Latest Hindi Banking jobs   »   RRB PO Exam 2017 के लिए...

RRB PO Exam 2017 के लिए नाईट क्लास रीजनिंग प्रश्न

New-Pattern-Reasoning-Questions-for-NICL-AO-Mains-Exam
रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है!  हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. RRB PO Exam 2017. के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें.

Q1. कथन: कुछ अंगूर खजूर हैं. सभी खजूर आडू हैं. कुछ आडू संतरे हैं. सभी संतरे अमरुद हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ अमरुद अंगूर हैं.
II. कुछ अमरुद आडू हैं.
III. कुछ संतरे खजूर हैं.
IV. कुछ आडू अंगूर हैं.
(a) केवल I और II अनुसरण करते हैं
(b) केवल II और IV अनुसरण करते हैं
(c) केवल I और II अनुसरण करते हैं
(d) केवल III और IV अनुसरण करते हैं
(e) इनमें से कोई नहीं


Q2. कथन: सभी डॉग टॉय हैं. कुछ टॉय कैट हैं. सभी कैट लायन हैं. कोई लायन डॉल नहीं है.
निष्कर्ष:
I. कुछ डॉल टॉय है.
II. कुछ लायन टॉय हैं.
III. कोई डॉल टॉय नहीं है.
IV. कुछ कैट डॉग हैं.
(a) कोई अनुसरण नहीं करता है
(b) केवल II अनुसरण करता है
(c) केवल या तो I या II अनुसरण करता है
(d) केवल या तो I या III और II अनुसरण करता है
(e) केवल या तो I या III और II और IV अनुसरण करता है


Q3. कथन: सभी शहर रोड हैं. सभी गुड रोड है. सभी कार शहर हैं. कुछ रोड हट हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ हट कार हैं.
II. कुछ गुड कार हैं.
III. सभी कार रोड हैं.
IV. कुछ शहर हट हैं.
(a) केवल I और III अनुसरण करते हैं
(b) केवल III अनुसरण करता है
(c) केवल II, III और IV अनुसरण करते हैं
(d) केवल I, III और IV अनुसरण करते हैं
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. कथन: कुछ बुक टेम्पल हैं. कुछ टेम्पल होम हैं. कुछ होम मूवी हैं. कुछ मूवी स्ट्रीट हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ स्ट्रीट होम हैं.
II. कुछ मूवी बुक हैं.
III. कुछ स्ट्रीट बुक हैं.
IV. कुछ होम बुक हैं.
(a) कोई अनुसरण नहीं करता है
(b) केवल I और II अनुसरण करते हैं
(c) केवल III और IV अनुसरण करते हैं
(d) केवल I, II और III अनुसरण करते हैं
(e) केवल II अनुसरण करता है

Q5. कथन: कुछ रोज़ लोटस हैं. सभी लोटस लाल हैं. सभी लाल पेड़ हैं. कुछ पेड़ फूल हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ पेड़ रोज़ हैं.
II. कुछ फूल लाल हैं.
III. कुछ लाल लोटस हैं.
IV. सभी लोटस पेड़ हैं.
(a) सभी अनुसरण करते हैं
(b) I और III अनुसरण करते हैं
(c) केवल I और IV अनुसरण करते हैं
(d) II, III और IV अनुसरण करते हैं
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Directions (6-8): निम्नलिखित प्रश्न नीचे दिए गए पांच तीन अंक वाली संख्याओं पर आधारित हैं
716 374 723 875 475


Q6. यदि प्रत्येक संख्या में पहले और दूसरे अंक के स्थान को आपस में बदल दिया जाए तो सबसे बड़ी संख्या का तीसरा अंक क्या होगा?
(a) 7
(b) 4
(c) 3
(d) 6
(e) 5


Q7. उपरोक्त पांच संख्याओं में सबसे बड़ी संख्या और सबसे छोटी संख्या के मध्य अंकों के मध्य का अंतर क्या है?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
(e) 0

Q8. यदि प्रत्येक पांच संख्याओं में पहले और तीसरे अंक के स्थान को आपस में बदल दिया जाए तो दूसरी सबसे छोटी संख्या के मध्य का अंक क्या होगा?
(a) 1
(b) 2
(c) 7
(d) 9
(e) 6


Q9.यदि संख्या 7854392 में से प्रत्येक विषम अंक में से 2 घटा दिया जाए और प्रत्येक सम संख्या में 1 जोड़ा जाए तो निम्नलिखित में से किस अंक की प्राप्त अंकों में पुनरावर्ती होगी?
(a) 3,5
(b)5,6,
(c) 9,3,
(d) 8,7
(e) 5,7


Q10. शब्द SIDDHARTH में वर्णों के ऐसे कितने युग्म है जिनके मध्य उतने ही वर्ण आते है जितने अंग्रेजी वर्णमाला में आते हैं? 
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक


Q11. एक निश्चित कूट भाषा में, MAIN को IMNA और GOAL को AGLO लिखा जाता है. उस कूट भाषा DUSK को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(a) SDKU
(b) SUKD
(c) UKDS
(d) USKD
(e) इनमें से कोई नहीं


Q12. यदि संख्या 89123647 में पहले और पांचवें अंक को आपस में बदल दिया जाए. इसी प्रकार दूसरे और छठे अंक को आपस में बदला जाए और इसी प्रकार आगे. तो निम्नलिखित में से कौन सा अंक व्यवस्थापन के बाद दायें से चौथा अंक कौन सा होगा?
(a) 9
(b) 1
(c) 8
(d) 2
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. एक निश्चित कूट भाषा में ‘pit ka pa’ का अर्थ ‘who are you’; ‘ka na ta da’ का अर्थ ‘you may come here’ और ‘ho ta sa’ का अर्थ ‘come and go’; तो उस कूट भाषा में ‘pit’ का अर्थ क्या होगा?
(a) who
(b) are
(c) who or are
(d) आंकड़े अपर्याप्त
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (14-15): नीचे दिए गए प्रश्न निम्नलिखित जानकारी पर आधरित हैं.
(i) ‘P × Q’ का अर्थ ‘P, Q का भाई है’.
(ii) ‘P ÷ Q’ का अर्थ ‘P, Q की माँ है’.
(iii) ‘P – Q’ का अर्थ ‘P, Q का पिता है’.
(iv) ‘P + Q’ का अर्थ ‘P, Q की बहन है’.

Q14. निम्नलिखित में से किसका अर्थ है कि R, T की पुत्री है?
(a) M + N ÷ J – T
(b) T – J × R + M
(c) M – J × T ÷ K
(d) M + W × R ÷ T
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. दिए गए समीकरण R ÷ T + K में K, R से किस प्रकार संबंधित है?
(a) Daughter
(b) Sister
(c) Niece
(d) Son
(e) इनमें से कोई नहीं

You may also like to Read:
    RRB PO Exam 2017 के लिए नाईट क्लास रीजनिंग प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_4.1RRB PO Exam 2017 के लिए नाईट क्लास रीजनिंग प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_5.1

    Leave a comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *