Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Questions for IBPS PO Mains...

Reasoning Questions for IBPS PO Mains 2017

प्रिय पाठकों,
New-Pattern-Reasoning-Questions-for-RRB-PO-Exam
रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है!  हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. Reasoning Question for IBPS PO and Clerk Exam 2017. के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें.
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
यहाँ आवास सोसाइटी का नेतृत्व करने वाली एक आठ सदस्यीय समिति है. यहाँ चार सेक्टर है – A, B, C और D. दो सदस्य प्रत्येक सेक्टर का प्रतिनिधित्व करते है. सदस्य है – M, N, O, P, R, S, T और U. आवश्यक नहीं सदस्यों के सेक्टर के नाम के अनुसार समान क्रम में हो. सभी सदस्य अलग-अलग व्यवसाय से सम्बंधित है. उनके व्यवसाय है — गायक, दर्जी, कलाकार, दंत चिकित्सक, लेखक, डिजाइनर, व्यवसायी और चिकित्सक. वह सभी डिनर के दौरान एक वृताकार मेज के चारो ओर केंद्र की ओर मुख करके बैठे है.
किसी भी सेक्टर का प्रतिनिधित्व करने वाले दो सदस्य एक-दुसरे के आसन्न नहीं बैठे है केवल सेक्टर B के सदस्यों को छोड़ कर. A सेक्टर का प्रतिनिधित्व करने वाले सदस्य एक-दुसरे के विपरीत बैठे है. दन्त चिकित्सक, चिकित्सक के ठीक बायें बैठा है. R न तो चिकित्सक है और न ही कलाकार है. U, जोकि डिज़ाइनर है, सेक्टर C का प्रतिनिधित्व करता है. U, N के ठीक बायें बैठा है, जोकि सेक्टर B का प्रतिनिधित्व है. N कलाकार नहीं है. S, लेखक है और वह न तो सेक्टर A न ही C न ही D से सम्बंधित है. S, T के विपरीत बैठा है. M दर्जी है और वह, T जोकि दंत-चिकित्सक है और व्यवसायी के मध्य बैठा है. सेक्टर D के दोनों प्रतिनिधि, सेक्टर A के प्रतिनिधि के आसन्न बैठे है.
Q1. गायक कौन है?
(a) N
(b) P
(c) O
(d) डाटा आपर्याप्त 
(e) इनमे से कोई नहीं
Q2. O का व्यवसाय क्या है?
(a) चिकित्सक
(b) कलाकार 
(c) गायक
(d) या तो (a) या (b)
(e) इनमे से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से कौन सेक्टर A का प्रतिनिधित्व करता है?
(a) O और P
(b) R और U
(c) M और S
(d) डाटा आपर्याप्त
(e) इनमे से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से कौन डिज़ाइनर के विपरीत बैठा है?
(a) चिकित्सक 
(b) दंत-चिकित्सक
(c) व्यवसायी
(d) डाटा आपर्याप्त
(e) इनमे से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से कौन सेक्टर D का प्रतिनिधित्व करता है?
(a) O और P
(b) R और U
(c) M और S
(d) T और R
(e) डाटा आपर्याप्त 
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक शब्द और संख्या को व्यवस्थित करने वाली एक मशीन को जब शब्दों और संख्याओं की एक इनपुट पंक्ति दिए जाने पर वह उसे निर्धारित नियमों के अनुसार प्रत्येक चरण में पुनर्व्यवस्थित करती है. निम्नलिखित, इनपुट और पुनर्व्यवस्था चरणों का एक उदाहरण हैं
इनपुट: tree cut 92 51 food 17 garden 32
चरण I: cut tree 92 51 food 17 garden 32
चरण II: cut food tree 92 51 17 garden 32
चरण III: cut food 92 tree 51 17 garden 32
चरण IV: cut food 92 51 tree 17 garden 32
चरण V: cut food 92 51 garden tree 17 32
चरण VI: cut food 92 51 garden tree 32 17
चरण VI उपरोक्त इनपुट के पुन:व्यवस्थापन का अंतिम चरण है.
उपरोक्त चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिये गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये:
Q6. चरण IV का इनपुट है:
earn more 82 63 12 31 quite new
निम्नलिखित में से कौन निश्चित रूप से आउटपुट का चरण II है?
(a) earn more 12 63 82 31 quite new
(b) earn more new 82 63 12 31 quite
(c) earn more quite new 82 12 63 31 
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमे से कोई नहीं
Q7. इनपुट: bring home 42 73 15 goal 32 type
निम्नलिखित में से कौन सा चरण अंतिम होगा?
(a) V
(b) VI
(c) IV
(d) VII
(e) इनमे से कोई नहीं
Q8. इनपुट: bench 47 63 advance 13 29 again between
निम्नलिखित में से कौन आउटपुट का चरण III है?
(a) advance again 63 47 bench 13 29 between
(b) advance again 63 47 bench between 13 29
(c) advance again 63 47 bench between 29 13
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमे से कोई नहीं
Q9. चरण II का आउटपुट है:
desk eagle 12 28 41 69 foreign land
पुन: व्यवस्था को पूर्ण करने के लिए कितने ओर चरणों की आवश्यकता है?
(a) 4
(b) 6
(c) 5
(d) 3
(e) इनमे से कोई नहीं
Q10.चरण III का इनपुट है:
again dark 83 sour 19 21 prey 39
निम्नलिखित में से कौन सा चरण अंतिम से पहला चरण होगा?
(a) V
(b) VI
(c) VIII
(d) VII
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (11-15): दिए गए प्रत्येक प्रश्नों में एक प्रश्न है और उसके नीचे दो कथन संख्या I और II दिए गए हैं. आपको यह निर्णय करना है कि कथन में दी जा रही सामग्री उत्तर देने के लिए पर्याप्त है. दोनों कथनों को पढ़िए और उत्तर दीजिये:
(a) यदि कथन I की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन II की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(b) यदि कथन II की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन I की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(c) यदि कथन I की सामग्री या कथन II की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
(d) यदि कथन I और II दोनों की सामग्री एक साथ प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(e) यदि कथन I और II दोनों की सामग्री एक साथ प्रश्नों का उत्तर देने के लिए आवश्यक है. 
Q11.B, F का भाई है. K, F की माता है. F किस प्रकार B से सम्बंधित है?
I. K का केवल एक पुत्र और एक पुत्री है?
II. B, M का एकलौता पुत्र है, जिसके दो बच्चे है.
Q12.दिव्या का जन्म वर्ष के किस महीने में हुआ?
I. उसकी माता को ठीक से याद है कि उसका जन्म जून के बाद और सितम्बर से पहले हुआ था.
II. उसके पिता को ठीक से याद है कि उसका जन्म मार्च के बाद और अगस्त से पहले हुआ था.
Q13.निम्नलिखित P, Q, R, S, T और V, में से किसका भार सबसे अधिक है?
I. P और S का भार Q, T और V से अधिक है. न ही P न ही S का भर सबसे अधिक है.
II. P का भार S से अधिक परन्तु R से कम है.
Q14. निम्नलिखित A, B, C, D और E में से किसका स्कोर सबसे अधिक है?
         I. B का स्कोर D से अधिक है, परन्तु C जितना नहीं है.
         II. E का स्कोर C से अधिक है परन्तु  A से अधिक नहीं है.
Q15. कक्षा में कितने लड़के है?
         I. नेहा की रैंक लडकियों में शीर्ष से पांचवी है और उसकी रैंक कक्षा में नीचे से नौवीं है.
         II. कक्षा में लडको की संख्या लडकियों की संख्या से दोगुनी है.
Check Detailed Solutions for Reasoning Ability





CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *