Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Questions In Hindi for IBPS...

Reasoning Questions In Hindi for IBPS PO Mains 2017

प्रिय पाठकों,

New-Pattern-Reasoning-Questions-for-RRB-PO-Exam
रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है!  हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. Reasoning Question for IBPS PO and Clerk Exam 2017. के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें.

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
A , B, C, D, E, F, G, और H आठ व्यक्ति है और यह सभी अलग अलग मासिक वेतन प्राप्त करते है अर्थात $198, $225, $329, $127, $506, $279, $729, और $601 परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. यह सभी एक वृताकार मेज के चारो चर्चा करने के लिए बैठे है और इन में से कुछ का मुख या तो केंद्र की ओर है या केंद्र की विपरीत दिशा की ओर है. 

यहाँ दो व्यक्ति A और H के बीच में बैठे है जोकि $601 प्राप्त करता है. G, A के बायें से दुसरे स्थान पर बैठा है. G को $729 प्राप्त होते है और वह H के आसन्न नहीं बैठा है. F को $279 प्राप्त होते है और वह A के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. F का मुख A के मुख की समान दिशा में है.  तीन व्यक्ति F और B के मध्य बैठे है जोकि $127 प्राप्त करता है. D, $506 प्राप्त करता है और वह B के आसन्न नहीं बैठा है. E, $329 प्राप्त करता है और D के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. A को $225 प्राप्त नहीं होता है. A, D के विपरीत बैठा है. A के दोनों निकटतम पड़ोसियों का मुख A की समान दिशा की ओर है( A की सामान दिशा में मुख से तात्पर्य है कि यदि A का मुख केंद्र की ओर है तो दोनों निकटतम पड़ोसियों का मुख केंद्र की ओर है और इसी प्रकार विपरीत). D के निकटतम पडोसी का मुख विपरीत दिशा में है(विपरीत दिशा से तात्पर्य है यदि D  के एक पडोसी का मुख केंद्र की ओर है तो दुसरे पडोसी का मुख केंद्र की विपरीत दिशा की ओर होगा और इसी प्रकार विपरीत). C, B के ठीक दायें बैठा है, और दोनों का मुख विपरीत दिशा में है. E के निकटतम पडोसी का मुख विपरीत दिशा में है (विपरीत दिशा में मुख से तात्पर्य है यदि E के एक पडोसी का मुख केंद्र की ओर है तो दुसरे पडोसी का मुख केंद्र की विपरीत दिशा की ओर है और इसी प्रकार विपरीत).
Q1. C को निम्न में से कितनी राशी प्राप्त होती है?
(a) $198
(b) $127
(c) $225 
(d) $601
(e) इनमे से कोई नहीं
Q2. निम्न में से कौन F के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) D
(b) H
(c) C 
(d) A
(e) इनमे से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से कौन B के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) G
(b) H
(c) A
(d) C
(e) इनमे से कोई नहीं
Q4. दिए गए पांच विकल्पों में से चार एक उनकी बैठे की व्यवस्था के आधार पर निश्चित आधार पर एक समूह का निर्माण करते है. इनमे से कौन उस समूह से सम्बंधित नहीं है?
(a) A
(b) C
(c) F
(d) D
(e) H
Q5. निम्नलिखित में से कौन सा कथन निश्चित रूप असत्य है?
(a) E, A का निकटतम पडोसी है
(b) G, F के ठीक दायें बैठा है.
(c) D, F का निकटतम पडोसी है.
(d) G, E के ठीक दायें बैठा है.
(e) A को $198 प्राप्त होता है. 
Directions (6-10): दिए गए प्रत्येक प्रश्नों में एक प्रश्न है और उसके नीचे दो कथन संख्या I और II दिए गए हैं. आपको यह निर्णय करना है कि कथन में दी जा रही सामग्री उत्तर देने के लिए पर्याप्त है| दोनों कथनों को पढ़िए और उत्तर दीजिये
 (a) यदि कथन I की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन II की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(b) यदि कथन II की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन I की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(c) यदि कथन I की सामग्री या कथन II की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
(d) यदि कथन I और II दोनों की सामग्री एक साथ प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(e) यदि कथन I और II दोनों की सामग्री एक साथ प्रश्नों का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.
Q6. M, J, K, N औरD एक वृताकार मेज के चारो ओर केंद्र की ओर मुख करके बैठे है, निम्नलिखित में से कौन K के ठीक दायें बैठा है?
I. J, M और D के मध्य बैठा है और D, N के ठीक दायें बैठा है.
II. J, K के बायें से दुसरे स्थान पर बैठा है और N के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है
Q7. W के सन्दर्भ में T का स्थान क्या है जब T, W, R, J और M एक वृताकार मेज के चारो ओर केंद्र की ओर मुख करके बैठे है?
I. R, M के बायें से दुसरे स्थान पर बैठा है और  W के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है.
II. J, M का निकटतम पडोसी नहीं है.
Q8. सिद्दांत किस प्रकार रोमिल से सम्बंधित है.
I. रोमिल, रमेश का पुत्र, जिनकी पुत्री सिद्धांत की माता है.
II. रमेश, रोमिल का पिता है और सिद्धांत का दादा है.
Q9. निम्नलिखित P, Q, R, S, T और U में से कौन सबसे लम्बा है?
I. P, R और T से लम्बा है परन्तु U जितना लम्बा नहीं है, जोकि Q और S से लम्बा है.
II. R की लम्बाई आरोही क्रम में तीसरे स्थान पर है और U, P और Q जितना लम्बा नहीं है, Q, P से लम्बा है परन्तु सबसे लम्बा नहीं है.
Q10. एक कूट भाषा में ‘Sx’ का क्या करत है?
I. एक कूट भाषा में ‘Pe Bo Sx’ का अर्थ ‘have that cover’ है,  और ‘Ki Bo Se Pe’ का अर्थ ‘apply that blue cover’ है.
II. एक कूट भाषा में ‘Ne Ka Pa Sx’ का अर्थ ‘have something to eat’ और ‘Si Li Sx Wa’ का अर्थ ‘have they gone wrong’ है.
Directions (11-13): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में पांच कथन दिए गए है जिनका अनुसरण पांच निष्कर्षो द्वारा किया जाता है. ज्ञात तथ्यों से भिन्न  होने पर भी आपको कथन को सत्य मानना है, सभी निष्कर्षो का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और सभी कथनों को साथ में रखते हुए निर्धारित कीजिये कि कौन सा निष्कर्ष तर्कपूर्ण रूप से अनुसरण नहीं करता है.
Q11. कथन: कुछ टेलीफोन नोकिया है. सभी नोकिया सैमसंग है. कुछ सैमसंग मोबाइल है. सभी मोबाइल जिओमी है. कोई जिओमी एप्पल नहीं है.
निष्कर्ष:  (a) सभी टेलीफोन के मोबाइल होने की संभावना है.
                          (b) कोई मोबाइल एप्पल नहीं है.
                          (c) कुछ सैमसंग जिओमी है.
                          (d) कुछ नोकिया मोबाइल है.
                          (e) कुछ टेलीफोन सैमसंग है.
Q12.कथन:  सभी 10, 20 है. कोई 20, 30 नहीं है. सभी 30, 40 है. कुछ 30, 50 है. सभी 50, 60 है.
निष्कर्ष:  (a) कोई 10, 30 नहीं है.
                          (b) कुछ 40, 20 नहीं है.
                          (c) कुछ 30, 60 है.
                          (d) कुछ 50, 40 है.
                          (e) इनमे से कोई नहीं.
Q13. कथन:  कुछ घोस्ट मैन है. सभी मैन लीडर है. कोई लीडर डॉक्टर नहीं है. कुछ डॉक्टर टीचर है. सभी टीचर हीरो है.
निष्कर्ष:  (a) कुछ घोस्ट लीडर है.
                          (b) कुछ घोस्ट डॉक्टर नहीं है.
                          (c) कोई मैन डॉक्टर नहीं है.
                          (d) कुछ हीरो डॉक्टर है.
                          (e) कुछ घोस्ट लीडर नहीं है.
Directions (14-15): नीचे दिए गए प्रश्नों में कुछ निष्कर्ष दिए गए है जिनका अनुसरण पांच कथनों के सेट द्वारा किया जाता है. आपको सही कथनों के सेट का चयन करना है जो दिए गए निष्कर्ष को तर्कपूर्ण रूप से संतुष्ट करता है. ज्ञात तथ्यों से भिन्न होने पर भी आपको कथन को सत्य मानना है.
Q14. निष्कर्ष: कुछ P, A नहीं है. कुछ F, A है.
कथन:
(a) कथन F, P है. सभी P, D है. कोई D, B नहीं है. कुछ B, C है. सभी C, A है.
(b) कुछ F, B है. सभी B, C है. कोई C, D नहीं है. कुछ D, A है. सभी A, P है.
(c) कुछ P, C है. सभी C, F है. कोई F, D है. कुछ D, A है. सभी A, B है.
(d) कुछ P, B है. सभी B, D है. कोई D, A नहीं है. कुछ A, C है. सभी C, F है.
(e) इनमे से कोई नहीं.
Q15. निष्कर्ष: कुछ A, B है. कोई T, S नहीं है.
कथन:
(a) कुछ A, Q है. सभी A, B है. कोई Q, S नहीं है. कुछ S, T है. सभी T, U है.
(b) कुछ Q, B है. कुछ B, T है. सभी T, A है. कोई A, S नहीं है. सभी U, S है.
(c) कुछ Q, U है. सभी U, A है. कोई A, B नहीं है. कुछ B, S है. सभी S, T है.
(d) कुछ S, T है. कुछ T, A है. सभी A, Q है. कोई A, B है. सभी B, U है.
(e) इनमे से कोई नहीं.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *