Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Questions for IBPS Clerk Mains...

Reasoning Questions for IBPS Clerk Mains Exam In Hindi

प्रिय पाठको,

 Reasoning Questions for IBPS Clerk Prelims 2017
Reasoning Questions for IBPS Clerk Prelims 
रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है!  हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है.  Reasoning question for bank exams के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें. 
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
सात मित्र A, B, C, D, E, F और G एक रेखा में उत्तर की ओर मुख करके बैठे है. इन सभी का जन्मदिन जनवरी के महीने में अलग-अलग दिन आता है.
A, उस व्यक्ति के बायें से चौथे स्थान पर बैठा है जिसका जन्मदिन 17 जनवरी को है और इनमे से कोई एक रेखा के अंत में बैठा है. वह व्यक्ति जिसका जन्मदिन 15 जनवरी को है, 12 जनवरी को जन्मदिन वाले व्यक्ति के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. F का जन्मदिन 3 जनवरी को है.  वह व्यक्ति जिसका जन्मदिन 9 जनवरी को है, 12 जनवरी को जन्मदिन वाले व्यक्ति के बायें से दुसरे स्थान पर है. A का जन्मदिन 12 जनवरी को है. E और B निकटतम पडोसी है. F, B के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है, जिसका जन्मदिन 17 जनवरी को नहीं है. C, उस व्यक्ति के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है जिसका जन्मदिन 19 जनवरी को है. G, 27 जनवरी को जन्मदिन वाले व्यक्ति के ठीक दायें बैठा है. 

Q1. निम्नलिखित में से कौन G के ठीक दायें बैठा है?
(a) A
(b) C
(c) B
(d) E
(e) F
Q2. D का जन्मदिन किस दिन है?
(a) 3 जनवरी 
(b) 19 जनवरी
(c) 27 जनवरी
(d) 9 जनवरी
(e) इनमे से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से कौन रेखा के दायें अंत पर बैठा है?
(a) D
(b) B
(c) A
(d) F
(e) C
Q4. A के सन्दर्भ में G का स्थान कौन सा है?
(a) दायें से दूसरा  
(b) बायें से दूसरा
(c)दायें से तीसरा 
(d) बायें से तीसरा
(e) इनमे से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से कौन F के ठीक बायें बैठा है?
(a) D
(b) F
(c) A
(d) B
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (6-8): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
A का विवाह D से हुआ है, जोकि F की पुत्री है. E, G का पुत्र है जोकि A की माता है. H, C के नाना है, जोकि D का पुत्र है. 
Q6. G किस प्रकार C से सम्बंधित है?
(a) माता 
(b) दादा
(c) पिता
(d) दादी
(e) इनमे से कोई नहीं
Q7. A किस प्रकार H से सम्बंधित है?
(a) पुत्र 
(b) पुत्री
(c) सन-इन-लॉ
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमे से कोई नहीं
Q8. यदि B का विवाह G से हुआ है तो B किस प्रकार D से सम्बंधित है?
(a) पिता
(b) ब्रदर-इन-लॉ
(c) ससुर
(d) इनमे से कोई नहीं
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q9. एक 50 छात्रों की कक्षा में राहुल, सुमित जिसकी रैंक दायें से 10वीं है और सुमन जिसकी रैंक दायें से 40वीं है, के ठीक मध्य बैठा है तो राहुल की रैंक क्या है? 
(a) बायें से 26वीं
(b) दायें से 26वीं
(c) दायें से 24वीं
(d) बायें से 24वीं
(e) इनमे से कोई नहीं
Q10.  एक व्यक्ति बिंदु P  से पूर्व दिशा की ओर चलाना शुरू करता है और 20 किमी चलने के बाद बिंदु N पर पहुँचता है यहाँ से वह दायें मुड़ता है और 6 किमी बिंदु S पर पहुँचता है और यहाँ से वह दायें मुड़ने के बाद 12 किमी चल कर बिंदु R पर पहुँचता है, तो P और R के मध्य सबसे कम दूरी कितनी है?
(a) 11 किमी 
(b) 12 किमी
(c) 14 किमी
(d) 9 किमी
(e) 10 किमी
Directions (11-15): यह प्रश्न निम्नलिखित जानकारी पर आधारित है.
एक निश्चित कूट भाषा में:
‘countries this defied America’ को ‘E16  D14  H14  T18’ लिखा गया है. 
‘puppets forced too dance’ को  ‘Q16   N6   O14   M10’ लिखा गया है.
‘recently asserted its intention’ को ‘S18   R6   B18  R18’ लिखा गया है. 
Q11. ‘bankers’ के लिए क्या कोड प्रयुक्त है?
(a) S14
(b) S16
(c) S10
(d) M14
(e) इनमे से कोई नहीं
Q12. ‘career power’ के लिए क्या कोड प्रयुक्त है?
(a) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(b) या तो (c)  या (e)
(c) Q16  R12
(d) Q16  V10
(e) Q16   R8
Q13. ‘institution’ के लिए क्या कोड हो सकता है?
(a) R22
(b) M12
(c) S12
(d) N12
(e)  T12
Q14. निम्नलिखित में से किसे ‘P12” के रूप में कोडित किया गया है 
(a) fees
(b) shoes
(c) school
(d) equal
(e) इनमे से कोई नहीं
Q15. ‘reboot’ को किस प्रकार कोडित किया गया है?
(a) V6
(b) A16
(c) S6
(d) X12
(e) इनमे से कोई नहीं


Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *