Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Questions for RBI Assistant Mains...

Reasoning Questions for RBI Assistant Mains 2017 In Hindi

प्रिय पाठको,

 Reasoning Questions for IBPS Clerk Prelims 2017
Reasoning Questions for IBPS Clerk Prelims 
रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है!  हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है.  reasoning question for bank examsके लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें. 

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H एक आयताकार मेज के चारो ओर बैठे है परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में बैठे है. चार व्यक्ति मेज के कोनो पर बैठे है जबकि चार व्यक्ति मेज के मध्य भाग पर बैठे है. कोनो पर बैठे व्यक्तियों का मुख केंद्र की ओर है जबकि अन्य व्यक्तियों का मुख केंद्र की विपरीत दिशा की ओर है. इन सभी की अलग-अलग आयु है अर्थात, 13वर्ष, 15 वर्ष, 17 वर्ष, 18 वर्ष, 22 वर्ष, 23 वर्ष, 24 वर्ष और 28 वर्ष परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. F, A के बायें से दुसरे स्थान पर बैठा है और 23 वर्षीय व्यक्ति के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है. C उस व्यक्ति के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है जिसकी आयु सम संख्या है और 22 वर्ष से अधिक है. न तो F न ही वह व्यक्ति जिसकी आयु 23वर्ष है, C के निकटतम पडोसी है. B, F के ठीक बायें बैठा है और उसकी आयु 24 वर्ष है जोकि 22 वर्षीय व्यक्ति के विपरीत बैठा है. E, उस व्यक्ति के बायें से दुसरे स्थान पर बैठा है जिसकी आयु C की आयु से 3 वर्ष कम है. C की आयु सम संख्या है और E मेज के कोने पर बैठा है. G की आयु, A और E की आयु के योग से 27 वर्ष कम है.

Q1. निम्नलिखित में से कौन 17 वर्षीय आयु वाले व्यक्ति के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है?
(a) E
(b) A
(c) F
(d) या तो a या b
(e) इनमे से कोई नहीं
Q2. कितने व्यक्ति A और 24 वर्षीय व्यक्ति के मध्य बैठे है,जब A के बायें से गिनना शुरू करते है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) तीन से अधिक
(e) कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से कौन 18 वर्षीय व्यक्ति के ठीक दायें बैठा है?
(a) D
(b) F
(c) H
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमे से कोई नहीं.
Q4. A के विपरीत बैठे व्यक्ति की आयु क्या है?
(a) 17वर्ष
(b) 18 वर्ष
(c) 24 वर्ष
(d) 28 वर्ष
(e) इनमे से कोई नहीं
Q5. D और H की आयु कितनी है?
(a) 28 वर्ष
(b) 32 वर्ष
(c) 30 वर्ष
(d) 42 वर्ष
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक शब्द और संख्या को व्यवस्थित करने वाली एक मशीन को जब शब्दों और संख्याओं की एक इनपुट पंक्ति दिए जाने पर वह उसे निर्धारित नियमों के अनुसार प्रत्येक चरण में पुनर्व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित, इनपुट और पुनर्व्यवस्था चरणों का एक उदाहरण हैं (सभी संख्या दो अंको की संख्या है)
इनपुट: 286 the 321 112 ongoing session 167 of competitive 322 212 examinations
चरण I:- 112 286 321 ongoing session 167 of competitive 322 212 examinations the
चरण II:- 212 112 286 321 ongoing 167 of competitive 322 examinations the session
चरण III:- 321 212 112 286 167 of competitive 322 examinations the session ongoing
चरण IV:- 322 321 212 112 286 167 competitive examinations the session ongoing of
चरण V:- 167 322 321 212 112 286 competitive the session ongoing of examinations
चरण VI:- 286 167 322 321 212 112 the session ongoing of examinations competitive
चरण VI उपरोक्त इनपुट के पुन:व्यवस्थापन का अंतिम चरण है.
उपरोक्त चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिये गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये।
इनपुट: 119 Strawberry 148 Fabric 188 Demic 118 telling 189 159 torcher order
Q6. कौन सी चरण संख्या निम्नलिखित आउटपुट हो सकती है?
188 159 148 119 118 Demic 189 torcher telling Strawberry order Fabric 
(a) चरण III
(b) चरण IV
(c) चरण V
(d) इस प्रकार का कोई चरण नहीं है.
(e) इनमे से कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित में से कौन सा चरण पुन: व्यवस्था का अंतिम चरण होगा?
(a) IV
(b) V
(c) VI
(d) VII
(e) इनमे से कोई नही
Q8. यदि अंतिम चरण में सभी शब्दों को वर्णक्रम के अनुसार पुन: व्यवस्थित किया जाता है, निम्नलिखित शब्दों में से कौन अपनी मूल स्थिति पर रहेगा?
(a) fabricate
(b) Demic
(c) telling
(d) Fabric
(e) कोई नहीं
Q9. चरण III  में निम्नलिखित में से कौन बायें से सातवें स्थान पर स्थित है?
(a) 118
(b) fabricate
(c) 148
(d) Telling
(e) इनमे से कोई नहीं
Q10. चरण IV में, यदि ‘order’ का संबंध ‘159’से है और ‘Strawberry’ का संबंध ‘148’ से है तो समान पैटर्न में ‘ telling’ का संबंध किस से होगा?
(a) 119
(b) 159
(c) fabricate
(d) 118
(e) इनमे से कोई नहीं.
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
एक निश्चित कूट भाषा में,
“Many aspirants struggle” को “ 325C 19A 95I” लिखा गया है
“between piles books” को “28B 304C 38C” लिखा गया है
“relevant from point” को “360C 78G 320C” लिखा गया है

Q11. निम्नलिखित में से कौन सा कोड ‘zombie’ के लिए प्रयुक्त होगा?
(a) 320C
(b) 120A
(c) 130B
(d) 130A
(e) इनमे से कोई नहीं.
Q12. कोड ‘171A ’ प्रतिनिधित्व करता है:-
(a) brain
(b) relaxing
(c) efficiency 
(d) improves
(e) इनमे से कोई नहीं
Q13. निम्नलिखित में से कौन ‘Monday’ का प्रतिनिधित्व करता है?
(a) 338C
(b) 320C
(c) 338A
(d) 332C
(e) इनमे से कोई नहीं
Q14. निम्नलिखित में से कौन ‘requires’ को कोडित करता है?
(a) 342C
(b) 344C
(c) 346C
(d) 348C
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q15. निम्नलिखित में से कौन सा कोड ‘skull’ को कोडित करता है?
(a) 222B
(b) 322C
(c) 228B
(d) 420D
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता





Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *