Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Questions for RRB PO and...

Reasoning Questions for RRB PO and Clerk Exam 2017

प्रिय पाठकों, 
Reasoning Questions for RRB PO and Clerk Exam 2017 | Latest Hindi Banking jobs_30.1
रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है!  हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. RRB PO Exam 2017. के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें

Directions (1-5): दी गई जानकारी का अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए। 
आठ मित्र A, B, C, D, E, F, G और H, एक सीधी पंक्ति में बैठे हैं। इनमें से कुछ का मुख उत्तर दिशा की ओर है जबकि कुछ का मुख दक्षिण दिशा की ओर है। ये सभी विभिन्न रंग पसंद करते हैं अर्थात लाल, नीला, पीला, सफेद, गुलाबी, नारंगी, बैंगनी और क्रीम, लेकिन यह आवश्यक नहीं है कि इसी क्रम में हों। 
A को सफ़ेद रंग पसंद है और वह पंक्ति के एक अंतिम छोर से तीसरे स्थान पर बैठा है। A और H जिसे नीला रंग पसंद है इनके बीच तीन व्यक्ति बैठे हैं। H पंक्ति के किसी भी अंतिम छोर पर नहीं बैठा है। G, H के दायीं ओर दूसरे स्थान पर बैठा है। जिस व्यक्ति को गुलाबी रंग पसंद है वह उस व्यक्ति के आसन्न नहीं बैठा है जिसे नीला रंग पसंद है। B को गुलाबी रंग पसंद है और वह F के दायीं ओर तीसरे स्थान पर बैठा है जिसे लाल रंग पसंद है। C को नारंगी रंग पसंद नहीं है। E को बैंगनी रंग पसंद नहीं है। B पंक्ति के किसी भी अंतिम छोर पर नहीं बैठा है। C और जिस व्यक्ति को पीला रंग पसंद है इनके बीच उतने ही व्यक्ति हैं जितने D और पीला रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के बीच में हैं। F का मुख दक्षिण की ओर है। D को न तो बैंगनी न ही नारंगी रंग पसंद है। H के निकटतम पड़ोसियों का मुख, उसी दिशा में है जिस दिशा में H का मुख है(समान दिशा में मुख होने का अर्थ है कि यदि H का मुख उत्तर की ओर है तो H के दोनों पड़ोसियों का मुख उत्तर दिशा की ओर है और इसके विपरीत भी)। C पंक्ति के एक अंतिम छोर पर बैठा है। G, A के दायीं ओर दूसरे स्थान पर बैठा है और दोनों का मुख समान दिशा में है( समान दिशा में मुख होने का अर्थ है कि यदि A का मुख दक्षिण दिशा की ओर है तो G का मुख भी दक्षिण दिशा की ओर है और इसके विपरीत भी)। B, D के दायीं ओर दूसरे स्थान पर बैठा है और दोनों का मुख विपरीत दिशा में है ( विपरीत दिशा में मुख होने का अर्थ है कि यदि D का मुख उत्तर दिशा की ओर है तो B का मुख दक्षिण दिशा की ओर होगा और इसके विपरीत भी)।   

Q1. निम्नलिखित में से पंक्ति के अंतिम छोर पर कौन-कौन बैठे हैं? 
(a) C,F
(b) G,A
(c) F,B
(d) E,D
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q2. निम्नलिखित में से, C के दायीं ओर तीसरे स्थान पर कौन बैठा है 
 (a) D
(b) H
(c) A
(d) F
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. निम्नलिखित में से, D और B के बीच निश्चित रूप से कौन बैठा है? 
 (a) E
(b) A
(c) F
(d) H
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. निम्नलिखित में से क्रीम रंग किसे पसंद है? 
(a) G
(b) B
(c) A
(d) D
(e) F

Q5. निम्नलिखित में से, पीला रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के बायीं ओर तीसरे स्थान पर कौन बैठा है? 
 (a) जिस व्यक्ति को गुलाबी रंग पसंद है
(b) जिस व्यक्ति को सफेद रंग पसंद है
(c) जिस व्यक्ति को क्रीम रंग पसंद है
(d) जिस व्यक्ति को बैंगनी रंग पसंद है
(e) इनमें से कोई नहीं .


Directions (6-8): निम्नलिखित कथनों में से प्रत्येक को ध्यानपूर्वक पढ़िए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए। 


Q6. निम्नलिखित में से कौन सा व्यंजक सत्य होगा यदि दिया गया व्यंजक  ‘A > B ≥ C < D < E’ निश्चित रूप से सत्य है? 
 (a) A ≥ C
(b) E > C
(c) D ≥ B
(d) A > D
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. यदि व्यंजक ‘E < J ≤ H > Z’, ‘H ≤ Y’ और ‘E > F’ सत्य हैं, तो निम्नलिखित में से कौन सा निष्कर्ष निश्चित रूप से असत्य होगा? 
 (a) F < Y
(b) Y > E
(c) F < H
(d) J ≤ Y
(e) सभी सत्य हैं

Q8. निम्नलिखित प्रतीकों में से कौन से प्रतिक क्रमशः खाली स्थान पर रखना चाहिए (बाएं से दाएं के समान क्रम में) ताकि दिया गया व्यंजक पूर्ण हो जाए, जिसमे ‘N < K’ निश्चित रूप से सत्य हो? 
K – L – M – N 
(a) ≥, =, >
(b) ≤, <, =
(c) ≥, =, <
(d) >, ≥, <
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (9-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और उसके बाद दिए प्रश्नों के उत्तर दीजिए। 
A, B, C, D, E और F, समान इमारत के के विभिन्न तलों पर रहते हैं जिसमे 6 तल हैं जिनका क्रमांक 1 से 6 है(भूतल की संख्या 1 है उससे ऊपर के तल की संख्या 2 है और आगे भी इसी प्रकार तथा शीर्ष तल की संख्या 6 है)। 
A एक सम संख्या वाले तल पर रहता है। D और F जिन तलों पर रहते हैं इनके बीच दो तल हैं। F, D के तल से ऊपर रहता है। D तल संख्या 2 पर नही रहता है। B एक विषम संख्या वाले तल पर नहीं रहता है। C, F के तल के नीचे किसी तल पर नहीं रहता है। E, B के तल के ठीक ऊपर या ठीक नीचे नहीं रहता है।   

Q9. निम्नलिखित में से, D और F के बीच निश्चित रूप से कौन-कौन रहता है? 
 (a) E, B
(b) C, B
(c) E, C
(d) A, E
(e) B, A

Q10. निम्नलिखित में से, B किस तल पर रहता है? 
(a) तल संख्या-6
(b) तल संख्या-4
(c) तल संख्या-2
(d) तल संख्या-5
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए प्रश्नों के उत्तर दीजिए। 
एक विद्यालय में सात अध्यापक P, Q, R, S, T, V और W हैं। ये सभी विभिन्न शहरों से संबंधित हैं अर्थात वाराणसी, पुणे, जौनपुर, आगरा, भोपाल, मुंबई और लखनऊ, लेकिन यह आवश्यक नहीं है कि इसी क्रम में हों। इनमें से प्रत्येक अध्यापक अलग-अलग विषय पढ़ाता है अर्थात अंग्रेजी, विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिकी, गणित, हिंदी और संस्कृत, लेकिन यह आवश्यक नहीं है कि इसी क्रम में हों। 
Q आगरा से संबंधित है और वह गणित या भौतिकी नहीं पढ़ाता है। R अंग्रेजी पढ़ाता है और वह जौनपुर या मुंबई से संबंधित नहीं है। T भोपाल से संबंधित है और वह हिंदी पढ़ाता है। जो अध्यापक विज्ञान पढ़ाता है वह लखनऊ से संबंधित है। S वाराणसी से संबंधित है। W संस्कृत पढ़ाता है। P लखनऊ से संबंधित नहीं है। जो व्यक्ति भौतिकी पढ़ाता है वह जौनपुर से संबंधित है।  

Q11. निम्नलिखित शहरों में से, W का संबंध किससे है? 
 (a) आगरा
(b) मुंबई
(c)लखनऊ
(d)पुणे
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. निम्नलिखित विषयों में से, P क्या पढ़ाता है? 
 (a)भौतिकी
(b) गणित
(c) अंग्रेजी
(d) रसायन
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. निम्नलिखित विषयों में से S कौन सा विषय पढ़ाता है? 
 (a) रसायन
(b) भौतिकी
(c) गणित
(d) आँकड़े अपर्याप्त
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. निम्नलिखित शहरों में से, P किस शहर से संबंधित है?  
 (a) वाराणसी
(b) आगरा
(c) मुंबई
(d) लखनऊ
(e) जौनपुर

Q15. निम्नलिखित में से, अध्यापक-शहर-विषय का कौन सा संयोजन सत्य है? 
 (a) T–भोपाल ¬–गणित
(b) W–आगरा –संस्कृत
(c) Q–आगरा –भौतिकी
(d) V–लखनऊ –विज्ञान
(e) V-पुणे – संस्कृत

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *