Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Questions for IBPS clerk mains...

Reasoning Questions for IBPS clerk mains 2016


Reasoning Questions for IBPS clerk mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Directions
(1-5):
निम्नलिखित प्रश्नों का उत्तर देने के लिए दिए
गए वर्णों, अंको और प्रतिको की व्यवस्था का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये
.
M 7 Ʃ 8 L P @ ? 6 N B T Y 3 2 = E $ 4 9
© G H 5

Q1. दी गयी व्यवस्था में कितने वर्ण ऐसे है जिनके प्रत्येक के
ठीक बाद एक संख्या आती है
?
(a) तीन
(b) चार
(c) एक
(d) दो
(e) इनमे से कोई नहीं
Q2. दी गयी व्यवस्था में कितने प्रतिक ऐसे है जिनके ठीक पहले एक
संख्या आती है
?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) शून्य
(e) इनमे से कोई नहीं
Q3. यदि दी गयी व्यवस्था में से सभी प्रतिक डिलीट कर दिये जाये, तो बायें छोर के
अंत से
17वें तत्व के बायें से चौथे स्थान पर कौन सा तत्व स्थित होगा?
(a) 9
(b) E
(c) 2
(d) Y
(e) इनमे से कोई नहीं


Q4.
दी गयी व्यवस्था में  ‘78’ का संबंध ‘P?6’ से है और ‘?N’ का संबंध ‘T32’ से है, तो इसी आधार पर ‘2E’
 का
संबंध किस से होगा
.
(a) 4©H
(b) 49G
(c) 4©G
(d) 9GH
(e) इनमे से कोई नहीं
Q5. यदि दी गयी व्यवस्था में सभी संख्या डिलीट कर दिए जाये, तो निम्न
में से कौन दायें छोर के अंत से
13 वें स्थान के तत्व के दायें
से पांचवे स्थान पर स्थित है
?
(a) B
(b) N
(c) Y
(d) T
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions
(6-10):
निम्नलिखित प्रश्नों में, विभिन्न तत्वों के
बीच संबंध दर्शाया गया है
. कथन का अनुसरण दो कथनों द्वारा किया जाता है. उत्तर दीजिये-
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है.
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है.
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है.
(d) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है.
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों ही अनुसरण करता है.
Q6. कथन: A > B C < D, C
= E > G
निष्कर्ष:                I.
D > E                 II. B >
E
Q7. कथन: P Q > M N, Q = S
निष्कर्ष:                I.
S > P                  II. N
< S
Q8. कथन: S > M = Z > T < Q > V
निष्कर्ष:                I.
V = S                  II. Q > M
Q9. कथन: T < U = V S > P
Q
निष्कर्ष:                I.
S > T                  II. V
> Q
Q10. कथन: M N > R > W, E = J > L
W
निष्कर्ष:                I.
E > W                II. M >
L
Directions
(11-15):
निम्नलिखित प्रश्न तीन अंको की पांच संख्याओं पर
आधारित है
:
684        512        437        385        296
Q11. यदि 2 प्रत्येक संख्या के पहले अंक में जोड़ा जाये तो कितनी संख्या
ऐसी होगी जोकि तीन से विभाजित होगी
?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) इनमे से कोई नहीं
Q12. यदि संख्या में प्रत्येक अंक को घटते क्रम में(अवरोही क्रम) में व्यवस्थित किया जाये, तो इस
व्यवस्था में कौन सी सबसे बड़ी संख्या होगी
?
(a) 684
(b) 385
(c) 296
(d) 437
(e) इनमे से कोई नहीं
Q13. यदि दूसरी सबसे छोटी
संख्या के दूसरे से अंक से, सबसे बड़ी संख्या के तीसरे अंक को विभक्त किया जायें तो
परिणामी संख्या क्या होगी?
(a) 2
(b) 3
(c) 0
(d) 1
(e) 4
Q14. यदि 1 पहले अंक में जोड़ी जाये और 2
आखिरी अंक, सभी संख्याओ में जोड़ा जाये तो,
निम्नलिखित में से कौन सी संख्या दूसरी सबसे बड़ी संख्या होगी
?
(a) 385
(b) 684
(c) 437
(d) 296
(e) 512
Q15. यदि प्रत्येक संख्या
में पहला अंक और दूसरे अंक के स्थान में परिवर्तन कर दिया जायें तो सबसे बड़ी
संख्या कौन सी होगी
?
(a) 296
(b) 512
(c) 437
(d) 684

(e) 385

Reasoning Questions for IBPS clerk mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Reasoning Questions for IBPS clerk mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Reasoning Questions for IBPS clerk mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_6.1
Reasoning Questions for IBPS clerk mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Reasoning Questions for IBPS clerk mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_8.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *