तैयारी करके उसमें अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं.

Daily-gk-update-bankers-adda
राष्ट्रीय

1. पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ने पश्चिम बंगाल सरकार के आधिकारिक प्रतीक का अनावरण किया
Current Affairs 06th January 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_3.1
i. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य सरकार के आधिकारिक प्रतीक का अनावरण किया, जिसे केंद्र द्वारा हाल ही में मंजूरी दी गई है.

ii.इस लोगो के शीर्ष पर अशोक स्तंभ बने हुए है और मध्य में “बिस्वा बांग्ला” थीम है. सुश्री बनर्जी ने भी प्रतीक के डिजाइन में योगदान दिया है.सरकारी लेटरहेड सहित सभी सरकारी दस्तावेजों में इस नए लोगो का उपयोग किया जाएगा.
IBPS Clerk Mains 2017 परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • केसरी नाथ त्रिपाठी, पश्चिम बंगाल के वर्तमान गवर्नर हैं.

2. दिल्ली में विश्व पुस्तक मेला शुरू
Current Affairs 06th January 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_4.1
i.विश्व पुस्तक मेला नई दिल्ली में शुरू हुआ इस साल के मेले के लिए जलवायु परिवर्तन, ग्लोबल वार्मिंग और जल प्रदूषण जैसे पर्यावरण के मुद्दे मुख्य विषय होंगे.

ii. वार्षिक पुस्तक मेले में देश भर से विभिन्न भाषाओं में 800 प्रकाशक होंगे. यूरोपीय संघ के देशों के अलावा, 40 से अधिक देशों ने पुस्तक मेले में भाग लिया है..


3. रक्षा मंत्रालय ने नौसेना और सेना के लिए 2,420 करोड़ रुपये के प्रोक्योरमेंट कॉन्ट्रैक्ट को दी मंजूरी
Current Affairs 06th January 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_5.1

i. रक्षा मंत्रालय ने नौसेना और सेना के लिए 2,420 करोड़ रुपये के प्रोक्योरमेंट कॉन्ट्रैक्ट को दी मंजूरी जिसमें पी-8I प्रशिक्षण समाधान और कम तीव्रता संघर्ष इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम (LICEWS) की खरीद शामिल है.

ii. प्रशिक्षण समाधान सही रूप से पी -8I विमान और मिशन प्रणाली का अनुकरण करता है. यह भारतीय नौसेना ट्रेनिंग देने और पी -8I विमान के साथ परिष्कृत मिशनों के लिए वास्तविक रीहर्सल करने में सहायता करेगा. LICEWS की खरीद भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड से 470 करोड़ रुपये में की जायेगी.
IBPS Clerk Mains 2017 परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • बिपिन रावत सेना के स्टाफ के वर्तमान प्रमुख हैं.
  • सुनील लांबा नौसेना स्टाफ के वर्तमान प्रमुख हैं.

अंतरराष्ट्रीय

4. सुषमा स्वराज 3 राष्ट्र की यात्रा: भारत-इंडोनेशिया संयुक्त आयोग की सह-अध्यक्षता बैठक

Current Affairs 06th January 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_6.1
i. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज जो अपने तीन देशों के दौरे के दौरान इंडोनेशिया का दौरा कर रहीं हैं, वह अपने इंडोनेशियाई समकक्ष रेट्ना मार्सुडी के साथ भारत-इंडोनेशिया संयुक्त आयोग की पांचवीं बैठक में सह-अध्यक्षता करेंगी.

ii. दोनों देश माल और सेवाओं दोनों में अधिक बाजार पहुंच प्रदान करके एक संतुलित और टिकाऊ व्यापार के लिए मिलकर काम करने पर सहमत हुए हैं.
IBPS Clerk Mains 2017 परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • इंडोनेशिया की राजधानी- जकार्ता, मुद्रा- इंडोनेशियाई रुपियाह, राष्ट्रपति-जोको विदोडो.

5. हिमालयी हाइड्रो एक्सपो 2018 काठमांडू में शुरू हुआ

Current Affairs 06th January 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_7.1
i. हिमालयी हाइड्रो एक्सपो 2018 नेपाल कि राजधानी काठमांडू में शुरू हुआ. नेपाल कि राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने इस प्रदर्शनी का शुभारंभ किया. भारत, चीन, आस्ट्रिया, चेक रिपब्लिक और नॉर्वे सहित विभिन्न देशों के प्रतिनिधि प्रदर्शनी में भाग ले रहे हैं.

ii. एक्सपो का मूल उद्देश्य नेपाल की विशाल जल विद्युत क्षमता को उजागर करना है और सभी हितधारकों को एक साथ इकठ्ठा करना है.
IBPS Clerk Mains 2017 परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • नेपाल राजधानी- काठमांडू, मुद्रा- नेपाली रुपए, प्रधान मंत्री- शेर बहादुर देउबा.
6. आइसलैंड समान वेतन वैध करने वाला पहला देश बना
Current Affairs 06th January 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_8.1
i. आइसलैंड पुरुषों और महिलाओं के बीच समान वेतन को वैध करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है. आइसलैंड में अब काम के लिए महिलाओं की तुलना में  पुरषों को अधिक वेतन देना अवैध होगा.

ii. नए नियमों के तहत, कम से कम 25 लोगों को रोजगार वाली कंपनियों और सरकारी एजेंसियों को उनकी समान-भुगतान नीतियों का सरकारी प्रमाणीकरण प्राप्त करना होगा.
IBPS Clerk Mains 2017 परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • आइसलैंड को दुनिया के सबसे लिंग-समान देश के रूप में विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) द्वारा पहला स्थान दिया गया है.
  • आइसलैंड कैपिटल – रेकजाविक, राष्ट्रपति- ग. गुडनी जोहान्सन

बैंकिंग / अर्थव्यवस्था /व्यापार

7. NBFC के रूप में कार्य करने के लिए TIHCL को RBI द्वारा अनुमति प्राप्त हुई
Current Affairs 06th January 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_9.1
i. तेलंगाना औद्योगिक स्वास्थ्य क्लिनिक लिमिटेड (टीआईएचसीएल), एक राज्य सरकार की पहल है, ने गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी (एनबीएफसी) के रूप में रजिस्टर और काम करने के लिए आरबीआई की अनुमति प्राप्त की.

ii. यह पहली राज्य के स्वामित्व वाली और सह-वित्तीय NBFC होगी. इसने MSME सेगमेंट में स्मार्ट गवर्नेंस कैटेगरी के तहत सितंबर 2017 में SKOCH प्लैटिनम अवॉर्ड जीता था.
IBPS Clerk Mains 2017 परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण तथ्य
  • TIHCL के सलाहकार और निदेशक- बी येरराम राजू.

8. एफडी फैसिलिटी के लिए पेटीएम भुगतान बैंक और इंडसइंड बैंक ने किया गठबंधन
Current Affairs 06th January 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_10.1
i. पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने इंडसइंड बैंक के साथ भागीदारी की है ताकि जब दिन के अंत तक ग्राहक कि शेष राशि 1 लाख से अधिक हो तो एक  फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) बनाने की सुविधा मिल सके. 

ii.पेटीएम पेमेंट्स बैंक ग्राहक किसी भी पूर्व-समापन या विविध शुल्क के भुगतान के बिना, किसी भी समय अपनी जमा राशि को रिडीम कर सकते हैं और 6.85 प्रतिशत वार्षिक ब्याज तक कमा सकते हैं.
IBPS Clerk Mains 2017 Exam के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • पेटीएम पेमेंट्स बैंक के MD और CEO- रेणु सत्ती.
  • इंडसइंड बैंक के अध्यक्ष- आर. सेशासायी, मुख्यालय- मुंबई, मालिक- हिंदुजा समूह.

पुरस्कार

9. MAS प्रमुख रवी मेनन को एशिया-प्रशांत क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ सेंट्रल बैंक के गवर्नर के रूप में नामित किया गया
Current Affairs 06th January 2018: Daily GK Update | Latest Hindi Banking jobs_11.1
i.सिंगापुर के मौद्रिक प्राधिकरण (एमएएस) के प्रबंध निदेशक, रवि मेनन, को यूके स्थित पत्रिका द बैंकर द्वारा 2018 तक एशिया-प्रशांत में सबसे अच्छे केंद्रीय बैंक गवर्नर के रूप में नामित किया गया है.

ii.वित्त मंत्री हेग सुवी कीट को भी 2011 में यह पुरस्कार दिया गया था जब वह तब MAS के प्रबंध निदेशक थे. पिछले तीन वर्षों में यह पुरस्कार वियतनाम, भारत और बांग्लादेश के केंद्रीय बैंकरों के पास गया है.
Print Friendly and PDF

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *