Latest Hindi Banking jobs   »   करंट अफेयर्स : डेली जीके अपडेट...

करंट अफेयर्स : डेली जीके अपडेट 23-24 अप्रैल 2017

प्रिय पाठकों,


बैंकर्सअड्डा और Adda247 एप पर प्रतिदिन डेली जीके अपडेट पढ़ें और बैंक एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्वयं को अपडेट रखते हुए जनरल अवेयरनेस की बेहतरीन तैयारी करें. यह समय SBI PO 2017 के लिए स्वयं को पूरी तरह तैयार करने का है और कर्रेंट अफेयर्स की दैनिक खुराक से आप आसानी से G.A. की तैयारी करके उसमें अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं.


24 अप्रैल : राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस

करंट अफेयर्स : डेली जीके अपडेट 23-24 अप्रैल 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1i. प्रतिवर्ष 24 अप्रैल को पूरे देश में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह दिन संविधान (73वां संशोधन) अधिनियम, 1992 के पारित होने का प्रतीक है, जो 24 अप्रैल 1993 से लागू हुआ था.
ii. अपने सर्वश्रेष्ठ कार्यों के लिए हिमाचल प्रदेश की कुठेर ग्राम पंचायत को भी यह पुरस्कार दिया जायेगा. यह ग्राम पंचायत खुले में शौच मुक्त (ODF) बनने वाली पहली ग्राम पंचायत है.


23 अप्रैल : विश्व पुस्तक और कॉपीराइट दिवस (WBCD)

करंट अफेयर्स : डेली जीके अपडेट 23-24 अप्रैल 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1i. आज 23 अप्रैल 2017 को विश्व पुस्तक और कॉपीराइट दिवस (WBCD) मनाया जा रहा है. यह दिवस दुनिया भर में पढ़ने के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने और प्रकाशन एवं कॉपीराइट के संरक्षण को बढ़ावा देने का प्रयास करता है.
ii. यह दिवस संयुक्त राष्ट्र शिक्षा, विज्ञान एवं संस्कृति संगठन (यूनेस्को) द्वारा वार्षिक रूप से मनाया जाता है. 
iii. 2017 के लिए गिनी की राजधानी कोनेक्री (Conakry) को विश्व पुस्तक राजधानी चुना गया है.





गर्भवती महिलाओं में जागरूकता के लिए हरियाणा ने ‘किलकारी’ मोबाइल एप लांच की

करंट अफेयर्स : डेली जीके अपडेट 23-24 अप्रैल 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1i. हरियाणा में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) ने पूर्व और प्रसवपूर्व देखभाल, संस्थागत वितरण, और प्रतिरक्षण के महत्व पर गर्भवती महिलाओं, माता-पिता और स्वास्थ्य कर्मियों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए मोबाइल पर आधारित एक एप्लिकेशन ‘किलकारी’ लॉन्च की.
ii. गर्भावस्था की दूसरे तिमाही से, जब तक बच्चा एक वर्ष का नहीं हो जाये तब तक यह एप हर सप्ताह गर्भावस्था, बच्चे और प्रसव की देखभाल के लिए 72 बार उपयुक्त ऑडियो संदेश भेजेगी.




हरित क्षेत्र बढ़ाने के लिए महाराष्ट्र ने रेलवे के साथ एमओयू साइन किया

करंट अफेयर्स : डेली जीके अपडेट 23-24 अप्रैल 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1i. हरे कवर को विस्तारित करने के लिए एक बोली में, महाराष्ट्र सरकार ने हाल ही में भारतीय रेलवे के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए, जिसके अंतर्गत राज्य में रेलवे पटरियों के निकट भूमि पर पेड़ लगाए जाएंगे.











चीन और ईरान ने अराक रिएक्टर के पुनर्निर्माण पर पहला समझौता हस्ताक्षरित किया 

करंट अफेयर्स : डेली जीके अपडेट 23-24 अप्रैल 2017 | Latest Hindi Banking jobs_7.1i. चीन और ईरान ने ईरान के अराक रिएक्टर के पुनर्निर्माण पर पहला समझौता किया है.
ii. यह सौदा ईरान के परमाणु ऊर्जा संगठन (एईओआई) और ऑस्ट्रियाई राजधानी विएना में आधिकारिक समारोह में एक चीनी कंपनी के बीच संपन्न हुआ.





मौशमी चटर्जी को BFJA लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड

करंट अफेयर्स : डेली जीके अपडेट 23-24 अप्रैल 2017 | Latest Hindi Banking jobs_8.1i. प्रसिद्ध अभिनेत्री मौशमी चटर्जी को 80वें बंगाल फिल्म पत्रकार संघ (BFJA) पुरस्कारों में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया.
ii. फिल्म लेखकों की देश के सबसे पुरानी एसोसिएशन बीएफजेए की स्थापना 1937 में हुई थी.






“न्यूटन” ने हांगकांग अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में सर्वश्रेष्ठ फिल्म सम्मान जीता

करंट अफेयर्स : डेली जीके अपडेट 23-24 अप्रैल 2017 | Latest Hindi Banking jobs_9.1i. बॉलीवुड फिल्म “न्यूटन” ने हांगकांग अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में सर्वश्रेष्ठ फिल्म सम्मान जीता है. इस फिल्म के मुख्य अभिनेता राज कुमार राव हैं.
ii. एक राजनीतिक व्यंग है. 67वें बर्लिन फिल्म महोत्सव में इसका विश्व प्रीमियर हुआ था, जहां इसने अपने फोरम सेगमेंट में इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ आर्ट सिनेमाज (सीआईसीएई) पुरस्कार जीता था.




एसएसपी चौरसिया और अदिति अशोक ने गोल्फ उद्योग संघ पुरस्कार जीता

करंट अफेयर्स : डेली जीके अपडेट 23-24 अप्रैल 2017 | Latest Hindi Banking jobs_10.1i. एसएसपी चौरसिया और अदिति अशोक दूसरे गोल्फ उद्योग संघ (जीआईए) पुरस्कार 2017 के विजेताओं में शामिल हैं.
ii. दिति, जो दो जीतों की मदद से 2016 में महिला यूरोपीय टूर (एलईटी) मे योग्यता में दूसरे स्थान पर रही थीं, ने उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए प्लेयर अवार्ड हासिल किया.
iii. चौरसिया ने 2017 में अपने इंडियन ओपन खिताब का सफलतापूर्वक बचाव किया, उन्हें वर्ष का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी का पुरस्कार मिला.



2018 एशियाई खेलों की कार्यक्रम सूची से क्रिकेट बाहर 

करंट अफेयर्स : डेली जीके अपडेट 23-24 अप्रैल 2017 | Latest Hindi Banking jobs_11.1i. 2018 में जकार्ता और पालमबांग में खेले जाने वाले एशियाई खेलों की कार्यक्रम सूची से क्रिकेट को बाहर कर दिया गया है.
ii. क्रिकेट के अलावा, स्केटबोर्डिंग, सांबो और सर्फिंग वे अन्य खेल हैं जिन्हें कार्यक्रम से हटा दिया गया है ताकि इंडोनेशियन आयोजकों पर बोझ कम हो सके.
iii.यह उपाय खेलों के कुल इवेंट्स को 493 से कम कर 431 करने के उद्देश्य से परिवर्तनों की श्रृंखला के एक भाग के रूप में अपनाया गया है.


नडाल ने पुरुष एकल और बोपन्ना एवं केवास ने पुरुष युगल मोंटे कार्लो मास्टर्स ख़िताब जीता

करंट अफेयर्स : डेली जीके अपडेट 23-24 अप्रैल 2017 | Latest Hindi Banking jobs_12.1

i. राफेल नडाल ने मोंटे कार्लो मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट 2017 का पुरुष एकल खिताब जीता है. उन्होंने मोनाको में अल्बर्ट विनोलस को हराकर यह ख़िताब अपने नाम किया. इसके साथ ही नडाल ने रिकॉर्ड 10वीं बार मोंटे कार्लो मास्टर्स ख़िताब अपनी झोली में डाला.
ii. इससे पूर्व, भारत के रोहन बोपन्ना और उनके उरुग्वे के साथी पाब्लो केवास ने, मोंटे कार्लो मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट में, तीन सेटों के एक कड़े मुकाबले में स्पेन के फेलिसिअनो लोपेज़ और मार्क लोपेज़ को हराकर पुरुष युगल का ख़िताब जीता.





उपरोक्त जीके अपडेट से परीक्षा उपयोगी तथ्य
  • राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस 24 अप्रैल को राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाता है.
  • हिमाचल प्रदेश की कुठेर ग्राम पंचायत खुले में शौच मुक्त (ODF) बनने वाली पहली ग्राम पंचायत है.
  • यह दिन संविधान (73वां संशोधन) अधिनियम, 1992 के पारित होने का प्रतीक है.
  • 23 अप्रैल विश्व साहित्य के लिए एक प्रतीकात्मक तारीख है.
  • विश्व पुस्तक और कॉपीराइट दिवस (WBCD) प्रतिवर्ष 23 अप्रैल को मनाया जाता है.
  • यह दिवस यूनेस्को द्वारा मनाया जाता है. 
  • यूनेस्को की फुल फॉर्म संयुक्त राष्ट्र शिक्षा, विज्ञान एवं संस्कृति संगठन (United Nations Educational, Scientific and Cultural Organization) है.
  • पेरिस, फ़्रांस में मुख्यालय स्थित यूनेस्को की डायरेक्टर-जनरल इरिना बोकोवा हैं.
  • 2017 के लिए गिनी की राजधानी कोनेक्री (Conakry) को विश्व पुस्तक राजधानी चुना गया है.
  • यूनेस्को का संविधान 16 नवंबर 1945 को हस्ताक्षरित किया गया था जो 4 नवंबर 1946 से प्रभावी हो गया था.
  • हरियाणा में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) ने मोबाइल एप्लिकेशन ‘किलकारी’ लॉन्च की.
  • हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी और मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर हैं.
  • चीन और ईरान ने अराक रिएक्टर के पुनर्निर्माण पर पहला समझौता किया है.
  • यह समझौता अधिकारिक रूप से ऑस्ट्रिया की राजधानी विएना में हस्ताक्षरित किया गया.
  • ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी है और इसकी मुद्रा ईरानी रियाल है.
  • चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग हैं और इसकी मुद्रा रेन्मिन्बी है.
  • मौशमी चटर्जी को BFJA लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2017 दिया गया.
  • प्रसेनजीत चटर्जी को “सांखेचिल” के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया.
  • “राजकहिनी” के लिए रितुपर्णा सेनगुप्ता को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया.
  • “न्यूटन” ने हांगकांग अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में सर्वश्रेष्ठ फिल्म सम्मान जीता है.
  • फिल्म “न्यूटन” के निर्देशक अमित मासुरकर हैं. 
  • इस फिल्म ने 67वें बर्लिन फिल्म महोत्सव में इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ आर्ट सिनेमाज (सीआईसीएई) पुरस्कार भी जीता है.
  • एसएसपी चौरसिया और अदिति अशोक ने गोल्फ उद्योग संघ (जीआईए) पुरस्कार 2017 जीता
  • अली शेर को 1991 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
  • 2018 एशियाई खेलों की कार्यक्रम सूची से क्रिकेट को बाहर कर दिया गया. 
  • ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया (ओसीए) के महानिदेशक हुसैन अल-मुसल्लम हैं.
  • 2018 एशियाई खेलों में खेलों के कुल इवेंट्स को 493 से कम कर 431 कर दिया गया है.
  • 2018 एशियाई खेल जकार्ता और पालमबांग में आयोजित होंगे.
  • यह एशियाई खेलों का 18वां संस्करण है.

Share your IBPS, NIACL AO and RBI Assistant Success story at contact@bankersadda.com


Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *