Latest Hindi Banking jobs   »   NICL AO मैन्स परीक्षा के लिए...

NICL AO मैन्स परीक्षा के लिए रीजनिंग के नए प्रारूप की प्रश्नोतरी

प्रिय पाठकों,

new-pattern-reasoning-questions-for-sbi-po-mains-exam-2017

रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है! हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. NICL AO Mains Exam के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें.

Directions (1-5): निम्नलिखित सूचना का अध्ययन कर प्रश्नों का उत्तर दीजिये.
विभिन्न संगठन PETA, RSP, WWF, WMGTOW, IAR, NAWT, MGTOW और  SAFE से सम्बंधित आठ व्यक्ति E, M, P, T, L, W, A और G एक आयताकार मेज के चारों ओर बैठे हैं परन्तु इसी क्रम में हो यह आवश्यक नहीं. उनमें से तीन प्रत्येक लम्बे पक्ष पर बैठे हैं जबकि एक प्रत्येक छोटे पक्ष पर बैठे हैं. L उस व्यक्ति के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है जो SAFE से सम्बंधित है. T, NAWT से सम्बंधित व्यक्ति के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. WMGTOW से संबंधित व्यक्ति, SAFE से सम्बंधित व्यक्ति के दाईं ओर से तीसरे स्थान पर बैठा है, जो RSP से सम्बंधित व्यक्ति के तिरछे विपरीत नहीं बैठा. WMGTOW से सम्बंधित व्यक्ति P के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा हैं. W, G के बाएं से दूसरे स्थान पर है. RSP से सम्बंधित व्यक्ति IAR से सम्बंधित व्यक्ति के विपरीत बैठा है. W और A एक दूसरे के विपरीत बैठे हैं. P उस व्यक्ति के तिरछे विपरीत बैठा है जो MGTOW से सम्बंधित है. M उस व्यक्ति के विपरीत बैठा है जो PETA से सम्बंधित है. WMGTOW से सम्बंधित व्यक्ति IAR  से सम्बंधित व्यक्ति के दाएं से दूसरे और E के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है, जो MGTOW से सम्बंधित व्यक्ति के पास नहीं बैठा. A छोटे पक्ष पर बैठा है और MGTOW से सम्बंधित व्यक्ति के निकटतम दाएं बैठा है. IAR और WMGTOW से सम्बंधित व्यक्ति मेज के सामान पक्ष पर नहीं बैठे.

Q1. NAWT से सम्बंधित व्यक्ति के दाएं से तीसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) T
(b) IAR से सम्बंधित व्यक्ति
(c) E
(d) MGTOW से सम्बंधित व्यक्ति        
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. L के ठीक तिरछे विपरीत कौन बैठा है?
(a) E
(b) P
(c) RSP से सम्बंधित व्यक्ति        
(d) WWF से सम्बंधित व्यक्ति        
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q3. बैठने की व्यवस्था के अनुसार प्रश्नवाचक चिह्न(?) के स्थान पर क्या प्रयुक्त होगा?
L : WMGTOW :: P : ?
(a) NAWT
(b) IAR
(c) WWF
(d) SAFE
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. E किस शहर से सम्बंधित है?
(a) RSP
(b) PETA
(c) IAR
(d) SAFE
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q5. निम्नलिखित में से कौन-सा संयोजन पूर्णतः सत्य है?
(a) G –SAFE
(b) L – IAR
(c) E– WWF
(d) A – WMGTOW
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-10): निम्नलिखित सूचना पर आधारित प्रश्नों का उत्तर दीजिये.
एक निश्चित कूटभाषा में:
‘Justice Karnan Arrest’ को “ 18Z15  18H38  19X26” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
‘Shocking completely unacceptable” को “15M15 13O40 1O19” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
‘After spending Time’ को “ 5M23  13N14  20V24” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है.


Q6. ‘Mathematics’ का कोड क्या होगा?
(a) 23C19
(b) 20X20
(c) 17T18
(d) 26U21
(e) इनमें से कोई नहीं


Q7. ‘Laptop’ का कोड क्या होगा?
(a) 16L17
(b) 21U20
(c) 14N20
(d) 23L20
(e) इनमें से कोई नहीं


Q8. उपरोक्त सूचना में ‘Shocking’ का कोड क्या है?
(a) 21O15
(b) 13N24
(c) 15M15
(d) 13O40
(e) 1O19


Q9. यदि हम  ‘Computer’ शब्द में से पहला और अंतिम अक्षर हटा दें तो नए शब्द का कोड क्या होगा?
(a) 26L19
(b) 15O19
(c) इनमें से कोई नहीं
(d) 19L21
(e) 16G18


Q10. ‘Monday’ का कोड क्या होगा?
(a) 20T21
(b) 14Z40
(c) 18L23
(d) 16H18
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (11-15): निम्नलिखित सूचना का अध्ययन कर प्रश्नों का उत्तर दीजिये.
जब शब्दों और संख्याओं की व्यवस्था करने वाली मशीन में शब्दों और संख्याओं के वाक्य का इनपुट दिया जाता है, तो वह उनको एक निश्चित नियम से व्यवस्थित करती है. इनपुट और पुनर्व्यवस्था का उदाहरण निम्नलिखित है.
इनपुट: Block 16 alarm 256 bottle 64 tea 121 laptop 4
चरण 1: Laptop 256 Block 16 alarm bottle 64 tea 121 4
चरण 2: Laptop 256 alarm 121 Block 16 bottle 64 tea  4
चरण 3: Laptop 256 alarm 121 Block 64 16 bottle  tea  4
चरण 4: Laptop 256 alarm 121 Block  64 bottle 16 tea  4
और चरण 4 इनपुट की पुनर्व्यवस्था का अंतिम चरण है.
उपरोक्त चरणों में प्रयुक्त नियम के अनुसार, दिए गये इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिए.
इनपुट : Bag 9 mouse 3 ball 225 pray 180 cup 200


Q11. इस इनपुट का अंतिम से पहला चरण कौन-सा है?
(a) चरण 3
(b) चरण 2
(c) चरण 4
(d) चरण 6
(e) इनमें से कोई नहीं


Q12. चरण 2 में बाईं ओर से ‘bag’ का स्थान क्या है?
(a) सातवाँ
(b) तीसरा
(c) दूसरा
(d) पांचवां
(e) आठवां


Q13. “Pray 225 cup 200 ball 180 Bag 9 mouse 3” कौन-सा चरण है?
(a) चरण 4
(b) चरण 3
(c) चरण 2
(d) चरण 6
(e) चरण 1


Q14. चरण 2 में cup और bag के ठीक बीच में क्या है? 
(a) Mouse
(b) 9
(c) 200
(d) 225
(e) इनमें से कोई नहीं


Q15. चरण 3 में दाईं ओर से 180 का क्या स्थान है?
(a)  सातवाँ
(b) पहला
(c) दूसरा
(d) चौथा
(e) पांचवां


CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *