Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Questions for RRB PO and...

Reasoning Questions for RRB PO and Clerk Exam 2017

प्रिय पाठकों, 
New-Pattern-Reasoning-Questions-for-NICL-AO-Mains-Exam
रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है!  हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. RRB PO Exam 2017. के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे
दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये
.
आठ मित्र A, B, C, D, E, F, G और H एक वृताकार मेज के चारो ओर बैठे हैं. उनमें से चार कोनो पर बैठे हैं जबकि अन्य चार
मेज के मध्य में बैठे हैं
. वह व्यक्ति जो मेज के कोनो पर बैठे हैं उनका मुख
केंद्र से विपरीत ओर है और वह जो मेज के मध्य में बैठे हैं उनका मुख मेज के केंद्र
की ओर है
. उनमें से प्रत्येक विभिन्न बैंकों में कार्य
करते हैं अर्थात
RRB, BOB,
PNB, RBI, SIDBI, IDBI, UBI और BOM लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों. उनके बारे में निम्नलिखित जानकारी ज्ञात है.
A, D जो BOM में कार्य करता है उसके दायें से तीसरे स्थान
पर बैठा है
. D मेज के किसी एक कोने पर बैठा है. A और E जो UBI में कार्य करता है उनके
मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है
.
E का कोई एक निकटतम पडोसी IDBI में कार्य करता है. IDBI और F जो SIDBI में कार्य करता है उनके मध्य तीन व्यक्ति बैठे
हैं
. F और G जो RBI में कार्य करता है उनके
मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है
.
B, D के आसन्न नहीं बैठा है.
B, PNB में कार्य करने वाले
व्यक्ति के ठीक दायें बैठा है
.
C, F के आसन्न नहीं बैठा है.
A, RRB में कार्य नहीं करता है
.


Q1. निम्नलिखित में से कौन A के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a)  F
(b) H
(c)  D
(d)  C
(e)  उपरोक्त में से कोई नहीं



Q2. निम्नलिखित में से कौन मेज के कोने पर बैठा है?
(a)  B,C
(b) E,G
(c)  A,F
(d)  H,D
(e)  F,B

Q3. निम्नलिखित में से कौन RRB में कार्य करता है?
(a)  A
(b)  F
(c)  D
(d)  H
(e)  C

Q4. निम्नलिखित में से कौन D के विकर्णत: विपरीत बैठा है?
(a)  G
(b) E
(c)  B
(d) C
(e)  उपरोक्त में से कोई नहीं

Q5. निम्नलिखित में से कौन BOB में कार्य करने वाले व्यक्ति के बाएं से चौथे
स्थान पर बैठा है?
(a)  G
(b) E
(c)  B
(d)  C
(e)  उपरोक्त में से कोई नहीं

Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे
दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये
.

बारह व्यक्ति प्रत्येक पंक्ति
में छ: व्यक्तियों के साथ दो समानांतर पंक्तियों
में बैठे हैं. पहली पंक्ति में, P, Q R, S, T और U बैठे हैं और उन सभी का मुख
उत्तर की ओर है
. दूसरी पंक्ति में, A, B, C, D, E और F बैठे हैं और उन सभी का मुख
दक्षिण की ओर है
. दी गई बैठने की व्यवस्था में, प्रत्येक पंक्ति इस प्रकार बैठा है जिससे उसका
मुख दूसरी पंक्ति में बैठे व्यक्ति के सामने
. उनके बारे में निम्नलिखित
जानकारी ज्ञात है
.
A, F के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. F के किसी एक पडोसी का मुख P के सामने है. P और U के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है. न तो A न ही F पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठा है. Q और T के मध्य तीन व्यक्ति बैठे
हैं
. T पंक्ति के किसी अंतिम छोर पर नहीं बैठा है. C, D के दायें से दूसरे स्थान पर है. न तो C न ही D, A का निकटतम पडोसी है. R, S के ठीक बाएं बैठा है. P के निकटम पडोसी का मुख B के सामने है
.

Q6. निम्नलिखित में से कौन पंक्ति के अंतिम छोर पर
बैठा है?
(a) R,C
(b) S,A
(c) Q,B
(d) E,D
(e) B,S

Q7. R और U के मध्य कितने व्यक्ति
बैठे हैं
?
(a) एक
(b) दो
(c) चार
(d) पांच
(e) तीन

Q8.निम्नलिखित में से कौन D के विकर्णत: विपरीत बैठा है?
(a) Q
(b) R
(c) S
(d) P
(e) T

Q9. नीचे दिए गए पांच में से चार एक निश्चित रूप से
एक जैसे हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं
. निम्नलिखित में से कौन सा
उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) F
(b) T
(c) C
(d) E
(e) P

Q10. निम्नलिखित में से किसका मुख A के सामने?
(a) P
(b) Q
(c) R
(d) S
(e) T

Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे
दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूट भाषा में
‘light are gone in’ को ‘sx pt fa ma’ लिखा जाता है,
‘all are light content’ को ‘pq ma vx fa ’ लिखा जाता है,
‘they are writing content’ को ‘vx mn fa ca लिखा जाता हैऔर
‘all they often consume’ को ‘la xa mn pq’ लिखा जाता है.

Q11. दी गई कूट भाषा में ‘gone’ का कूट क्या है?
(a) fa
(b) pq
(c) sx
(d) pt
(e) उपनिर्धारित नहीं किया जा सकता

Q12. दी गई कूट भाषा में ‘all light’ का कूट क्या है?
(a) pq ma
(b) pq ca
(c) sx ca
(d) fa ca
(e) ma vx

Q13. दी गई कूट भाषा में ‘consume’ का कूट क्या है?
(a) la
(b) xa
(c) mn
(d) या तो(a) या (b)
(e) या तो (a) या (c)


Q14.
दी गई कूट भाषा में ‘content’ का कूट क्या है?
(a) fa
(b) sx
(c) pt
(d) या तो(a) या (b)
(e) vx

Q15. दी गई कूट भाषा में ‘writing’ का कूट क्या है?
(a) mn
(b) ca
(c) vx
(d) la
(e) pq
    Reasoning Questions for RRB PO and Clerk Exam 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1Reasoning Questions for RRB PO and Clerk Exam 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

    Leave a comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *