Latest Hindi Banking jobs   »   Night Class Reasoning Questions in Hindi...

Night Class Reasoning Questions in Hindi for RBI Assistant Mains Exam

प्रिय पाठको,
 Night Class Reasoning Questions for IBPS Clerk Prelims 2017

Reasoning Questions for RBI Assistant Mains Exam

रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है!  हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है.  reasoning question for bank examsके लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें. 

Q1.पूनम ने अपनी दोस्त से कहा कि, “ कल मैं मेरी माँ कि माँ के इकलौते सन इन लॉ के इकलौते पुत्र” कि जन्मदिन कि पार्टी में गई थी. पुन उस व्यक्ति से किस प्रकार संबंद्धित है जिसकी शादी में वह गई थी?
(a) भांजी/भतीजी
(b) पुत्री
(c) बहन
(d) माँ
(e) इनमें से कोई नहीं


Directions (2-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
(i) पांच मित्र A, B, C, D और E ने हरे, पीले, गुलाबी, लाल और नीले रंग कि शर्ट और काले,सफ़ेद, ग्रे, नीले और हरे रंग के शॉर्ट्स पहने हैं.
(ii) कोई भी एक ही रंग कि शर्ट और शोर्ट नहीं पहनता है.
(iii) D ने नीली शर्ट पहनी है और C ने हरे शॉर्ट्स पहने हैं.
(iv) वह व्यक्ति जो हरे रंग कि शर्ट पहनता हैं उसने काले शोर्ट पहने हैं और जिसने नीले शॉर्ट्स पहने हैं वह लाल शर्ट पहनता है.
(v) A सफ़ेद शोर्ट और गुलाबी शर्ट पहनता है.
(vi) E लाल शर्ट नहीं पहनता है. 

Q2.C कौन से रंग कि शर्ट पहनता है?
(a) पीले
(b) नीले
(c) हरे
(d) गुलाबी
(e) आंकड़े अपर्याप्त

Q3.B कौन से शोर्ट पहनता है?
(a) ग्रे
(b) नीले
(c) सफ़ेद
(d) काले
(e) हरे

Q4.सफ़ेद शोर्ट कौन पहनता है?
(a) E
(b) B
(c) C
(d) A
(e) आंकड़े अपर्याप्त

Q5.काले शोर्ट कौन पहनता है?
(a) C
(b) E
(c) B
(d) D
(e) A

Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये. 
एक शब्द और संख्या व्यवस्था मशीन को जब शब्दों और संख्याओं का एक इनपुट दिया जाता है, तो वह प्रत्येक चरण में एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदहारण है: 
इनपुट: above but has worked as Marketing officer.
चरण I : above as but has worked Marketing officer.
चरण II: above as but has Marketing worked officer.
चरण III: above as but has Marketing officer worked.
(और चरण III इस इनपुट के लिए अंतिम चरण है). ऊपर दिए गए चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये.

Q6. इनपुट:  ‘Changed pattern based on the new syllabus.’
निम्नलिखित में से कौन सा चरण अंतिम चरण होगा?
(a) V
(b) III
(c) IV
(d) II
(e) इनमें से कोई नहीं.

Q7.इनपुट: ‘who assembled and saw tiny living things.’
निम्नलिखित में से कौन सा चरण III होगा?
(a) and who assembled saw tiny living things.
(b) and assembled who saw tiny living things
 (c) and assembled living things who saw tiny.
(d) and assembled living who saw tiny things.
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8.इनपुट: ‘ the secret line in the fact that.
निम्नलिखित में से कौन सा चरण अंतिम चरण होगा?
(a) VII
(b) V
(c) IV
(d) VI
(e) इनमें से कोई नहीं.

Q9.इनपुट: ‘the failure is a series setback for.’
निम्नलिखित में से कौन सा चरण अंतिम चरण होगा?
 (a) V
(b) VI
(c) IV
(d) VII
(e) इनमें से कोई नहीं.

Q10.The step II of an इनपुटis as follows: ‘a be the robots would deliver in container.’
निम्नलिखित में से कौन सा निश्चित रूप से इनपुट होगा?
(a) the robots would be delivered in a container.
(b) the container would be delivered in a robots.
(c) the robots container would be delivered in a
(d) a container would be delivered in a container
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
आठ व्यक्ति मोहित, नैना, उस्मान, प्रिया, कुरेशी, ऋषि, संदीप और त्रिशा एक वृताकार मेज के चारो ओर बैठे हैं. वे सभी विभिन्न व्यवसाय में हैं. वे विभिन्न स्थाओं पर जाते हैं अर्थात, लखनऊ, गुड़गांव, दिल्ली, मुंबई, पटना, बैंगलोर, हैदराबाद, पुणे.
मोहित, एक डॉक्टर लखनऊ जा रहा है. कुरेशी न तो एचआर है और न ही एक वकील हैं लेकिन वह एचआर के सामने बैठे हैं. उस्मान संदीप के दायें से दूसरे स्थान पर हैं जो एक इंजीनियर है. ऋषि या तो अभिनेता या एचआर हैं और मुंबई जा रहा है. न तो एचआर और न ही नेता मुंबई में जा रहा है. त्रिशा, एक नेता उस्मान के दायें से तीसरे स्थान पर है. नैना एक कलाकार है और हैदराबाद जा रही है. एचआर और अभिनेता एक-दूसरे के आसन्न बैठे हैं. ऋषि, एक अभिनेता नैना के बाएं से दुसरे और उस्मान के दायें से दूसरे स्थान पर बैठी है. वास्तुकार बैंगलोर जा रहा है. इंजीनियर गुड़गांव जा रहा हैं जबकि नेता दिल्ली जा रहा हैं. प्रिया पटना नहीं जा रही हैं.

Q11. वास्तुकार कौन है?
(a) प्रिया
(b) कुरैशी
(c) मोहित
(d) नैना
(e) आंकड़े अपर्याप्त

Q12. पटना कौन जा रहा है?
(a) उस्मान
(b) प्रिया
(c) कुरैशी
(d) ऋषि
(e) ट्रिशा

Q13. प्रिया का पेशा क्या है?
(a) वकील
(b) वास्तुकार
(c) एचआर
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. इंजिनियर कि ओर से घड़ी की दिशा में गिना जाने पर कितने व्यक्ति वकील और इंजीनियर के बीच बैठे हैं?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q15. अभिनेता के बायीं ओर से तीसरा कौन हैं?
(a) वकील
(b) चिकित्सक
(c) इंजीनियर
(d) डेटा अपर्याप्त
(e) इनमें से कोई नहीं






Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *