Latest Hindi Banking jobs   »   Night Class Reasoning Questions for RRB...

Night Class Reasoning Questions for RRB PO and Clerk Exam 2017

प्रिय पाठकों, 
Night Class Reasoning Questions for RRB PO and Clerk Exam 2017 | Latest Hindi Banking jobs_30.1
रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है!  हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. और उसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु हम 47 दिन के स्टडी प्लान के अनुसार आपको Seating Arrangement प्रश्न उपलब्ध करा रहे हैं. RRB PO Exam 2017. के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें

Directions (1-5): नीचे दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये. 
10 मित्र (5 पांच लड़के P, Q, R, S और T और 5 लडकियां A, E, I, O और U) एक खेल, खेल रहे हैं और वे वृत्त में बैठे हैं. प्रत्येक दो मित्रों के मध्य की दूरी समान है. दो लड़के और दो लडकियों का मुख केंद्र से विपरीत दिशा की ओर है और अन्य 6 का मुख वृत्त के केंद्र की ओर है. 
A, O के बाएं से चौथा है, जो P के दायें से तीसरा है. R, T जो की E के निकट नहीं है उसके के दायें से दूसरा है. I और R के मध्य तीन मित्र हैं. S, U के बाएं से दूसरा है और उसका मुख केंद्र की और है. P और E विपरीत बैठे हैं और एकदूसरे की और मुख करके बैठे हैं. I, Q के बायें से दूसरा है. A का मुख केंद्र से विपरीत ओर है. तीन से अधिक लड़के या लडकियां एकसाथ नहीं बैठी हैं. दो से अधिक मित्र जिनका मुख केंद्र से विपरीत ओर है एकसाथ नहीं बैठे हैं. 

Q1. कौन सी दो लडकियों का मुख केंद्र से विपरीत दिशा की ओर है? 
(a) I और U
(b) O और A
(c) E और I
(d) O और E
(e) O और I


Q2. निम्नलिखित में से कौन O के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है? 
(a) S
(b) Q
(c) R
(d) A
(e) P

Q3. A के संदर्भ में I का स्थान क्या है? 
(a) ठीक बाएं
(b) ठीक दायें
(c) विपरीत
(d) (a) और (c)
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q4. कौन से दो लड़कों का मुख केंद्र से विपरीत ओर है? 
(a) R और Q
(b) Q और P
(c) R और T
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) यह सभी

Q5. S के बाएं से गिनने पर S और Q के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं? 
(a) चार
(b) तीन
(c) दो
(d) एक
(e) या तो (a) या (c)

Q6. यदि शब्द PHYSICAL के दूसरे, पांचवें, सातवें और आठवें वर्ण को केवल एक बार प्रयोग करते हुए इनसे एक शब्द बनाना संभव है, तो उस शब्द का दूसरा वर्ण आपका उत्तर है. यदि इन वर्णों से एक से अधिक वर्ण बनाये जा सकते हैं, तो M को अपने उत्तर के रूप में चुनिए और यदि इनसे कोई शब्द नहीं बनाया जा सकता तो आपका उत्तर N है. 
(a) I
(b) A
(c) L
(d) M
(e) N

Q7. शब्द JUSTIFY में में वर्ण के ऐसे कितने युग्म हैं, जिनके मध्य उतने ही वर्ण है जितने उनके मध्य अंग्रेजी वर्णमाला में आते हैं? 
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक

Q8. यदि संख्या 3856490271 में, पहले और दूसरे अंक के स्थान को आपस में बदल दिया जाए, तीसरे और चौथे अंक के स्थान को आपस में बदल दिया जाए और इसी प्रकार नौवें और दसवें अंक तक बदला जाए, तो कौन सा अंक बाएं छोर से पांचवां होगा?
(a) 6
(b) 4
(c) 9
(d) 0
(e) इनमें से कोई नहीं


Q9. एक निश्चित कूट भाषा में MODE को #8%6 और DEAF को %67$ लिखा जाता है. उस कूट भाषा में FOAM को किस प्रकार लिखा जाएगा? 
(a) $87#
(b) $#7%
(c) #87%
(d) $87%
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. यदि संख्या 783219 के अंकों को बढ़ते क्रम में व्यवस्थित किया जाए तो कितने अंकों के स्थान में कोई बदलाव नहीं होगा? 
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक

Directions (11-15): यह प्रश्न निम्नलिखित संख्या सेट पर आधारित हैं.
437   592   472   791   817


Q11. यदि प्रत्येक संख्या के मध्य के अंक से ‘1’ घटा दिया जाए और फिर संख्या बायें से दायें बढ़ते क्रम में व्यवस्थित किया जाए, तो निम्नलिखित में से कौन सी संख्या दायें से दूसरे स्थान पर होगी?
(a) 807
(b) 781
(c) 462
(d) 587
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. यदि प्रत्येक संख्या में, पहले और तीसरे अंक को आपस में बदल दिया जाए तो सबसे बड़ी संख्या क्या होगी?
(a) 437
(b) 592
(c) 472
(d) 791
(e) 817

Q13. यदि प्रत्येक संख्या में पहले और दूसरे अंक को आपस में बदल दिया जाए, तो कौन सी संख्या दूसरी सबसे छोटी संख्या होगी?
(a) 437
(b) 592
(c) 472
(d) 791
(e) 817

Q14. यदि सभी संख्या को बढ़ते क्रम में व्यवस्थित किया जाए बायें से दायें, तो दूसरी सबसे बड़ी संख्या के तीसरे अंक में और तीसरी सबसे बड़ी संख्या के दूसरे अंक के मध्य का अंतर कितना है?
(a) 1
(b) 2
(c) 4
(d) 5
(e) 8

Q15. यदि प्रत्येक संख्या में पहले अंक को तीसरे अंक से, दूसरे अंक को पहले अंक से और तीसरे अंक को दूसरे अंक से बदल दिया जाए, तो सबसे छोटी संख्या कौन सी होगी?
(a) 437
(b) 597
(c) 472
(d) 791
(e) 817

यहाँ भी देखें:

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *