Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Questions In Hindi for IBPS...

Reasoning Questions In Hindi for IBPS Clerk and RBI Assistant Prelims 2017

प्रिय पाठको,

 Reasoning Questions for IBPS Clerk and RBI Assistant Prelims 2017
रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है!  हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है.  reasoning question for bank examsके लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें. .

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
सात विद्यार्थी A, B, C, D, E, F और G सात विभिन्न शहरों से संबंधित हैं, अर्थात उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, राजस्थान, पंजाब, केरल और गुजरात लेकिन आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हों. उनमें से प्रत्येक को विभिन्न प्रकार का खाना पसंद है, अर्थात डोसा, बर्गर, राजमा, पिज्जा, सैंडविच, समोसा और ढोकला लेकिन आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हों. B को न तो डोसा न ही ढोकला पसंद है. D झारखण्ड से संबंधित है. C बिहार से संबंधित है और उसे पिज़्ज़ा पसंद है. E और F राजस्थान से संबंधित नहीं है. वह व्यक्ति जो राजस्थान से संबंधित है उसे बर्गर पसंद है. D को न तो सैंडविच न ही ढोसा पसंद है. B पंजाब से संबंधित है. वह व्यक्ति जिसे ढोकला पसंद है वह या तो गुजरात या पंजाब से संबंधित है. F को डोसा या सैंडविच पसंद नहीं है. A को राजमा पसंद है. G केरला से नहीं है

Q1. निम्न में से किसे ढोकला पसंद है?
(a) E
(b) F
(c) G
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. यदि वह व्यक्ति जिसे डोसा पसंद है वह केरला से है, तो वह व्यक्ति जिसे राजमा पसंद है वह निम्नलिखित में से किस राज्य से संबंधित है?
(a) राजस्थान
(b) झारखण्ड
(c) उत्तराखंड
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म गलत है?
(a) B – पंजाब – सैंडविच
(b) F – गुजरात – ढोकला
(c) G – राजस्थान – बर्गर
(d) सभी गलत है
(e) सभी सही हैं

Q4. B को निम्नलिखित में से कौन सा खाना पसंद है?
(a) राजमा
(b) ढोकला
(c) सैंडविच
(d) बर्गर
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. निम्नलिखित में से कौन राजस्थान से संबंधित है?
(a) E
(b) F
(c) G
(d) A
(e) B

Q6. A और B बहने हैं. A, D कि माँ है. B कि एक पुत्री है C जो कि F से विवाहित है. G, A का पति है. B, F से किस प्रकार संबंधित है?
(a) सिस्टर-इन-लॉ
(b) सास
(c) माँ
(d) भाई
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. एक व्यक्ति पूर्व दिशा कि ओर 20मी चलता है. फिर वह दायें मुड़ता है और 10मी चलता है. फिर वह बाएं मुड़ता है और 10मी चलता है और फिर वह दायें मुड़कर 20मी चलता है. फिर वह दोबारा दायें मुड़ता है और 60मी चलता है. वह अपने आरंभिक बिंदु से किस दिशा कि ओर है?
(a) उत्तर
(b) उत्तर-पश्चिम
(c) पूर्व
(d) उत्तर-पूर्व
(e) दक्षिण-पश्चिम

Q8.एक निश्चित कूट भाषा में ‘money makes profit’ को ‘ve jo qi’, ‘makes is expected’ को ‘qi lo mn’, और ‘profit expected number’ को ‘lo ve pr’ लिखा जाता है, तो “money” का कूट क्या है?
(a) lo
(b)pr
(c) qi
(d) ve
(e) jo

Directions (9-10): नीचे दिए गये प्रश्नों में आपको दिए गये कथनों को सत्य मानना है. ज्ञात कीजिये दिए गए चार कथनों I, II, III और IV में से कौन सा निश्चित रूप से सत्य है?


Q9. कथन: P > L ≤ N ≥ C, D ≤ R = H < P
निष्कर्ष: 
I. D < P
II. H > L
III. C > L
IV. N ≥ R
(a) केवल I और II सत्य हैं
(b) केवल I सत्य है
(c) केवल I और III सत्य हैं
(d) केवल II और IV सत्य हैं
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. कथन: M ≤ A < V = S, T > Q, N > Q, N = M
निष्कर्ष: 
I. V > N
II. A ≥ N
III. S > Q
IV. T > M
(a) केवल I, II और III सत्य हैं
(b) केवल II, III और IV सत्य हैं
(c) केवल II और IV सत्य हैं
(d) केवल I सत्य है
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (11-15): निम्नलिखित संख्या सेटों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
427 581 839 275 589


Q11. यदि प्रत्येक संख्या में, पहले और दूसरे अंक को आपस में बदल दिया जाए, तो कौन सी संख्या दूसरी सबसे छोटी संख्या होगी?
(a) 427
(b) 581
(c) 839
(d) 275
(e) 589

Q12. यदि प्रत्येक संख्या में, पहले और अंतिम अंक को बदल दिया जाए तो कौन सी संख्या तीसरी सबसे बड़ी संख्या होगी?
(a) 427
(b) 581
(c) 839
(d) 275
(e) 589

Q13. यदि प्रत्येक संख्या में, दूसरे और तीसरे अंक को आपस में बदल दिया जाए, तो कौन सी संख्या दूसरी सबसे बड़ी संख्या होगी?
(a) 427
(b) 581
(c) 839
(d) 275
(e) 589

Q14. यदि प्रत्येक संख्या के पहले अंक से दो घटाया जाए और फिर पहले और अनितं अंक को आपस में बदल दिया जाए, तो निम्नलिखित में से कौन सी सबसे छोटी संख्या होगी?
(a) 427
(b) 581
(c) 839
(d) 275
(e) 589

Q15. यदि प्रत्येक संख्या में, सभी तीन अंकों को बढ़ते क्रम में व्यवस्थित किया जाए, तो निम्नलिखित में से कौन सी तीसरी सबसे छोटी संख्या होगी?
(a) 427
(b) 581
(c) 839
(d) 275
(e) 589



You May also like to Read:

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *