Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Questions for RRB PO and...

Reasoning Questions for RRB PO and Clerk Exam 2017

प्रिय पाठकों, 
New-Pattern-Reasoning-Questions-for-NICL-AO-Mains-Exam
रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है!  हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. RRB PO Exam 2017. के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
सात व्यक्ति- रिया, रीना, रीटा, दिशा, दीया, जीतेश और रितेश – जो विभिन्न विषय पढ़ाते हैं, अर्थात संस्कृत, भूगोल, इतिहास, नागरिक विज्ञान, अर्थशास्त्र, हिंदी और अंग्रेजी लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों. वे सोमवार से शुरू होने वाले सप्ताह के विभिन्न दिनों पर पढ़ाते हैं. वे अलग-अलग रंग पसंद करते हैं, जैसे सफेद, पीला, लाल, काले, भूरा, हरा और गुलाबी, लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों. 
रीना जिसे हरा रंग पसंद है वह सप्ताह के चौथे दिन पढ़ाती है लेकिन न तो संस्कृत न ही अंग्रेजी पसंद है. जितेश और रीना दोनों ही सप्ताह के पहले दिन नहीं पढ़ाते हैं उनके मध्य दो व्यक्ति पढ़ाते हैं. रिया और रीता के मध्य एक व्यक्ति है. लेकिन रीता पहले और तीसरे दिन नहीं पढ़ाती है. रीता को पीला रंग पसंद है और वह संस्कृत पढ़ाती है. वह व्यक्ति जो इतिहास पढाता है वह सप्ताह के अंतिम दिन पर पढाता है और उसे लाल रंग पसंद है. दिशा, रिया जिसे न तो भूरा, सफ़ेद और न ही काला रंग पसंद है उसके ठीक पहले या ठीक बाद वाले दिन नहीं पढ़ाती. रितेश रीता के ठीक बाद पढ़ता है और उसे सफ़ेद रंग पसंद है. दिया को भूरा रंग पसंद नहीं है और वह हिंदी पढ़ाती है. रिया या तो अर्थशाश्त्र या नागरिक विज्ञान नहीं पढ़ाती है. वह जो भूगोल पढ़ता है वह संस्कृत के ठीक बाद पढाता है. इंग्लिश, हिंदी के ठीक बाद पढ़ाई जाती है. 

Q1. निम्नलिखित में से कौन सा मेल निश्चित रूप से गलत है? 
(a) रीता-पीला-संस्कृत (b) रिया-गुलाबी-अंग्रेजी
(c) दिया-काला-हिंदी (d) रीना-हरा-इतिहास
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. निम्नलिखित में से कौन सप्ताह के पांचवें दिन पढाता है?
(a) रितेश   (b) जितेश
(c) रीता (d) दिया
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. नागरिक विज्ञान कौन पढाता है? 
(a) रीना (b) रिया
(c) दिशा (d) या तो दिशा या रीना
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. यदि रीना, पीले से संबंधित है और रितेश, लाल से संबंधित है, तो रिया निम्नलिखित में से किस से संबंधित है?
(a) भूरे (b) हरा
(c) काले (d) गुलाबी
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. अर्थशाश्त्र कौन पढाता है?
(a) रीना (b) दिशा
(c) रिया (d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रश्नों में पांच कथन दिए गए हैं और उनके नीचे पांच निष्कर्ष दिए गए हैं. आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों. सभी निष्कर्षों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और बताइए की कौन सा निष्कर्ष दिए गए कथनों का अनुसरण नहीं करता है

Q6. कथन: कुछ कैट भालू हैं. सभी भालू बाघ हैं. कोई बाघ हिरण नहीं हैं. सभी हिरण लोमड़ी हैं. कुछ शेर हिरण हैं. 
निष्कर्ष:  (a) कुछ कैट बाघ हैं.
                         (b) कोई भालू हिरण नहीं है.
                         (c) कुछ शेर बाघ नहीं हैं.
                         (d) कुछ शेर लोमड़ी हैं
                         (e) इनमें से कोई नहीं.

Q7. कथन: सभी पतंग धरती हैं. कोई पतंग फ्लाई नहीं है. सभी पक्षी फ्लाई हैं. कुछ पक्षी पेड़ हैं. सभी पेड़ हरे हैं.
निष्कर्ष:  (a) कुछ धरती फ्लाई नहीं हैं.
                         (b) सभी फ्लाई के धरती होने की संभावना है.
                         (c) सभी धरती के फ्लाई होने की संभावना है.
                         (d) कुछ हरे पक्षी हैं.
                         (e) कुछ धरती पक्षी नहीं है.

Q8. कथन: सभी सफ़ेद काले हैं. कुछ सफ़ेद लाल हैं. सभी लाल हरे हैं. कुछ लाल पीले हैं. कुछ पीले नारंगी हैं.
निष्कर्ष:  (a) कुछ काले लाल हैं.
                         (b) कुछ पीले हरे हैं.
                         (c) सभी सफ़ेद के हरे होने की संभावना है.
                         (d) कुछ नारंगी हरे हैं.
                         (e) सभी नारंगी के हरे होने की संभावना है.

Q9. कथन: सभी बैग कैट हैं. कुछ कैट चाक़ू हैं. कोई चाक़ू हाथ नहीं है. कुछ हाथ टॉय हैं. सभी टॉय मंथ हैं.
निष्कर्ष:  (a) कुछ मंथ हाथ हैं.
                         (b) सभी बैग के चाक़ू होने की संभावना है
                         (c) कुछ कैट हाथ नहीं हैं
                         (d) कुछ बैग हाथ नहीं है
                         (e) सभी हाथ के मंथ होने की संभावना है.

Q10. कथन: कुछ फ्लावर हॉट हैं. कोई हॉट वाच नहीं है. सभी वाच लाइम हैं. कुछ लाइम नट हैं. सभी नट पॉइंट हैं.
निष्कर्ष:  (a) सभी हॉट के लाइम होने की संभावना है.
                         (b) सभी फ्लावर के वाच होने की संभावना है.
                         (c) कुछ पॉइंट लाइम हैं
                         (d) सभी वाच के पॉइंट होने की संभावना है.
                         (e) कुछ फ्लावर वाच नहीं है

Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
आठ व्यक्ति, P, Q, R, S, T, V, W और Y एक वर्गाकार मेज के चारो ओर इस प्रकार बैठे हैं जिससे चार व्यक्ति कोनो पर बैठे हैं जबकि चार मेज की भुजाओं के केंद्र में बैठे हैं. वह व्यक्ति जो चार कोनो पर बैठे हैं उनका मुख केंद्र की ओर है जबकि वे जो व्यक्ति भुजा के केंद्र में बैठे हैं उनका मुख बाहर की ओर है.
P, जिसका मुख केंद्र की ओर है वह V के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. T, जिसका मुख केंद्र की ओर है वह V का निकटतम पडोसी नहीं है. V और W के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है. S, Q के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. Q का मुख केंद्र की ओर है. R, P का निकटम पडोसी नहीं है.

Q11. Q के बाएं से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) V
(b) P
(c) T
(d) Y
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q12. V के संदर्भ में T का स्थान क्या है?
(a) बाएं से चौथा
(b) बाएं से दूसरा
(c) बाएं से तीसरा
(d) दायें से तीसरा
(e) दायें से दूसरा

Q13. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से एक जैसे हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं. निम्नलिखित में से कौन सा उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) R
(b) W
(c) V
(d) S
(e) Y

Q14. निम्नलिखित में से कौन P के विकर्णत: विपरीत बैठा है?
(a) T
(b) V
(c) Q
(d) Y
(e) S

Q15. R के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा सत्य है?
(a) R, V का निकटतम पडोसी है.
(b) R का मुख केंद्र की ओर है.
(c) R, T और S के ठीक मध्य बैठा है.
(d) Q, R के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है.
(e) इनमें से कोई नहीं

    Reasoning Questions for RRB PO and Clerk Exam 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1Reasoning Questions for RRB PO and Clerk Exam 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

    Leave a comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *