Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs : Daily GK Update...

Current Affairs : Daily GK Update 06 March 2017

बैंकर्स अड्डा के प्रिय पाठकों,

Current Affairs : Daily GK Update 06 March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_2.1



आज की प्रतियोगी परीक्षाओं में बदलते पैटर्न के अनुसार Current Affairs सबसे महत्वपूर्ण हो गया है. उसे समझते हुए इस पोस्ट में हम आपको Latest Current Affairs से अवगत करा रहे हैं जो परीक्षा की आवश्यकता के अनुसार आपको General Knowledge से Update रखेगी.


पंजाब में अटारी सीमा पर भारत का सबसे ऊंचा तिरंगा फहराया गया

Current Affairs : Daily GK Update 06 March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1i. भारत-पाकिस्तान के अटारी बॉर्डर पर संयुक्त चेकपोस्ट पर 05 फरवरी 2017 को देश का सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. इस झंडे का वज़न 65 किलोग्राम है और इसकी लंबाई 120 फीट व चौड़ाई 80 फीट है. इस झंडे को करीब 350 फीट की ऊंचाई पर फहराया गया है.
ii. इसका कंक्रीट का आधार 30 फुट लंबा और 30 फुट चौड़ा है. इस ध्वज की नींव इस तरह से बनाई गयी है कि यह ध्वज 180 डिग्री प्रति घंटा तक उच्च वेग हवाओं का सामना करने में सक्षम है.



विश्व का सबसे पुराना सक्रिय विमान वाहक आईएनएस विराट सेवानिवृत्त

Current Affairs : Daily GK Update 06 March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1i. दुनिया का सबसे पुराना विमान वाहक आईएनएस विराट जो अभी भी अपनी सेवाएँ दे रहा है, वो 6 मार्च 2017 को मुंबई में औपचारिक प्रेषण के साथ निष्क्रिय/सेवानिवृत्त (decommissioned) कर दिया जाएगा.
ii. शाही ब्रिटिश नौसेना में 27 वर्षों की लंबी सेवा देने के बाद ऐतिहासिक जहाज आईएनएस विराट 1987 में भारतीय नौसेना में शामिल/कमीशन किया गया था. इसका निर्माण द्वितीय विश्व युद्ध के बाद 1943 में हुआ था.

तीन दिवसीय ‘डेस्टिनेशन नार्थ-ईस्ट 2017’ की मेजबानी चंडीगढ़ करेगा

Current Affairs : Daily GK Update 06 March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1i. निवेश के लिए एक संभावित गंतव्य के रूप में उत्तर पूर्व के प्रदर्शन के लिए, एक तीन दिवसीय ‘डेस्टिनेशन नार्थ-ईस्ट 2017’ की मेजबानी चंडीगढ़ करेगा.
ii. केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री, जितेंद्र सिंह इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय और एक उद्योग निकाय पीएचडी चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं.





गूगल इंडिया और तेलंगाना सरकार ने एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए
Current Affairs : Daily GK Update 06 March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1i. राज्य के डिजिटलीकरण प्रयासों का समर्थन करने के उद्देश्य से गूगल इंडिया और तेलंगाना सरकार ने एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं.

ii. गूगल इंडिया, तेलंगाना सरकार के टी-हब पहल के साथ के स्टार्टअप्स को सक्षम बनाने के लिए उन्हें गूगल क्लाउड क्रेडिट्स उपलब्ध कराएगा और सभी क्लाउड प्लेटफार्म के उत्पादों तक पहुँच देगा और अपनी डेवलपर रिलेशंस टीम द्वारा विभिन्न स्टार्टअप के लिए तकनीकी सलाहकार एवं सलाहकार समर्थन प्रदान करेगा.

30% से अधिक भारतीय युवा शिक्षा, रोज़गार, प्रशिक्षण से दूर: रिपोर्ट

Current Affairs : Daily GK Update 06 March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_7.1

i. आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन (ओईसीडी) की रिपोर्ट के अनुसार, 15-29 आयु वर्ग के 30% से अधिक भारतीय युवा रोज़गार, शिक्षा या प्रशिक्षण से नहीं जुड़े हैं.
ii. यह आंकड़ा चीन से लगभग तीन गुना और 35 देशों के ओईसीडी औसत के दोगुने से अधिक है. बतौर रिपोर्ट, भारतीय श्रम कानून अन्य उभरती अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में जटिल और सख्त हैं.


जलीय जीवन के निर्धारण हेतु केंद्र ने गंगा में पहली बार सर्वेक्षण शुरू किया
Current Affairs : Daily GK Update 06 March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_8.1i. केंद्र ने लुप्तप्राय गंगा के डॉल्फिन सहित जलीय जीवन की जनसंख्या निर्धारित करने के लिए गंगा में पहली बार पूरे नदी सर्वेक्षण का शुभारंभ किया है.
ii. जनगणना का पहला चरण 01 मार्च 2017 को उत्तर प्रदेश में नरोरा से बिजनौर के लिए शुरू किया गया. 2525 किमी लंबी नदी में मछली प्रजातियों की रचना का पता लगाने के लिए उत्तराखंड में हर्षिल से एक अध्ययन भी शुरू किया गया है. 





महाराष्ट्र में ऐप आधारित टैक्सियों को केसरिया रंग से रंगा जाएगा
Current Affairs : Daily GK Update 06 March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_9.1i. महाराष्ट्र सरकार के ‘महाराष्ट्र स्मार्ट टैक्सी रूल्स 2017’ के तहत ऐप के ज़रिए टैक्सी सेवा देने वाली कंपनियों को अपनी टैक्सियों को केसरिया रंग से रंगना होगा.
ii. राज्य के परिवहन मंत्री दिवाकर राउते ने टैक्सियों द्वारा न्यूनतम और अधिकतम किराया तय करने के लिए रिटायर्ड आई.ए.एस. बीसी खतुआ के नेतृत्व में 4 सदस्यों की एक समिति भी बनाई है.

हैदराबाद विश्वविद्यालय की शोध परियोजना को 113 करोड़ का वित्त पोषण
Current Affairs : Daily GK Update 06 March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_10.1i. हैदराबाद विश्वविद्यालय (UoH) में रक्षा मंत्रालय द्वारा प्रायोजित सामरिक अनुसंधान परियोजनाएं Centre-ARCHEM को अगले पांच वर्षों के लिए 113 करोड़ रु का कोष मिला है.
ii. देश की शीर्ष पांच विश्वविद्यालयों में से एक UoH जल्द ही, 500 मेगाहट्र्ज के एनएमआर (Nuclear Magnetic Resonance – परमाणु चुंबकीय अनुनाद) की स्थापना के साथ पहली सार्वजनिक-वित्त पोषित विश्वविद्यालय बन जायेगा.




पश्चिम बंगाल आदिवासी भाषा ‘कुरुख’ को एक अधिकारिक दर्जा दिया
Current Affairs : Daily GK Update 06 March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_11.1i. अंतर्राष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस के अवसर पर 21 फरवरी 2017 को पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में ‘कुरुख’ भाषा को एक अधिकारिक दर्जा दिया है जो यूनेस्को द्वारा लुप्तप्राय भाषा के रूप में सूचीबद्ध किया गया है.
ii. कुरुख एक आदिवासी भाषा है जो द्रविड़ परिवार से संबंधित है. यह बीरभूम-बंकुरा बेल्ट और उत्तर बंगाल के चाय बागान क्षेत्रों में रहने वाले ओआरन (Oraon) आदिवासी समुदाय द्वारा बोली जाती है.




कॉग्निजेंट ने जापानी डिजिटल फर्म ब्रिलियंट सर्विस कंपनी को ख़रीदा

Current Affairs : Daily GK Update 06 March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_12.1i. अमेरिकन बहुराष्ट्रीय निगम कॉग्निजेंट ने जापानी डिजिटल फर्म ब्रिलियंट सर्विस कंपनी को एक अज्ञात राशि में अधिग्रहण के लिए एक समझौता किया है.

ii. यह अधिग्रहण कॉग्निजेंट को अपने डिजिटल रूपांतरण पोर्टफोलियो को बढ़ावा देने में मदद करेगा और से ग्राहकों को जुड़ा हुआ और ग्राहकों को कनेक्ट एवं सहयोगी व्यवसाय निर्मित करने के लिए सक्षम करने की क्षमता बढ़ाएगा.





ईरान ने रूस निर्मित S-300 मिसाइल रक्षा प्रणाली का किया सफल परीक्षण
Current Affairs : Daily GK Update 06 March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_13.1i. ईरान ने रूस निर्मित ‘S-300’ मिसाइल रक्षा प्रणाली का सफल परीक्षण किया है. 200 किमी की मारक क्षमता वाली यह मिसाइल कई लक्ष्यों पर निशाना साधने में सक्षम है.
ii. यह प्रणाली ईरान को कुछ वर्षों की देरी के बाद फरवरी में मिली थी. गौरतलब है, ‘ईरान परमाणु संधि’ लागू होने के बाद ईरान ने कई मिसाइलों का परीक्षण किया है.




दक्षिण कोरिया और अमेरिका की वार्षिक सैन्य ड्रिल फोअल ईगल शुरू

Current Affairs : Daily GK Update 06 March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_14.1i. संयुक्त राज्य अमेरिका और दक्षिण कोरिया के सैनिकों ने बड़े पैमाने पर ‘फोअल ईगल (Foal Eagle)’ नामक वार्षिक सैन्य ड्रिल शुरू कीइस सैन्य अभ्यास का उद्देश्य उत्तर कोरिया से खतरे के खिलाफ अपनी सुरक्षा की तैयारी का परीक्षण करना है.
ii. महीने भर लंबा अभ्यास अप्रैल 2017 में जाकर समाप्त होगा और 13 मार्च 2017 को शुरू होने वाले Key Resolve अभ्यास के साथ आगे बढ़ेगा.

श्रीलंका ने ‘सर्वाधिक लोकप्रिय पर्यटन गंतव्य पुरस्कार’ जीता
Current Affairs : Daily GK Update 06 March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_15.1i. चीन में गुआंगझाओ इंटरनेशनल ट्रेवल फेयर (GITF) में श्रीलंका ने ‘सर्वाधिक लोकप्रिय पर्यटन गंतव्य पुरस्कार’ जीता है. इस द्वीपीय राष्ट्र ने लगातार दूसरे वर्ष के लिए प्रतिष्ठित पुरस्कार जीता जो उत्साही चीनी यात्रियों के बीच इसकी बढ़ती लोकप्रियता के लिए एक वसीयतनामा है.
ii. चीन 2014 के बाद से श्रीलंका का पर्यटन के लिए दूसरा सबसे बड़ा स्रोत बाजार रहा है. इस इवेंट के लिए आगंतुकों की मात्रा सालाना बढ़ रही है और इसने श्रीलंका को अपने अद्वितीय गंतव्य ब्रांड के लिए अधिक पहचान हासिल करने में सक्षम बना दिया है.

भारत ने बेलारूस को तीसरे हॉकी मैच में हराकर सीरीज़ अपने नाम की

Current Affairs : Daily GK Update 06 March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_16.1i. भारतीय महिला हॉकी टीम ने रविवार को बेलारूस को तीसरे मैच में 3-1 से हराकर पांच मैचों की सीरीज़ में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली.
ii. बेलारुस ने मैच के 24वें मिनट में गोल करके भारत पर बढ़त बनाई थी. इसके बाद भारत ने कप्तान रानी रामपाल के दो और दीपिका के एक गोल की बदौलत मैच जीत लिया.

सैम क्वेरी ने जीता एटीपी मैक्सिको ओपन

Current Affairs : Daily GK Update 06 March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_17.1

i. अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी सैम क्वेरी ने एटीपी मैक्सिको ओपन हार्ड कोर्ट टेनिस टूर्नामेंट जीत लिया है. मेक्सिको में आकापल्को में हुए फाइनल में, क्वेरी ने दूसरे सेट में राफेल नडाल को सीधे सेट में 6-3, 7-6 से हराया.
ii. विश्व में क्वेरी की रैंक 40वीं है और अब तक नडाल के साथ हुए 5 मैचों में उन्होंने करियर में पहली बार नडाल को हराया. ये क्वेरी का नौंवां एटीपी ख़िताब है.

Current Affairs : Daily GK Update 06 March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_18.1